Xiaomi ने करवाया अंडर डिस्प्ले फ्लिप कैमरा टेक्नोलॉजी का पेटेंट, जानें क्या है खासियत

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/05/Xiaomi-Under-display-flip-camera.jpg

Xiaomi ने स्मार्टफोन के लिए अंडर स्क्रीन फ्लिप कैमरा के लिए पेटेंट फाइल किया है। इसकी मदद से फोन का प्राइमरी कैमरा सेल्फी कैमरा का भी काम करेगा। यह फ्लिप टेक्नोलॉजी की मदद से फोन के कैमरा सेटअप 180 डिग्री रोटेट होता है, जिसकी मदद से रियर कैमरा सेंसर सेल्फी कैमरा की तरह काम करता है। यानी बैक कैमरा फ्लिप होकर सेल्फी कैमरा की तरह यूज होता है। ख़बरों की माने तो शाओमी जल्द ही अंडर डिस्प्ले कैमरा सेंसर वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इससे पहले शाओमी ने पिछले साल अपनी थर्ड जेनेरेशन अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी को पेश किया था। अब कंपनी ने नई अंडर डिस्प्ले फ्लिप कैमरा टेक्नोलॉजी का पेटेंट फाइल किया है।

Xiaomi ने अपने स्मार्टफ़ोन मार्केट में मिड-रेंज और हाई-एंड स्मार्टफोन्स सेग्मेंट में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। शाओमी पिछले काफ़ी समय से स्मार्टफ़ोन टेक्नोलॉजी पर रिसर्च और डेवपलपमेंट में एग्रेसिवली कैमरा कर रहा है। हाल ही में शाओमी ने एक कॉनसेप्ट स्मार्टफोन पेश किया था जिसमें घुमावदार डिस्प्ले और अंडर-डिस्प्ले कैमरा है। Xiaomi इकलौती कंपनी नहीं है जो अंडरडिस्पले कैमरा टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हो। हालांकि नए पेटेंट के साथ कंपनी ने अंडर-डिस्प्ले फ्लिप कैमरा मॉड्यूल को डेवलप कर दूसरी कंपनियों से बढ़त बना ली है। शाओमी ने यह पेटेंट वर्ल्ड इंट्रेलेक्चुअल प्रोपर्टी ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूआईपीओ) में फाइल किया है। यह भी पढ़ें : OPPO भी ला रहा है फोल्डेबल स्मार्टफोन, Moto Razar जैसा होगा डिजाइन, जानें खूबियां और कब होगा लॉन्च

WIPO में शाओमी के लेटेस्ट पेटेंट को सबसे पहले LetsGoDigital ने स्पॉट किया है। शाओमी का यह पेटेंट एप्लीकेशन फरवरी 2020 में फाइल किया गया है। यह पेटेंट अंडर डिस्प्ले कैमरा के लिए फाइल किया गया है। माना जा रहा है कि शाओमी इस साल के अंत तक अंडर डिस्प्ले फ्लिप कैमरा वाला स्मार्टफ़ोन पेश कर सकता है। फ्लिप कैमरा मॉड्यूल फोन के बैक में होगा जिसमें मल्टीपल कैमरा लेंस होंगे और बेहतरीन व्यूजअल क्वालिटी ऑफर करेंगे। ट्रिपल कैमरा सेटअप का टॉप लेंस रोटेबल होगा। शाओमी के इस कैमरा टेक्नोलॉजी की बात करें तो अंडर डिस्प्ले फ़्लिप कैमरा मॉड्यूल में कैमरा लेंस के रोटेशन के लिए मैग्नेटिक ड्राइव मॉड्यूल लगाया गया है। यह भी पढ़ें : OPPO Reno 6 Pro और Reno 6 Pro+ लॉन्च से पहले वेबसाइट पर हुए लिस्ट, देखें क्या होगा खास

इस पेटेंट से यह भी पता चलता है कि रियर कैमरा के रोटेट होते ही फ्रंट कैमरा एक्टिवेट हो जाता है। फ्रंट कैमरा एक्टिवेट होने पर डिस्प्ले पिक्सल एडजेस्ट होने लगते हैं और कैमरा अच्छे से इमेज क्लिक कर पाता है। पेटेंट डॉक्यूमेंट में शाओमी के इस टेक्नोलॉजी के बारे में कई जानकारी मिलती हैं लेकिन फिलहाल हमें शाओमी के अंडर डिस्प्ले रोटेबल कैमरा सेटअप के साथ आने वाले स्मार्टफोन का इंतजार है। माना जा रहा है कि अंडर डिस्प्ले रोटेबल कैमरा के साथ आने वाला Xiaomi का स्मार्टफोन Mi Mix 4 हो सकता है। हालांकि इसे लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है।