3 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ बिकेगा नया 5जी फोन Vivo T4 Ultra, इसमें है 12GB RAM और 90W चार्जिंग

Join Us icon
Highlights

  • फोन की पहली सेल आज 18 जून से इंडिया में शुरू हो रही है।
  • 91मोबाइल्स की ​टेस्टिंग में इसका AnTuTu स्कोर 19,45,481 आया है।
  • यह वीवो 5जी फोन 100x ZOOM की ताकत वाला कैमरा सपोर्ट करता है।

वीवो ने पिछले सप्ताह ही अपने फैंस को ताकतवर तोहफा देते हुए नया स्मार्टफोन Vivo T4 Ultra इंडिया में लॉन्च किया था। 12GB RAM और MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर की पावर से लैस यह 5जी मोबाइल फोन आज से भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध हो रहा है। पहली सेल में ही कंपनी इस लेटेस्ट स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट और ऑफर दे रही है जिसके साथ यह मोबाइल कम रेट पर परचेज किया जा सकता है। वीवो टी4 अल्ट्रा प्राइस, ऑफर्स, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

प्राइस और ऑफर

Vivo T4 Ultra प्राइस

  • 8GB RAM + 256GB Storage – 37,999 रुपये
  • 12GB RAM + 256GB Storage – 39,999 रुपये
  • 12GB RAM + 512GB Storage – 41,999 रुपये

वीवो टी4 अल्ट्रा 5जी फोन को तीन मेमोरी वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। इसका स्टार्टिंग प्राइस 37,999 रुपये है जिसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मिलती है। वहीं 12जीबी रैम वाले 5जी फोन को 256जीबी स्टोरेज के साथ 39,999 रुपये में और 512जीबी स्टोरेज के साथ 41,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Vivo T4 Ultra ऑफर

  • SBI, Axis और HDFC Bank यूजर्स को यह 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
  • यह छूट इन बैंक्स के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों पर प्राप्त होगी।
  • यह स्मार्टफोन खरीदते वक्त पुराना मोबाइल एक्सचेंज कराने पर 5,000 रुपये तक का exchange bonus भी मिलेगा।
  • Vivo T4 Ultra को 9 महीने की no-cost EMI पर भी परचेज किया जा सकता है।
  • इस 5जी फोन को आज से कंपनी वेबसाइट और फ्लिपकार्ट सहित ऑफलाइन रिटेल्स स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
vivo T4 Ultra Price
Rs. 37,999
Go To Store
See All Prices

Vivo T4 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

  • MediaTek Dimensity 9300+
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • 12GB Expandable RAM
  • 6.67″ 120Hz AMOLED Display
  • 50MP+50MP+8MP Rear Camera
  • 32MP Selfie Camera
  • 5,500mAh Battery
  • 90W Fast Charging

परफॉर्मेंस

प्रोसेसिंग के लिए इस वीवो 5जी फोन में मीडियाटेक का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डाइमेंसिटी 9300+ ऑक्टाकोर प्रोसेसर​ दिया गया है। इस 64-बिट मोबाइल सीपीयू में 2.0GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A720 कोर से लेकर 3.4GHz स्पीड वाला Cortex-X4 कोर शामिल है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इस फोन में 19,45,481 AnTuTu Score अचीव किया है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Immortalis-G720 जीपीयू दिया गया है।

मेमोरी

Vivo T4 Ultra 5G फोन इंडिया में 8जीबी रैम और 12जीबी रैम पर लाया गया है। इस मोबाइल में 12जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी दी गई है जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24GB RAM (12जीबी+12जीबी) तक की ताकत देती है। यह वीवो 5जी स्मार्टफोन LPDDR5 RAM + UFS 3.1 Storage तकनीक पर काम करता है।

डिस्प्ले

वीवो टी4 अल्ट्रा 5जी फोन 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की 1.5K डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह On-cell टेक्नोलॉजी वाली स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 5,000निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक दी गई है। जिसे गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन LYT702 सेंसर​ दिया गया है जिसके साथ एफ/2.55 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Periscope सेंसर और 8 मेगापिक्सल Wide-Angle एंगल लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वीवो स्मार्टफोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के​ लिए Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन को तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग के दौरान इसका PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर 13 घंटे, 24 मिनट का रहा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए नया वीवो 5जी फोन 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। टेस्टिंग के दौरान इसने फोन को 20% से 100% फुल चार्ज करने में 34 मिनट का समय लिया।

Vivo T4 Ultra फीचर्स

  • यह 15 5G Bands वाला फोन है जिसमें सभी टेलीकॉम कंपनियों की सिम पर फास्ट इंटरनेट मिलेगा।
  • फोन स्क्रीन को Low Blue Light सर्टिफिकेशन प्राप्त है जो आंखों को नुकसान से बचाती है।
  • वीवो टी4 अल्ट्रा IP64 रेटिंग वाला फोन है जो पानी व धूल से सुरक्षित रखने में मदद करता है।
  • यह मोबाइल एंड्ररॉयड 15 आधारित Funtouch OS 15 पर पेश किया गया है।
  • मोबाइल के फ्रंट और बैक दोनों कैमरा से 4K Video रिकॉर्ड की जा सकती है।
  • कंपनी का दावा है ​कि फोन बैटरी को 1,000 बार चार्ज करने पर भी इसकी हेल्थ मेंटेन रहेगी।
  • वीवो के इस फोन में Reverse charging तकनीक भी दी गई है जिससे दूसरे डिवाइस चार्ज कर सकते हैं।
  • स्मार्टफोन में Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 के साथ OTG, NFC और NavIC का सपोर्ट भी मिलता है।

Vivo T4 Ultra के कंपटीशन

स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस
realme GT 7 39,999 रुपये
iQOO Neo 10 40,999 रुपये
OnePlus 13R 42,999 रुपये
  • realme GT 7: 7,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ शक्तिशाली Dimensity 9400e प्रोसेसर
  • iQOO Neo 10: 144Hz स्क्रीन, 16GB RAM, Supercomputing Chip Q1 के साथ पावरफुल मोबाइल गेमिंग
  • OnePlus 13R: Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 80W SUPERVOOC + 6000mAh Battery

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here