
Xiaomi ने पिछले हफ्ते ही बताया था कि कंपनी साल 2019 में सुपरहिट हुई अपनी ‘रेडमी नोट’ सीरीज़ के Redmi Note 8 स्मार्टफोन को फिर से लॉन्च करेगी। कंपनी ने घोषणा की थी कि इस दो साल पुराने फोन का नया मॉडल Redmi Note 8 2021 नाम के साथ बाजार में लाया जाएगा। वहीं आज कंपनी ने रेडमी नोट 8 2021 को टेक मार्केट में ऑफिशियल कर दिया है। शाओमी का यह फोन आर्कषक लुक के साथ ही दमदार स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है।
Redmi Note 8 2021 का डिजाईन
रेडमी नोट 9 2021 मॉडल की लुक पुराने वर्ज़न से ज्यादा अलग नहीं है। इस फोन को भी वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर पेश किया गया है जिसमें स्क्रीन के तीन किनारे बेजल लेस हैं तथा नीचे की ओर से हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है जिसपर Redmi की ब्रांंडिंग है। फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है जो उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। यहां चार कैमरे एक ही लाईन में लगे हैं तथा उनके साईड में एलईडी प्लैश और लेंस डिटेल लिखी गई है।
Redmi Note 8 2021 का रियर पैनल शाईनी है तथा यहां पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसी तरह राईट पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है तथा लेफ्ट पर सिम स्लॉट मौजूद है। रेडमी नोट 8 2021 मॉडल का डायमेंशन 158.3×75.3×8.35एमएम और वज़न 190ग्राम है। इस फोन के टेक मार्केट में Neptune Blue, Moonlight White और Space Black कलर में पेश किया गया है।
Redmi Note 8 2021 की स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी रेडमी नोट 9 2021 फोन मॉडल को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3 इंच की फुलएचडी+ डॉटड्रॉप डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है। यह डिस्पले 409पीपीआई, 500निट्स ब्राइटनेस और 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें : इंडिया का पहला Dimensity 1200 चिपसेट वाला 5G फोन 31 मई को होगा लॉन्च, इसमें मिलेगी 12GB RAM
Redmi Note 8 2021 को एंडरॉयड 11 आधारित मीयूआई 12.5 पर लॉन्च किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह नया शाओमी रेडमी फोन LPDDR4X RAM + eMMC 5.1 storage सपोर्ट करता है जिसमें अधिकतम 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 8 2021 के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी सेंसर एफ/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का है। यह सेंसर एक वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : iQOO ने लॉन्च किया नया 5G फोन Neo 5 Lite, इसमें है 12GB रैम और 4,500mAh बैटरी जैसे पावरफुल फीचर्स
Redmi Note 8 2021 एक डुअल सिम फोन है जो 4G LTE सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी 22.5W चार्जर बॉक्स में भी दे रही है।
Redmi Note 8 2021 का प्राइस
रेडमी नोट 8 2021 को शाओमी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है और फोन का प्रोडक्ट पेज लाईव कर दिया गया है। यहां फोन की फुल डिटेल तो सामने आ गई है लेकिन Redmi Note 8 2021 किस मार्केट में किस दाम पर बिकेगा यह जानकारी शाओमी की रीजनल वेबसाइट्स के जरिये ही सामने आएगी, जब कंपनी इस फोन को किसी देश में लॉन्च करेगी। इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।