तो क्या इतनी जल्दी बंद हो जाएगा Xiaomi Redmi Note 7?

Join Us icon

इस माह फरवरी में Xiaomi ने Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को भारतीय बाजार में पेश किया था और हर बार की तरह इन फोंस की भी काफी शोर थी। 10,000 रुपये से कम के बजट में रेडमी नोट 7 को एक बेहतरीन डिवाइस माना जा रहा था। परंतु आज खबर आई है कि शाओमी जल्द ही इस मॉडल को बंद करने वाला है। यह खबर किसी और ने नहीं बल्कि शाओमी के खुद एक कंपनी एक्जिक्यूटिव ने दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से बताया है कि जल्द कंपनी Xiaomi Redmi Note 7 को हटाने वाली है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दो माह में ही कंपनी अपने नए फोन को हटा देगी?

तो आपको बता दूं कि शाओमी ने कल ही भारतीय बाजार में Redmi Note 7S को पेश किया है और इसे Redmi Note 7 के रिप्लेसमेंट के रूप में ही देखा जा रहा है। दोनों फोन में स्पेसिफिकेशन लगभग समान हैं सिर्फ कैमरे में ही अंतर है। रेडमी नोट 7एस का कैमरा ज्यादा बेहतर है। वहीं प्राइस की बात करें तो नया मॉडल 1,000 रुपये ज्यादा में उपलब्ध होगा। रेडमी नोट 7 की शुरुआत की कीमत जहां 9,999 रुपये है। वहीं Redmi Note 7S को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐसे में कंपनी ने Xiaomi Redmi Note 7 को हटाना ही बेहतर समझा। वहीं 9,999 रुपये में शाओमी का ही Redmi Y3 भी उपलब्ध है जो अपने शानदार सेल्फी कैमरे के लिए जाना जाता है। इसलिए कंपनी को कोई नुकसान की गुंजाइश नहीं है। इसे भी पढे़ं: सैमसंग गैलेक्सी ए9 की कीमत में 8,000 रुपये की कटौती, सिर्फ 24,990 रुपये में उपलब्ध हुआ 8जीबी रैम वाला यह फोन

शाओमी रेडमी नोट 7 और नोट 7एस के स्पेसिफिकेन
Xiaomi Redmi Note 7 और Redmi Note 7S के डिजाइन और डिसप्ले में कोई अंतर नहीं है। दोनों की बॉडी ग्लास की बनी है। दोनों फोन में 6.3-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दीग गई है जो 19:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ उपलब्ध है। फोन में वाटर ड्रॉप नॉच है जिसे कंपनी ने डॉट नॉच कहा है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कोटिंग है। इसे भी पढ़ें: 48MP कैमरे के साथ 28 मई को उठेगा Redmi K20 स्मार्टफोन से पर्दा, कर देगा सबकी छुट्टी

xiaomi-redmi-note-7s-first-look-in-hindi

दोनों फोन Android Operating System 9 Pie पर कार्य करते हैं। इसके साथ ही आपको मीयूआई 10.3 की लेयरिंग देखने को मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी ने इन्हें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर पेश किया है और इनमें 2.2गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। दोनों फोन 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी में उपलब्ध है। इसे भी पढे़ं: पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ भारत आ रहा Realme X, कीमत होगी लगभग 18 हजार रुपए

कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो यहां अलग है। Xiaomi Redmi Note 7S में का मेन कैमरा 48-मेगापिक्सल का है और यह एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं वहीं दूसरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। कैमरे के साथ आपको एचडीआर, लो लाइट और बोके इफेक्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे जबकि रेडमी नोट 7 का कैमरा कम मेगापिक्सल का है।

xiaomi-redmi-note-7s-first-look-in-hindi

Xiaomi Redmi Note 7 में डुअल रियर कैमरा है। मेन सेंसर 12-मेगापिक्सल का है और यह एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है। वहीं वहीं दूसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का दिया गया है। यही मुख्य अंतर है।

सेल्फी की ओर जाते हैं तो दोनों फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है।

डाटा व कॉलिंग के लिए 4जी के साथ वोएलटीई है। वहीं वाईफाई और ब्लूटूथ भी दिया गया है। कंपनी ने इन्हें माइक्रो यूएसबी टाइप सी के साथ पेश किया है। वहीं फोन में आईआर ब्लास्टर मिलेगा जिससे कि आप घर में उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गाय है। वहीं आप फेस अनलॉक का भी उपयोग कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए दोनों में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here