
चीनी मोबाइल ब्रांड्स के इंडिया में हिट होने की एक बड़ी वजह इनकी कीमत का कम होना था। Xiaomi और Realme जैसी कंपनियों ने लो बजट में कई स्मार्टफोंस लॉन्च किए जिन्हें भारतीय यूजर्स ने हाथों-हाथ खरीद डाला। लेकिन अब बाजार की जरूरत को समझते हुए चुनिंदा चीनी ही नहीं बल्कि लगभग हर बड़े ब्रांड ने लो बजट सेग्मेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रखी है। इंडिया में चाइनीज कंपनियों को चुनौती देते हुए पिछले हफ्ते में 5 नए स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जिन्हें गैर चीनी ब्रांड्स द्वारा लॉन्च किया गया है। ये पॉंचों स्मार्टफोन लो बजट में ही उतारे गए हैं, जिनकी कीमत सिर्फ 6,999 रुपये से शुरू हो जाती है। यदि आप भी किसी नए और सस्ते नॉन-चाइनीज स्मार्टफोन की तालाश में हैं तो आगे बताए गए ये 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन आपकी पसंद बन सकते हैं।
1. Micromax In 1b
इस लिस्ट में इंडियन कंपनी माइक्रोमैक्स भी शुमार है, जिसने लंबे समय बाद फिर से स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री ली है। कंपनी ने Micromax In 1b नाम के साथ अपना सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के बेस वेरिएंट में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। इसी तरह माइक्रोमैक्स इन 1बी के दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की मैमोरी दी गई है और इसका मूल्य सिर्फ 7,999 रुपये है। यह फोन 24 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Micromax IN 1b स्मार्टफोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.52-इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 11 रेडी है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही पावर बैकअप के लिए इस फोन को 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस किया गया है।
2. LG W11
साउथ कोरियन कंपनी एलजी ने भारतीय बाजार में अपनी लो बजट ‘डब्ल्यू सीरीज़’ का विस्तार करते हुए LG W11 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज व 512 जीबी की एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट करता है। 4जी वोएलटीई और डुअल सिम सपोर्ट करने वाले एलजी डब्ल्यू11 को कंपनी की ओर से सिर्फ 9,490 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
LG W11 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.52 इंच की एचडी+ फुलविज़न डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 10 आधारित है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर पीडीएएफ फीचर से लैस 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी फोन में दी गई है। यह भी पढ़ें : Exclusive: क्वाड कैमरा और ड्यूल टोन-डिजाइन के साथ आएगा Samsung Galaxy M12, रियर पैनल आया सामने
3. LG W31
एलजी ने अपनी डब्ल्यू सीरीज़ में LG W31 स्मार्टफोन भी जोड़ा है। यह भी एक लो बजट डिवाईस है जिसे 10,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। एलजी का यह फोन 4 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। LG W31 को मीडनाईट ब्लू कलर में ही खरीदा जा सकेगा। फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह डिवाईस भी 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.52 इंच की एचडी+ फुलविज़न डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है।
LG W31 में चिपसेट की डिटेल तो सामने नहीं आई है लेकिन यह एंडरॉयड 10 ओएस के साथ 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ गूगल असिस्टेंट बटन और 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
4. Micromax In Note 1
माइक्रोमैक्स ने ‘Made In India’ का दम भरते हुए स्टाईलिश और सस्ता इन नोट 1 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर बने इस फोन को भी दो वेरिएंट्स में बाजार में उतारा गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम मैमोरी दी गई है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसी तरह बड़े वेरिएंट में 6 जीबी रैम दी गई है और इसका प्राइस 12,999 रुपये है। ये दोनों ही वेरिएंट 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं जो 24 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
Micromax In Note 1 स्मार्टफोन 21:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.67 इंच की बड़ी फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 11 रेडी है जिसमें हायपरइंजन गेमिंग टेक्नोलॉजी से लैस मीडियाटेक का हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 48 एमपी प्राइमरी सेंसर + 5 एमपी वाइड एंगल लेंस + 2 एमपी + 2 एमपी सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर बैकअप के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें : JioPhone 2 को चुनौती देने आ रहा Nokia 8000 4G, लॉन्च से पहले जानें क्या होंगे फीचर्स
5. LG W31+
एलजी डब्ल्यू31 प्लस स्मार्टफोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में LG W31 जैसा है। इस फोन को 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम व 4जी वोएलअीई सपोर्ट वाले LG W31+ को कंपनी की ओर से 11,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो मीडनाईट ब्लू कलर में ही सेल के लिए उपलब्ध होगा।
यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.52 इंच की एचडी+ फुलविज़न डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 10 ओएस के साथ फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में भी रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ गूगल असिस्टेंट बटन और 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।























