4जीबी रैम, 16-एमपी कैमरा और सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ माइक्रोमैक्स ब्रांड का यू यूरेका 2

Join Us icon

यू यूरेका ब्लैक की सफलता के बाद स्मार्टफोन कंपनी यू मोबाईल्स ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन यूरेका 2 लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से यह फोन 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो 20 सितंबर के ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

असूस का सेल्फी धमाका: ज़ेनफोन 4 सेल्फी सीरीज़ में लॉन्च किए तीन डुअल सेल्फी कैमरे वाले फोन

यू यूरेका 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को मैटल बॉडी पर पेश किया गया है। इस फोन में 5.5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले दी गई है जो 2.5डी ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड मार्शमैलो आधारित है तथा आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर रन करता है।

yu-yureka-2

कंपनी की ओर से इस फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

लाइफ कनेक्ट सीरीज में रिलायंस लॉन्च करेगा तीन नए फोन: सुनील दत्त

यूरेका 2 के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स साथ ही इसमें पावर बैकअप के लिए 3.0 क्विकचार्ज तकनीक से लैस 3,930एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट द्वारा आयोजित की जाने वाली बिग बिलियन सेल के दौरान की जाएगी।

No posts to display