Exclusive: OPPO Reno8 T 5G का ऑफिशियल टीजर लीक, देखें कैसा है फोन

Highlights
  • OPPO Reno 8T 5G फोन फरवरी के पहले सप्ताह में भारत में आ सकता है।
  • लॉन्च से पहले ही इस ओपो मोबाइल का ऑफिशियल टीजर पोस्टर सामने आ गया है।
  • रेनो 8टी 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा।

ओपो कंपनी इंडिया में अपनी ‘रेनो’ सीरीज़ का विस्तार करने जा रही है। यह नया ओपो मोबाइल Reno 8T 5G नाम के साथ भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। कंपनी ने हालांकि अभी तक ऑ​फिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ लीक्स में यह दावा किया गया है कि ओपो रेनो 8टी 5जी फोन फरवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। परंतु लॉन्च से पहले ही 91मोबाइल्स के पास इस फोन का ऑफिशियल टीजर पोस्टर आ चुका है। हमें यह पोस्टर ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से मिला है। इस पोस्टर ईमेज को आने वाले दिनों में कंपनी फोन प्रोमोशन के लिए इस्मेमाल करने वाली है। इस फोटो में फोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स को दिखा दिया गया है जिसके OPPO Reno 8T 5G की लुक व डिजाईन का भी खुलासा हो गया है।

कैसा होगा OPPO Reno 8T 5G का डिजाईन?

पोस्टर में आप देख सकते हैं कि ओपो रेनो 8टी 5जी फोन में पंच-होल डिस्प्ले है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि फोन में कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें बेजल लेस ऐज दिए गए हैं। सेल्फी कैमरे से लैस यह पंच-होल बॉडी ऐज से थोड़ा दूर प्लेस्ड है। फोन के राईट पैनल पर पावर बटन और लेफ्ट पैनल पर वॉल्यूम रॉकर लगा है। रियर पैनल की बात करें तो एक मॉडल जहां Black कलर का दिखाया गया है वहीं दूसरा मॉडल Orange कलर वाला है।

oppo reno 8t 5g phone to launch in india in february official poster image design revealed

ऑरेंज कलर मॉडल को लैदर फिनिश वाला बताया गया है। बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें दो लार्ज रिंग वर्टिकली प्लेस्ड हैं। उपर वाले रिंग में जहां बड़ो साईज़ का सिंगल कैमरा लेंस मौजूद है वहीं नीचे वाले रिंग में दो कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाईट लगी है। रियर पैनल पर ही नीचे बाईं ओर कंपनी की ब्रांडिंग मौजूद है। यहां पर AI Portrait और Camera Ultra Clear Lens लिखा हुआ है। यह भी पढ़ें: 35 हजार की रेंज में लॉन्च हो सकता है OnePlus 11R, फोन में मिलेगी 16GB RAM + 512GB Storage

गौरतलब है ओपो कंपनी की इंडोनेशियन वेबसाइट पर भी इस फोन का प्रोडक्ट पेज लिस्ट किया जा चुका है जहां फोन की फोटोज़ और उसके कलर वेरिएंट्स का खुलासा हुआ है। लेकिन बड़ी बात यह है कि हमें जो ऑफिशियल पोस्टर मिला है उसमें स्क्रीन पर लगी पंच-होल बिल्कुल सेंटर में है जब्कि इंडोनेशियन मॉडल में यह पंच-होल साईड में हैं। हमें फोन के 5जी मॉडल की ईमेज मिली है। ऐसे में हो सकता है कि इंडोनेशियन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ फोन ओपो रेनो 8टी 4जी मॉडल हो।

oppo reno 8t 5g official image leak to launch in february first week

OPPO Reno 8T 5G India Launch Date

91मोबाइल्स को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि ओपो रेनो 8टी 5जी फोन अगले महीने यानी फरवरी के पहले सप्ताह में ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

OPPO Reno 8T की स्पेसिफिकेशन कैसी होगी?

  • 6.43 FHD+ 90Hz AMOLED Screen
  • Qualcomm Snapdragon 695
  • 100MP Rear + 32MP Selfie Camera
  • 67W fast charging

फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी तक लीक्स व सर्टिफिकेशन्स के जरिये ही सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह ओपो मोबाइल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। यह चिपसेट मिडबजट 5जी फोंस के लिए बेस्ट माना जाता है। वहीं भारतीय बाजार में रेनो 8टी 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है जो वचुर्अल एक्सटेंडेड रैम भी सपोर्ट करेगा।

लीक की मानें तो OPPO Reno 8T में 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का लेंस दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 6.43 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च हो सकता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं रेनो 8टी 5जी फोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल सकती है।

LEAVE A REPLY