
OnePlus की शुरूआत कर उसे अर्श तक ले जाने के पीछे Carl Pei का नाम जरूर आता है। इसी शख्स की बदौलत वनप्लस को ‘फ्लैगशिप कीलर’ का तमगा मिला था। वनप्लस के बाद अब कार्ल पेई नथिंग कंपनी के साथ जुड़े हैं और इस ब्रांड का दूसरा स्मार्टफोन Nothing Phone (2) इंडिया में लॉन्च कर दिया है। नथिंग की टक्कर सबसे पहले वनप्लस से ही होती है और इस बार भी नथिंग फोन (2) को हम OnePlus 11R से कंपेयर कर रहे हैं जिसे पढ़कर आप जान पाएंगे कौन कितना बेहतर है।
| स्पेसिफिकेशन्स | Nothing Phone (2) | OnePlus 11R |
| डिजाइन | आगे | पीछे |
| स्क्रीन | आगे | पीछे |
| प्रोसेसर | समान ताकत | समान ताकत |
| कैमरा | आगे | पीछे |
| बैटरी | पीछे | आगे |
| चार्जिंग तकनीक | आगे | पीछे |
| 5जी बैंड्स | बहुत आगे | काफी पीछे |
Nothing Phone (2) वर्सेस OnePlus 11R
डिजाईन
Nothing Phone (2) की यूनिक लुक और डिजाइन ही इसकी सबसे बड़ी पहचान है। इस फोन का बैक पैनल ट्रांसपेरेंट है जिससे फोन के इंटरनल पार्ट्स भी बाहर से देखे जा सकते हैं। फोन में मौजूद ग्लिफ़ लाइटिंग इसकी प्रमुख यूएसपी है। फोन कॉल या नोटिफिकेशन आने पर इसमें कलरफुल लाइट्स चमकती हैं। यह फोन बायो-बेस्ड प्रोडक्ट्स से बना है जिसमें 100% रीसायकल्ड टीन, एलुमिनियम और कॉपर का इस्तेमाल किया गया है।
वनप्लस 11आर स्लीक और शाइनी बॉडी वाला फोन है जिसकी थिकनेस सिर्फ 0.87सीएम है। इसके बैक पैनल पर राउंड शेप का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो दाईं ओर स्थित है। इसमें वनप्लस अलर्ट स्लाइडर भी मिलता है। इंडियन मार्केट में यह मोबाइल Galactic SIlver और Sonic Black कलर में उपलब्ध है।
डिस्प्ले
नथिंग फोन (2) में 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह फ्लेक्सिबल ओएलईडी स्क्रीन है जो एलटीपीओ पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 1600निट्स ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती है।

OnePlus 11R में 2772 x 1240 पिक्सल रेज्ल्यूशन 6.7 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले सुपर फ्ल्यूड एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन में भी यूजर्स को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है जिसके साथ 1450निट्स ब्राइटनेस व ग्लास प्रोटेक्शन भी मौजूद है।
प्रोसेसर
Nothing Phone (2) में प्रोसेसिंग के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर काम करेगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 730 जीपीयू सपोर्ट करता है।

प्रोसेसिंग के मामले में वनप्लस मोबाइल भी नथिंग फोन जैसा ही है। इस स्मार्टफोन में भी 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड गीगाहर्ट्ज़ तक की है। यह मोबाइल एंडरॉयड 13 आधारित ऑक्सिजन ओएस पर काम करता है।
बैक कैमरा
यह मोबाइल फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल सैमसंग जेएन1 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। यह ओआईएस और ईआईएस फीचर से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए यह ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स890 प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है।
फ्रंट कैमरा
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nothing Phone (2) मोबाइल में एफ/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स615 फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पैनल पर बनी पंच होल में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर वनप्लस 11आर में दिया गया है।
बैटरी व चार्जिंग
पावर बैकअप के लिए नथिंग फोन (2) में 4,700एमएएच बैटरी दी गई है। फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 45वॉट पीपीएस फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जो 55 मिनट में इसे 0 से 100% फुल चार्ज कर सकती है। साथ ही यह नया नथिंग फोन 15वॉट वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी तथा 5वॉट रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करता है।

पावर बैकअप के लिए OnePlus 11R स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए वनप्लस ने अपने फोन को 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है। इसमें वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग नहीं मिलती है।
5जी कनेक्टिविटी
वनप्लस 11आर स्मार्टफोन में 9 5G Bands दिए गए हैं वहीं दूसरी ओर नथिंग फोन (2) 19 5G Bands सपोर्ट करता है। इन दोनों मोबाइल्स में डुअल सिम कार्ड को इस्तेमाल किया जा सकता है जो 4जी एलटीई पर भी काम करती हैं।

कीमत का कंपैरिजन
Nothing Phone (2) प्राइस
- 8GB RAM + 128GB Storage = ₹44,999
- 12GB RAM + 256GB Storage = ₹49,999
- 12GB RAM + 512GB Storage = ₹54,999
यह फोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिसके 8जीबी रैम बेस वेरिएंट का प्राइस 44,999 रुपये है। 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज का रेट 54,999 रुपये है।
OnePlus 11R प्राइस
- 8GB RAM + 128GB Storage = ₹39,999
- 16GB RAM + 256GB Storage = ₹44,999
वनप्लस 11आर इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 8जीबी रैम + 128जीबी वेरिएंट का प्राइस 39,999 रुपये है तथा सबसे बड़ा 16जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Nothing Phone (2) कीमत में मामले में OnePlus 11R से ज्यादा महंगा है। लेकिन जब बात लुक और डिजाईन की आती है तो स्टाईल के शौकिन नथिंग फोन 2 को ही पसंद करेंगे। वहीं अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कैमरा और चार्जिंग तकनीक के मामले में नथिंग फोन (2) आगे निकलता है वहीं बैटरी वनप्लस 11आर में ज्यादा मिलती है। वहीं 5जी कनेक्टिविटी में नथिंग स्मार्टफोन वनप्लस के दोगुने से भी ज्यादा बैंड्स सपोर्ट करता है। प्रोसेसिंग पावर और स्क्रीन साईज़ दोनों में एक समान है।


















