Xiaomi को लेकर आज ही एक बड़ी खबर हमनें पब्लिश की है कि BIS यानि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड पर कंपनी के एक स्मार्टफोन को M2001G7AI मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है, जिसे Redmi K30 5G बताया जा रहा है। टेक बाजार में चर्चा है कि शाओमी जल्द ही भारत में अपनी ‘रेडमी के’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए Redmi K30 और Redmi K30 Pro की घोषणा कर सकती है। वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि Xiaomi ने अपनी इसी सीरीज़ के मौजूदा स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है।
Xiaomi की ओर से Redmi K20 और Redmi K20 Pro दोनों स्मार्टफोंस को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। पहले Redmi K20 की बात करें तो फोन का 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था तथा फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी मैमोरी वेरिएंट को 23,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन अब कीमत में कटौती किए जाने के बाद फोन के 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट को 19,999 रुपये तथा 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट को 22,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
इसी तरह Xiaomi Redmi K20 Pro के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 30,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। कंपनी की ओर से इस फोन की कीमत भी सीधे 3,000 रुपये कम कर दी है। इस प्राइस कट के बाद रेडमी के30 प्रो के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 24,999 रुपये में तथा फोन के 8 जीबी रैम वेरिएंट को 27,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। ये दोनों ही स्मार्टफोन शॉपिंग साइट अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर नई कीमतों के साथ सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
ये दोनों ही फोन मॉडल 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बने हैं जिसमें 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.39-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है। इसके अलावा हैंडसेट्स में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। इसके अलावा दोनों ही फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो कि नई टेक्नोलॉजी से लैस है। Redmi K20 Pro जहां नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, वहीं Redmi K20 में मिड-रेंड स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर पर पेश किया गया है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi K20 Pro और Redmi K20 में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट है। फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह फोन में एफ/2.4 अर्पचर वाला 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और इतने ही अपर्चर की क्षमता वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए दोनों फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट मौजूद है।
Redmi K20 Pro 4जी फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी व यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ ही 3.5एमएम जैक भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं, पावर बैकअप के लिए दोनों ही फोन में 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। लेकिन, Redmi K20 Pro में 27वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Redmi K20 की बैटरी 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Yai keemat diwali k time h ismai nayaa kya h