शाओमी के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी मिक्स 2एस को लेकर लगातार खबरें सामनें आ रही हैं। कुछ दिनों पहले ही एक लीक में कहा गया था कि यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। वहीं अब शाओमी मी मिक्स 2एस को बेंचमार्किंग साइट एनटूटू पर देखा गया है। इस वेबसाइट पर शाओमी के आगामी फोन को विभिन्न आधारों पर स्कोर दिया गया है।
एनटूटू पर शाओमी मी मिक्स 2एस को ‘Polaris’ कोडनेम के साथ लिस्ट किया गया है। यहां फोन को सीपीयू, जीपीयू के साथ ही यूएक्स व अन्य मानकों के आधार पर नंबर दिए गए है। चीनी वेबसाइट ने मी मिक्स 2एस को 270461 स्कोर दिया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इस स्कोर को पूरी तरह से पुख्ता नहीं माना है। लेकिन कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों के इस स्कोर में बदलाव देखने को मिल सकता है।
गौरतलब है कि इस बार के प्रबल आसार है कि शाओमी मी मिक्स 2एस को इसी महीने आयोजित होने वाली मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश करेगी। बताया गया है कि फुल व्यू डिसप्ले के साथ ही यह फोन 100 प्रतिशत नैरो बेज़ल्स पर आधारित होगा तथा डिजाईन के मामलें में एप्पल आईफोन 10 की तरह ही कैमरा सेटअप से लैस होगा। लीक्स की मानें तो शाओमी मी मिक्स 2एस के फ्रंट पैनल पर कोई भी फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया जाएगा तथा इसके फ्रंट पैनल पर उपर की ओर सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

माना जा रहा है कि शाओमी मी मिक्स 2एस क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि यदि शाओमी अपने इस फोन को स्नैपड्रैगन 845 पर लॉन्च करती है तो मी मिक्स 2एस कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो इस चिपसेट से लैस होगा। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें सोनी आईएमएक्स363 के दो रियर कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं।