Motorola ने कुछ दिन पहले ही टेक बाजार में अपनी ‘ई’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन Moto E6i को पेश किया था। इसके अलावा कंपनी इंडिया में 19 फरवरी को Moto E7 Power को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह ई7 सीरीज का दूसरा फोन होगा इससे पहले Moto E7 Plus पिछले साल इंडियन मार्केट में पेश किया गया था। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी ई7-सीरीज के एक नए फोन Moto E7i Power पर काम कर रही है, जिसे मॉडल नंबर XT2097-14 के साथ थाइलैंड NBTC ऑथोरिटी (via) पर स्पॉट किया गया है।
लिस्टिंग में यह बात सामने आई है कि “Moto E7i Power” को थाईलैंड में जल्द पेश किया जा सकता है। इससे पहले Moto E7i पावर को इस महीने की शुरुआत में ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। वेबसाइट पर फोन मॉडल नंबर XT2097-12 और XT2097-13 के साथ स्पॉट हुआ था। इसे भी पढ़ें: 5G कैटेगरी में Motorola का अगला दांव तैयार, इस महीने ला रही सस्ता Moto G40 स्मार्टफोन!
दिलचस्प बात यह है कि, ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि मॉडल नंबर XT2097-15 “लेनोवो K13” मॉनीकर होगा। इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि लेनोवो K13 और मोटो E7i पॉवर एक ही फोन हैं जिसमें विभिन्न देशों के अलग-अलग नाम हैं। याद दिला दें कि कुछ समय पहले 91मोबाइल्स ने एक्सक्लूसिव खबर पब्लिश करते हुए बताया था कि टेक कंपनी Lenovo अपनी ‘के’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Lenovo K13 नाम के साथ लाॅन्च किया जाएगा।
Lenovo K13
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो को 1600 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लाॅन्च किया जाएगा। फोन का वज़न 200 ग्राम बताया गया है। लेनोवो के13 स्मार्टफोन एंडराॅयड 10 आधारित होगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा। 91मोबाइल्स को मिली जानकारी अनुसार लेनोवो अपने फोन को 2 जीबी रैम मैमोरी पर लाॅन्च करेगी जिसके साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद रहेगी। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकेगा। इसे भी पढ़ें: 4GB रैम के साथ गूगल पर लिस्ट हुआ Motorola Athena, जल्द करेगा एंट्री
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Lenovo K13 को डुअल रियर कैमरे पर लाॅन्च किया जाएगा। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ यह फोन 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। लेनोवो के13 डुअल सिम फोन होगा जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करेगा। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया जाएगा।