शाओमी ने हाल ही में Redmi K30 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। वहीं, कंपनी ने इस दौरान एक घोषणा की है कि Redmi K20 सीरीज के 45 लाख से ज्यादा यूनिट का ग्लोबल शिपमेंट्स का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी की इस सीरीज ने लॉन्च के बाद केवल 6 महीने में यह नया रिकॉर्ड कायम किया है। शाओमी की K20 सीरीज सीरीज को चीन में मई और भारत में जुलाई में लॉन्च किया गया था।
बता दें कि Redmi K30 के लॉन्च इवेंट में शाओमी की ओर से अनाउंस किया गया है कि कंपनी ने अपनी Redmi K20 सीरीज के 45 लाख से ज्यादा यूनिट्स का शिपमेंट किया है। Redmi K20 और Redmi K20 Pro दोनों ही डिवाइसेज की मार्केट परफॉर्मेंस बेहतरीन रही है और कम कीमत के चलते इन्हें यूजर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: 64MP कैमरा वाले Redmi K30 के ये हैं टॉप 5 फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स
ये दोनों ही फोन मॉडल 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बने हैं जिसमें 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.39-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है। इसके अलावा हैंडसेट्स में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। इसके अलावा दोनों ही फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो कि नई टेक्नोलॉजी से लैस है। Redmi K20 Pro जहां नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, वहीं Redmi K20 में मिड-रेंड स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर पर पेश किया गया है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi K20 Pro और Redmi K20 में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट है। फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह फोन में एफ/2.4 अर्पचर वाला 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और इतने ही अपर्चर की क्षमता वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए दोनों फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट मौजूद है। इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी का एक और शिकार, अमेजन से मंगाया था Xiaomi Redmi 7, बिना फोन मिले ही बता दिया Delivered
Redmi K20 Pro 4जी फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी व यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ ही 3.5एमएम जैक भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं, पावर बैकअप के लिए दोनों ही फोन में 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। लेकिन, Redmi K20 Pro में 27वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Redmi K20 की बैटरी 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।