
Xiaomi इन दिनों अपने अपकमिंग Redmi K50 series के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। Redmi K50 सीरीज स्मार्टफोन के बारे में पिछले काफी समय से जानकारी सामने आ रही है। Redmi K सीरीज के स्मार्टफोन कई सारे फीचर्स के साथ पेश किए जाते हैं। Redmi K50 सीरीज को लेकर अटकलें है कि कंपनी सबसे पहले इन्हें चीन में इस साल फरवरी महीने में लॉन्च कर सकती है। खबरों की माने तो रेडमी ने चीन में इन स्मार्टफोन की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने एक पोस्ट शेयर कर Redmi K50 सीरीज के स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं।
Redmi K50 की खूबियां
Redmi ने अपकमिंग Redmi K50 सीरीज को टीज करते हुए एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में कंपनी अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारी शेयर की गई हैं। सबसे पहले बताया गया है कि Redmi K50 सीरीज में हीट मैनेजमेंट के लिए “Dual Vapor Chamber” दिया जाएगा। इसके साथ ही इस सीरीज का एक स्मार्टफोन संभवत: Redmi K50 Pro+ को क्वालकॉम के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है।
इसके साथ ही रेडमी ने कंफर्म किया है कि इस सीरीज़ के एक मॉडल को 120W चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा। इससे पहले Redmi Note 10 Pro+ में यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिली थी। शाओमी का दावा है कि यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4,7000mAh बैटरी को मात्र 17 मिनट में चार्ज कर देती है।
Xiaomi को लेकर अटकलें है कि Redmi K50 सीरीज के चार स्मार्टफोन पेश किए जा सकते हैं। इन चार स्मार्टफोन में Redmi K50, K50 Pro, K50 Pro+, और K50 Gaming Edition शामिल हैं। इन चार स्मार्टफोन में से दो MediaTek के Dimensity 7000 और Dimensity 9000 चिपसेट के साथ पेश किए जा सकते हैं। वहीं अन्य दो स्मार्टफोन Qualcomm के Snapdragon 870 और Snapdragon 8 Gen 1 SoC के साथ पेश किए जा सकते हैं। Redmi K50 सीरीज के स्मार्टफोन MIUI 13 पर रन करेंगे। यह भी पढ़ें : CES 2022 में Sony का ऐलान- इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में करेंगे एंट्री, कुछ ऐसी होगी सोनी की इलेक्ट्रिक कार
रिपोर्ट्स की माने तो Redmi K50 Pro स्मार्टफोन को Snapdragon 870 के साथ पेश किया जा सकता है। यह स्मार्टफ़ोन ग्लोबल मार्केट में किसी दूसरे नाम के साथ पेश किया जा सकता है। ख़बरों की माने तो कंपनी Xiaomi 12X स्मार्टफोन को भारत और दूसरे देशों में POCO F4 Pro के नाम से पेश कर सकती है। यह भी पढ़ें : iQOO 7 की कीमत में हुई कटौती, iQOO 7 Legend, iQOO Z3 और iQOO Z5 स्मार्टफोन पर मिल रहा 3000 रुपये तक का डिस्काउंट



















