
सास-बहु के नाटक अब पुराने हो चुके हैं। वक्त आ चुका है वेब सीरीज़ का। डिजिटल प्लेटफॉर्म यानि OTT Platform एक ऐसा गढ़ बन चुका है जहां Web series के जरिये हर निर्देशक व कलाकार अपने टेलेंट का खुला प्रदर्शन कर सकता है। यहां न वक्त की कमी होती है और न ही सेंसरबोर्ड का डर। ओटीटी प्लेटफॉर्म के इसी फायदे को देखते हुए बहुत सी ऐसी वेब सीरीज़ में देश में रिलीज की गई है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इन ऑनलाईन सीरीज़ का बड़ा बेनिफिट ये भी है इनमें कुख्यात और मशहूर किस्से व कांड के अनछुए पहलू जनता को दिखाए जा सकते हैं। गंदी राजनीति और घिनौने क्राइम से लेकर जालसाजी के किस्से इस digital web series के जरिये हर व्यक्ति तक पहुंचाए जा सकते हैं। आज हम ऐसी ही रियल स्टोरी पर बेस्ड वेब सीरीज़ की लिस्ट लेकर आए हैं जो सच्ची घटनाओं पर आधरित है।
Delhi Crime
दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप को कौन ही भारतीय भूला सकता है। इस नृशंस कांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। एक तरह जहां पूरे राष्ट्र में रोष की लहर थी, वहीं निर्भया को इंसाफ दिलवाने के लिए देशवासी भी एकजुट हो गए थे। दिल्ली क्राइम वेब सीरीज़ उसी गैंगरेप कांड पर बनी है। निर्भया के साथ हुई भयावहता और फिर उसके इंसाफ तक के सफर को दिखाती यह सीरीज़ अंदर तक झकझोर कर रख देती है। इस वेबसीरीज़ में शेफाली शाह ने पुलिस अफसर का किरदार निभाया है जिनके साथ आदिल हुसैन, राजेश तैलंग और रसिका दुग्गल भी नज़र आते हैं।
Delhi Crime को Netflix पर देखा जा सकता है।
SCAM 1992
स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी एक इंडियन स्टॉकब्राकर की कहानी है। इस Web series ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आते ही रातोंरात सफलता हासिल कर थी। 90 के दौर में भारतीय शेयर बाजार में उभरे नाम हर्षद मेहता की वास्तविक स्टोरी पर यह सीरीज़ बनाई गई है जिसमें एक लोवर मीडिया क्लॉस के गुजराती लड़के का अरबपति बनने तक का सफर और इस सफर में सरकार को चूना लगाने का तरीक बेहद ही दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है।
SCAM 1992 – The Harshad Mehta Story को SonyLiv पर देखा जा सकता है।
Jamtara
सबसे पहले तो आपको बता दें कि जामताड़ा झारखंड राज्य का एक शहर है और इसी शहर के लौडों द्वारा किए गए कांड को इस वेब सीरीज़ में दिखाया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई इस वेब सीरीज़ में Phishing जैसे ऑनलाईन हैक व फ्रॉड की कहानी मौजूद है। साल 2014 से 2018 तक जामताड़ा सच में ही फिशिंग हब बन गया था और इस वेब सीरीज में यही दिखाया गया है कि किस तरह से लोगों को कॉल कर उनकी बैकिंग डिटेल्स हासिल की जाती है और अकाउंट से पैसे निकाले जाते है। साइबर क्राइम की सच्ची वारदातें इस सीरीज़ में देखने को मिलेगी।
Jamtara – Sabka Number Ayega को Netflix पर देखा जा सकता है।
Mumbai Diaries 26/11
26/11 भारत के इतिहास का एक ऐसा काला दिन था, जब संमुद्र के रास्ते देश में दाखिल हुए कुछ लड़कों ने पूरे इंडिया को घुटनों पर ला दिया था। मुबंई हुए आतंकवादी हमले का गुस्सा आज भी हमारे दिल में है। OTT Platform पर मौजूद यह वेब सीरीज़ उसी घुसपैठ के दर्द और डर को दिखाती है। 26 नवंबर 2008 को मुबंई के बॉम्बे जनरल अस्पताल में उग्रवादी घुसगए थे तो वहां क्या-क्या हुआ? उस अस्पताल में मौजूद डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी व मरीजों के आपबीती है यह मेडिकल ड्रामा सीरीज। इस सीरीज़ में ताज महल पैलेस होटल के हाईजैक को भी दिखाया गया है।
Mumbai Diaries 26/11 को Amazon Price Video पर देखा जा सकता है।
QUEEN
पहले एक अदाकार और फिर राजनेता बनी दक्षिण भारत की फेमस क्वीन जयललिता की कहानी पर आधारित है यह वेबसीरीज़ Queen. इस वेबसीरीज़ में जयललिता के फिल्मी सफर से लेकर राजनीति की दौड़ तक के सभी पहलुओं को दिखाया है। किस तरह से पुरूष प्रधान समाज में अपने हक और सपनों की लड़ाई लड़कर लाखों लोगों की चहेती बनी जयललिता, यही सब इस सीरीज़ में मार्मिक ढंग से दिखाया गया है। बता दें कि फिल्म बाहुबली में शिवगामी का रोल अदा करने वाली राम्या कृष्णन इसमें जयललिता बनी है।
QUEEN को MX Player पर देखा जा सकता है।