27 मार्च को लॉन्च होंगे Xiaomi के पावरफुल फोन Mi 10 और Mi 10 Pro

Join Us icon

पिछले दिनों ही खबर आई थी कि Xiaomi जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी ‘मी सीरीज़’ को बढ़ाने वाली है और इस सीरीज़ के नेक्स्ट फ्लैगशिप फोन मार्च महीने में ही इंडियन मार्केट में दस्तक देंगे। वहीं अब इस खबर को मजबूत करती एक नई जानकारी भी सामने आ गई है। Xiaomi ने ग्लोबली अनाउंस कर दिया है कि कंपनी आने वाली 27 मार्च को अंर्तराष्ट्रीय टेक मंच पर मी 10 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन लॉन्च कर देगी। गौरतलब है कि इसी सीरीज़ के तहत दो पावरफुल डिवाईस Mi 10 और Mi 10 Pro नाम के साथ एंट्री लेंगे।

Xiaomi ने घोषणा की है कि कंपनी आने वाली 27 मार्च को Mi 10 और Mi 10 Pro स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन पहले 11 फरवरी को लॉन्च किए जाने थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते शाओमी को अपना ईवेंट रद्द करना पड़ा था। इसी कारण के चलते 27 मार्च को Xiaomi किसी लॉन्च ईवेंट का आयोजन नहीं कर रही है बल्कि आनलाईन स्ट्रीमिंग के जरिये मी 10 सीरीज़ के नए स्मार्टफोंस को ग्लोबली लॉन्च करेगी। यह लाईव ईवेंट 27 मार्च की शाम 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। उम्मीद है कि इसी दिन ये फोन इंडियन मार्केट के लिए भी अनाउंस किए जा सकते हैं।

Xiaomi Mi 10 Pro to launch on 27 march globally

Xiaomi Mi 10

शाओमी मी 10 की बात पहले करें तो यह स्मार्टफोन 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल कर्व्ड एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की ​स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा शाओमी ने फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 11 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Xiaomi Mi 10 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि यह चिपसेट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

Xiaomi Mi 10 Pro to launch on 27 march globally

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Xiaomi Mi 10 के बैक पैनल पर चार रियर कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं जिनमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी ISOCELL Bright HMX सेंसर शामिल है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और दो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। शाओमी मी10 को 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,780एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।

Xiaomi Mi 10 Pro

शाओमी मी10 प्रो सीरीज़ का बड़ा मॉडल है। इस फोन में भी 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। मी 10 प्रो को भी कंपनी ने कर्व्ड ​डिजाईन पर बनाया है और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। Xiaomi Mi 10 Pro भी एक 5G फोन है जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस डिवाईस को एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 11 पर लॉन्च किया गया है।

Xiaomi Mi 10 Pro to launch on 27 march globally

Xiaomi Mi 10 Pro के कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का ISOCELL Bright HMX सेंसर दिया गया है जिसके साथ 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का शार्ट टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का बड़ा टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद पंच होल में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट है। यह डिवाईस पावर बैकअप के लिए 50वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here