Realme V30 Specifications
- 6.51″ HD+ Display
- 2.2Ghz Processor
- 8GB RAM + 256GB ROM
- 13MP Dual Rear Camera
- 10W 5,000mAh Battery
कंपनी ने हालांकि अभी तक रियलमी वी30 के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन लिस्टिंग और लीक्स की मानें तो यह मोबाइल 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना होगा जिसमें 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह फोन स्क्रीन वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली होगी जिसमें तीन किनारे बेजल लेस होंगे व नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Infinix Zero 5G Turbo, Note 12i स्मार्टफोन और Zerobook लैपटॉप हो रहे हैं इंडिया में लॉन्च, यहां पढ़ें सभी की डिटेल्स
टेना लिस्टिंग के अनुसार रियलमी वी30 में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा। हालांकि फोन में चिपसेट कौन सा होगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है। सर्टिफिकेशन में फोन के तीन रैम वेरिएंट सामने आए हैं जिनमें 4जीबी रैम, 6जीबी रैम व 8जीबी रैम दी गई है। ये वेरिएंट्स 64जीबी स्टोरेज, 128जीबी स्टोरेज और 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेंगे।
Realme V30 में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। इस बैक कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी मोबाइल 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस किया जा सकता है। यह रियलमी फोन 5,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च होगा जिसके साथ 10वॉट फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। यह भी पढ़ें: BGMI और PUBG जैसे गेम्स के लिए इंडिया आ रहा 12 लेयर कूलिंग सिस्टम वाला यह शानदार स्मार्टफोन, देखें फुल डिटेल
उम्मीद है कि रियलमी वी30 एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च होगा और रियलमी यूआई पर काम करेगा। टेना लिस्टिंग में फोन का डायमेंशन 164.4 x 75.1 x 8.1एमएम और वजन 186 ग्राम बताया गया है। जैसा कि हमने पहले ही बताया रियलमी की ओर से अभी तक वी30 से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में फोन की स्पेसिफिकेशन्स को पुख्ता करार नहीं दिया जा सकता है। चर्चा है कि यह मोबाइल 20 जनवरी के आस-पास चीन में लॉन्च हो सकता है।