
Xiaomi ने कल ही अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए बताया था कि कंपनी जल्द ही भारत में अपनी ‘मी सीरीज़’ का विस्तार करते हुए नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कल शाओमी ने यह खुलासा तो कर दिया था कि मी सीरीज़ का यह आगामी स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल रियर कैमरे से लैस होगा, लेकिन कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया था। परंतु आज अपने इंडियन फैन्स को खुशखबरी देते हुए शाओमी ने Mi 10 सीरीज़ के इस नए फोन की लॉन्च डेट की घोषणा भी कर दी है।
शाओमी ने ट्वीट करते हुए खुलासा किया है कि आने वाली 31 मार्च को कंपनी भारत में अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10 लॉन्च कर देगी। कंपनी कोरोना के प्रकोप के चलते किसी ईवेंट का आयोजन नहीं करेगी बल्कि ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये इस डिवाईस को भारतीय बाजार में उतारेगी। Xiaomi ने अपने ट्वीट में इस आगामी फोन का नाम Mi 10 5G बताया है, जिससे साफ हो गया कि यह इंडिया आने वाला शाओमी का नेक्स्ट 5जी फोन होगा।
Xiaomi Mi 10 5G का लॉन्च ईवेंट 31 मार्च की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जिसे शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही फेसबुक, ट्वीटर व यूट्यूब जैसे ब्रांड के सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर लाईव देखा जा सकेगा। गौरतलब है कि शाओमी मी 10 फोन के लॉन्च को लेकर ई-कॉमर्स साईट अमेज़न इंडिया ने भी ट्वीट किया था। अमेज़न के ट्वीट के बाद यह भी साफ हो गया है कि Xiaomi Mi 10 भारत में इसी शॉपिंग साइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। बहरहाल सीरीज़ के तहत एक ही फोन लॉन्च होगा या दो यह अभी पुख्ता नहीं हो पाया है।
Xiaomi Mi 10 Pro
शाओमी मी10 प्रो सीरीज़ का बड़ा मॉडल है। इस फोन में भी 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। मी 10 प्रो को भी कंपनी ने कर्व्ड डिजाईन पर बनाया है और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। Xiaomi Mi 10 Pro भी एक 5G फोन है जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस डिवाईस को एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 11 पर लॉन्च किया गया है।
Dropping the big news.#Mi10 ?? ????????? ?? ????? ???? ?? ??:?? ??.
Watch the Livestream across our social media handles.
Pre-order starts on March 31st at 3PM.Do RT with #Mi10IsHere & #108MP if you have been waiting for this. pic.twitter.com/ECo8qr6Ibv
— Mi India #108MPIsHere (@XiaomiIndia) March 19, 2020
Xiaomi Mi 10 Pro के कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का ISOCELL Bright HMX सेंसर दिया गया है जिसके साथ 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का शार्ट टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का बड़ा टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद पंच होल में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट है। यह डिवाईस पावर बैकअप के लिए 50वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
Xiaomi Mi 10
शाओमी मी 10 की बात पहले करें तो यह स्मार्टफोन 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल कर्व्ड एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा शाओमी ने फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 11 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Xiaomi Mi 10 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि यह चिपसेट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Xiaomi Mi 10 के बैक पैनल पर चार रियर कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं जिनमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी ISOCELL Bright HMX सेंसर शामिल है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और दो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। शाओमी मी10 को 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,780एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।