Xiaomi के अपकमिंग MIUI 13 के फीचर हुए लीक, वर्चुअल रैम और नए एनिमेशन के साथ होंगी ये खूबियां

Join Us icon

Xiaomi इन दिनों अपने नेक्स्ट जेनेरेशन कस्टम यूजर इंटरफेस MIUI 13 पर काम कर रहा है। शाओमी के अपकमिंग यूजर इंटरफेस के बारे में कहा जा रहा है कि इसे मौजूदा MIUI 12.5 के मुकाबले काफी इंप्रूवमेंट्स के साथ पेश किया जाएगा। शाओमी ने फिलहाल अपकमिंग यूजर इंटरफेस के लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। पॉपुलर चाइनीज टिपस्टर Bald Panda ने शाओमी के अपकमिंग यूजर इंटरफेस MIUI 13 के कई फीचर लीक किए हैं। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग MIUI 13 में कई सारे नए फीचर होंगे। इसके साथ ही MIUI 12 के सबसे ज्यादा बदलावों में इसका डिजाइन और लुक है। कहा जा रहा है कि शाओमी के नए यूजर इंटरफेस में नए एनिमेशन, फॉन्ट, नए ऐप आइकन और फ़्रेश वालपेपर शामिल हैं।

MIUI 13 फीचर हुए लीक

miui-13

अपकमिंग MIUI 13 में कंपनी ने गेम्स के लिए फ्लोटिंग विंड फीचर को भी एड किया है, जोकि काफी अलग है। अब तक दूसरे यूजर इंटरफेस में फ्लोटिंग विंडो सिर्फ ऐप्स के लिए दी जाती थी। इसके साथ ही नए कस्टम यूजर इंटरफेस के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें मैमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी और लेयर्ड रेंडरिंग सिस्टम दिया जा सकता है। इससे पहले कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि शाओमी वर्चुअल रैम फीचर पर काम कर रहा है। मैमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी इसी तरह काम करेगा।

MIUI 13 कब होगा लॉन्च

MIUI 13 में दी जा रही मैमोरी फ़्यूज़न टेक्नोलॉजी की मदद से यूज़र्स फ़ोन की स्टोरेज को रैम की तरह यूज कर पाएँगे, जिससे उनके फ़ोन की परफ़ॉर्मेंस और मल्टीटास्टिंग में बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है। MIUI 13 के फ़ीचर को लेकर फ़िलहाल इतनी ही जानकारी उपलब्ध है। रिपोर्ट्स की माने तो MIUI 13 को अगस्त महीने में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। यह भी पढ़ें : Realme GT Master Edition सीरीज दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत

रिपोर्ट्स की माने तो Xiaomi अपने अपकमिंग CC 11 series और Mi MIX 4 के साथ कस्टम स्किन MIUI 13 को लॉन्च कर सकती है। शाओमी के ये दोनों स्मार्टफोन सीरीज अगस्त में पेश किए जा सकते हैं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रहे हैं कि MIUI 13 को भी अगस्त में स्मार्टफोन सीरीज के साथ पेश किया जा सकता है। Mi MIX 4 स्मार्टफोन कंपनी की Mi MIX लाइनअप का फोन है जिसे कंपनी दो साल बाद लॉन्च कर रही है। यह भी पढ़ें : Huawei P50 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने दिखाई कैमरे की ताकत, जानें क्या है खास

लेटेस्ट वीडियो : OnePlus Nord vs Nord CE कौन-सा स्मार्टफोन है दमदार

 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here