
स्मार्टफोन ब्रांड OPPO अपने लोकप्रिय A-सीरीज लाइनअप में एक नया मॉडल जोड़ने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक टीजर वीडियो साझा किया है, जिसमें “A सीरीज” का जिक्र करते हुए एक नए मोबाइल फोन के लॉन्च की ओर इशारा किया गया है। हालांकि, वीडियो में अपकमिंग डिवाइस का नाम स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है। लेकिन टेक इंडस्ट्री से जुड़े संकेतों और लीक की मानें तो यह डिवाइस OPPO A5X हो सकता है। वहीं, अब टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे ने 91मोबाइल्स को OPPO A5X से जुड़ी अहम स्पेसिफिकेशन्स बताई हैं। आइए, जानते हैं OPPO A5X में क्या खास हो सकता है।
OPPO A5X की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
सबसे पहले बात करें इसकी डिजाइन और मजबूती की, तो यह फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी की हल्की बौछारों और धूल से सुरक्षित रहेगा। साथ ही इसमें मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस भी दिया गया है, जिसमें डबल टेम्पर्ड ग्लास, हाई-स्ट्रेंथ एल्युमीनियम एलॉय और स्पॉन्ज-बायोनिक कुशनिंग डिजाइन शामिल है। यानी कि गिरने पर भी डिवाइस को कम से कम नुकसान पहुंचेगा।
फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W SUPERVOOC™ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात यह है कि कंपनी इस बैटरी पर 5 साल तक की ड्यूरेबिलिटी का दावा कर रही है, जो इस सेगमेंट में बेहद कम देखने को मिलता है। डिस्प्ले की बात करें तो OPPO A5x में 1000 निट्स तक की ब्राइटनेस वाला HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो तेज धूप में भी स्क्रीन को स्पष्ट रूप से पढ़ने योग्य बनाता है। इसके अलावा 90Hz का हाई रिफ्रेश रेट स्मूद स्क्रॉलिंग और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है।
परफॉर्मेंस के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 1 (4G) चिपसेट दिया गया है, जो सामान्य से लेकर मिड-लेवल टास्क को आराम से हैंडल कर सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह डिवाइस Android 14 पर आधारित ColorOS 15 पर काम करेगा, जो स्मार्ट और स्मूद यूज़र एक्सपीरियंस का वादा करता है। फोन में 300% Ultra Volume का सपोर्ट भी है, जिससे ऑडियो क्वॉलिटी काफी दमदार हो जाती है।
इसके अलावा OPPO A5x में AI आधारित फोटो एडिटिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें AI Eraser 2.0, AI Reflection Remover, AI Unblur और AI Clarity Enhancer जैसे स्मार्ट टूल्स शामिल हैं, जो फोटो एडिटिंग को आसान और प्रभावी बनाते हैं। कुल मिलाकर, OPPO A5x एक ऑलराउंडर बजट स्मार्टफोन के रूप में सामने आ रहा है, जो न सिर्फ मजबूत है बल्कि परफॉर्मेंस, बैटरी और डिस्प्ले के मामले में भी दमदार साबित हो सकता है।
लॉन्च टाइमलाइन और कीमत (अनुमानित)
हालांकि OPPO ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन टीजर को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फोन अगले कुछ हफ्तों में टेक बाजार में दस्तक दे सकता है। कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआती कीमत 15,000 रुपये हो सकती है, जिससे यह बजट सेगमेंट के यूजर्स को टारगेट करेगा।