Xiaomi का बड़ा प्लान तैयार, सबसे स्लिम 5G फोन Mi 11 Lite जल्द इंडिया में होगा लॉन्च!

Join Us icon

Xiaomi को लेकर काफी समय से खबर सामने आ रही है कि कंपनी जल्द ही इंडियन मार्केट में अपने बजट और सबसे स्लिम फ्लैगशिप मोबाइल Mi 11 Lite से पर्दा उठाने वाली है। चीन में Mi 11 लाइट को लॉन्च करने के बाद इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग भी हो गई, लेकिन भारत में अब तक इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि मी 11 लाइट के 5G के साथ ही 4जी वेरिएंट को इंडियन मार्केट में लाया जाएगा। अब शाओमी इंडिया मार्केटिंग लीड Sumit Sonal’s ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में शाओमी मी 11 लाइट के लॉन्चिंग को लेकर हिंट दिया है। आइए जानते हैं कि क्या कुछ छिपा है इस हिंट में।

Mi 11 Lite का इंडिया लॉन्च

Sumit Sonal के ट्वीट में कुछ मिसिंग कैप्शन के साथ एक तस्वीर को शेयर किया गया है। मिसिंग लेटर से संभावना जताई जा रही है कि यह इंडिया में Mi 11 Lite की लॉन्चिंग की ओर इशारा कर रहा है। दरअसल, अगर मिसिंग लेटर को देखें तो यह “Lite & Loaded” स्मार्टफोन होगा। मी 11 लाइट का वजन महज 157 ग्राम है और इसकी थिकनैस सिर्फ 6.81mm है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने दोहराया इतिहास, कम कीमत वाला सस्ता Redmi Note 8 फोन दो साल बाद फिर से हुआ लॉन्च

इससे पहले मोबाइल ऐप टेलीग्राम पर बने MIUI Updates Tracker नाम के ग्रुप में मी 11 लाइट 4G इंडियन वर्जन के रोम को स्पॉट किया गया था। टेलीग्राम पर बना यह ग्रुप ऑटोमेटिक MIUI ROM रिलीज को स्पॉट करता है। इससे भी उम्मीद जगी थी कि कंपनी मी 11 लाइट को इंडिया में पेश करने वाली है। MIUI अपडेट ट्रैकर में V12.0.4.0.RKQINXM को देखा गया था जो कि Xiaomi Mi 11 Lite 4G के लिए डिजाइन किए गए Android 11 OS पर आधारित MIUI का एक स्थिर वर्जन है।

Mi 11 Lite स्पेसिफिकेशन्स

Mi 11 Lite स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में दो वेरिएंट्स 4G और 5G सपोर्ट के साथ पेश किया गया था। दोनों ही स्मार्टफोन एक जैसे डिजाइन और लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। Mi 11 Lite स्मार्टफोन में 6.55 इंच की FHD+ (2400×1080) AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो HDR10 और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। शाओमी के इस स्मार्टफोन का 4G वेरिएंट्स Qualcomm Snapdragon 732G चिपसेट के साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ ही 5G वेरिएंट को Snapdragon 780 SoC के साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: साल के टॉप 10 स्मार्टफोंस में छाए सिर्फ तीन नाम, Apple, Xiaomi और Samsung के सभी फोन

Mi 11 Lite स्मार्टफोन में 4,250mAh की बैटरी दी है जो 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। शाओमी के इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जिसके साथ 8MP का वाइड एंगल लेंस और 5MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है।इस फोन में 20MP फ्रंट कैमरा है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर, Android 11 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here