Xiaomi के सबसे धांसू फोन Mi MIX 4 की स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

Join Us icon

Xiaomi को लेकर खबर है कि वह अगस्त महीने में होम मार्केट चीन में Mi MIX 4 फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इसके साथ ही Mi Mix 4 सीरीज के साथ कंपनी अपने कस्टम यूजर इंटरफेस का नया वर्जन MIUI 13 और कैमरा सेंट्रिक फोन Mi CC11 सीरीज के साथ टैबलेट Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लॉन्च पहले चीन के पॉपुलर टिपस्टर ने शाओमी के अपकमिंग Mi Mix 4 सीरीज के स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक की है। यहां हम आपको शाओमी के Mi Mix 4 स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Xiaomi Mi MIX 4 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

लीक रिपोर्ट्स की माने तो शाओमी के Mi MIX 4 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले दोनों ओर से कर्व होगी। इसके साथ ही परफॉर्मेंस की शाओमी के इस फोन को क्वालकॉम के सबसे दमदार Snapdragon 888 Plus चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही शाओमी के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। शाओमी के इस फोन में OLED स्क्रीन में इन-डिस्प्ले सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।

Mi MIX 4 के बारे में कहा जा रहा है कि शाओमी के इस फोन में 120W रैपिड चार्ज दिया जा सकता है। इसके साथ ही शाओमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 70W या 80W फास्ट वायरलैस चार्जिंग दिया जा सकता है। इसके साथ ही शाओमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। यह प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल वाला Samsung GN1s सेंसर हो सकता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi जल्द लॉन्च करेगा Mi Pad 5, पोस्टर के ज़रिए सामने आईं कई ख़ास जानकारियां

शाओमी के इस फोन में Mi 11 Ultra 5G की तरह सेकेंडरी डिस्प्ले नहीं दी जाएगी। शाओमी का यह स्मार्टफोन Micron के uMCP5 चिप से लैस होगा जो कि LPPDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ इंटीग्रेटेड है। Mi MIX 4 स्मार्टफोन का भार 226 ग्राम हो सकता है। शाओमी के इस फोन की इन लीक स्पेसिफिकेशन्स की हम पुष्टी नहीं कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord 2 से लेकर Poco F3 GT जैसे 4 धांसू स्मार्टफ़ोन इस हफ्ते होंगे लॉन्च, जानें क़ीमत और स्पेसिफिकेशन्स

इससे पहले Mi MIX 4 स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा था कि इसमें फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा सेंसर दिया जा सकता है जिसे नग्न आखों से नहीं देखा जा सकता है। Mi MIX 4 स्मार्टफोन की स्क्रीन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कस्टम मेड पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा जो यूजर्स को यूनीक व्यूविंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। शाओमी का यह स्मार्टफोन चीन के TENAA सर्टिफिकेशन के डेटाबे में मॉडल नंबर M2016118C के साथ स्पॉट किया गया है। शाओमी के इस स्मार्टफ़ोन को 6,000 युआन (क़रीब 70,000 रुपये) की क़ीमत में पेश किया जा सकता है।

लेटेस्ट वीडियो : कितना दमदार है Oppo Reno 6 Pro

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here