पिछले साल OLA ने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था। वहीं इस बार कंपनी ने अपने नए कार की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि वज 2024 में अपना पहला OLA Electric Car पेश करने वाली है और इस कार की रेंज 500 किलोमीटर की होगी। इसके साथ ही कंपनी ने कार की पहली ऑफिशियल टीजर वीडियो भी पेश किया गया है जिसमें कार के लुक को देखा जा सकता है।
वीडिया में देखा जा सकता है कि यह कार लाल रंग में है और सामने की ओर एलईडी लाइट दी गई है। वहीं कंपनी ने इसे थोड़ा स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की है। इवेंट के दौरान कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बताया कि “यह इंडिया में बना पहला स्पोर्टी कार होगा। हमारा यह कार भारत का सबसे फास्ट कार होगा और सिर्फ 4 सेकेंड में 0-100 तक की स्पीड को छूने में सक्षम है।” इसे भी पढ़ें : Honda Electric Scooter के लॉन्च को लेकर हुआ नया खुलासा, सामने आई बड़ी डिटेल
वहीं आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि “एक बार चार्ज होने पर यह कार 500 मीटर तक का रेंज देने में सक्षम है। वहीं इसमें आपको ऑल ग्लास रूफ देखने को मिलेगा। यह कार ओला के मूव ओएस पर आधारित होगा और इसमें आपको पावरफुल कंप्यूटर देखने को मिलेगा जो कि असिस्टेड ड्राइविंग कैपेबिलिटी से लैस है। वहीं यह कार न सिर्फ कीलेस है बल्कि बहुत हद तक हैंडल लेस भी होगा।”
हालांकि अभी OLA Electric Car को लॉन्च होने में थोड़ा समय है लेकिन इस लुक के साथ कंपनी ने शोर तो मचा ही दिया है। नीचे दिए गए वीडियो में इस कार को आप रेख सकते हैं। वैसे तो यह वीडियो काफी लंबा है लेकिन लुक को आप लुक 19 मिनट और 40 सेकेंड से देख सकते हैं।