Ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye? यहां जानें आसान तरीका

आप चाहें, तो एक फोन दो व्हाट्सएप अकाउंट को चला सकते हैं। हालांकि इसके लिए अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन में 'Dual Apps' या 'Dual Mode' फीचर की सेटिंग्स भिन्न हैं। आइए जानें कैसे एक फोन पर दो व्हाट्सएप अकाउंट सेटअप कर सकते हैं...

Join Us icon

आजकल अधिकतर एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android smartphones) डुअल सिम सपोर्ट से लैस हैं यानी आपको एक ही मोबाइल में दो अलग-अलग नंबरों का उपयोग करने की सुविधा मिलती है। अगर आप अपने एक ही फोन में दोनों अलग-अलग नंबर के लिए दो व्हाट्सएप (WhatsApp) इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो यह आसान है। बता दें कि शाओमी, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, हुवावे, हॉनर जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन ‘Dual Apps’ या ‘Dual Mode’ फीचर (ब्रांड के हिसाब से नाम अलग हो सकता है) के साथ आते हैं। इस फीचर की मदद से आप एक फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं। जानें क्या है तरीका…

एक फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाने की तरीका

अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन में ‘Dual Apps’ या ‘Dual Mode’ फीचर की सेटिंग्स भिन्न हैं। जानते हैं इस फीचर को इनेबल कर कैसे एक ही स्मार्टफोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं:

Samsung phone पर कैसे चलाएं दो व्हाट्सएप

  • सबसे पहले फोन की सेटिंग्स > एडवांस्ड फीचर्स > डुअल मैसेंजर में जाएं।
  • फिर डुअल मैसेंजर को इनेबल करें।
  • अलग व्हाट्सएप अकाउंट यूज करने के लिए टॉगल को स्विच करें।
  • फिर इंस्टॉल पर टैप करें और कंफर्म करें।

Xiaomi फोन पर दो व्हाट्सएप अकाउंट कैसे चलाएं

  • सबसे पहले सेटिंग्स > ऐप्स > डुअल ऐप्स पर जाएं।
  • फिर क्रिएट पर टैप करें।
  • अब लिस्ट से व्हाट्सएप को चुनें।

Oppo, Realme, OnePlus पर दो व्हाट्सएप अकाउंट कैसे सेट करें

  • पहले सेटिंग्स > ऐप्स > ऐप क्लोनर पर जाएं।
  • लिस्ट से आप व्हाट्सएप को सलेक्ट कर लें।
  • अब क्रिएट ऐप क्लोन को टॉगल करें। इसके बाद ऐप ड्रॉअर में दूसरा व्हाट्सएप सर्च कर सकते हैं।

Vivo और iQOO फोन पर दो व्हाट्सएप अकाउंट कैसे चलाएं

  • पहले सेटिंग्स > ऐप्स > ऐप क्लोन पर जाएं।
  • व्हाट्सएप के लिए टॉगल को ऑन करें।
  • इसके बाद दूसरा व्हाट्सएप आपको ऐप ड्रॉअर मिलेगा। इसे वैसे ही सेट कर सकते हैं, जैसे आप आप सामान्य रूप से व्हाट्सएप को सेटअप करते हैं।

WhatsApp Business App से चलाएं दो व्हाट्सएप

आप चाहें, तो व्हाट्सएप बिजनेस ऐप की मदद से एक फोन पर दो व्हाट्सएप अकाउंट को रन कर सकते हैं। इसमें दोनों व्हाट्सएप अकाउंट के लिए अलग-अलग नंबर का होना जरूरी है। एक नंबर से अपना पर्सनल व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं और दूससे नंबर से व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट…

  • पहले अपने एंड्रॉयड और आईफोन पर क्रमशः Google Play Store या Apple App Store से WhatsApp Business ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।
  • इसके बाद सेटअप प्रक्रिया शुरू करने के लिए व्हाट्सएप बिजनेस ऐप को ओपन करें।
  • दूसरे व्हाट्सएप अकाउंट के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, जो अभी तक व्हाट्सएप पर रजिस्टर्ड नहीं है।
  • अब आपको सत्यापन के लिए ओटीपी दर्ज करना होगा।
  • यदि आपके पास बैकअप है तो आप इसे रीस्टोर कर सकते हैं या फिर उसे छोड़ भी सकते हैं।
  • बिजनेस का नाम या फिर व्यक्तिगत नाम दर्ज करें और फिर अपने व्हाट्सएप अकाउंट के साथ प्रोफाइल पिक्चर सेट करें।
  • अब सेटअप प्रक्रिया समाप्त करें। अपने फोन पर दूसरे व्हाट्सएप अकाउंट को यूज कर सकते हैं।

यह बिना किसी प्रतिबंध के एक ही डिवाइस पर दो अलग व्हाट्सएप अकाउंट चलाने का सबसे सुरक्षित तरीका है। खासकर यदि आप एंड्रॉयड उपयोगकर्ता हैं।

थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से कैसे चलाएं दो व्हाट्सएप अकाउंट

वैसे तो आजकल सभी एंड्रॉयड फोन में ऐप क्लोनिंग की सुविधा है। मगर आपके फोन में यह सुविधा नहीं है, तो फिर थर्ड पार्टी ऐप की मदद भी ले सकते हैं। ये ऐप्स देते हैं एक फोन पर दो व्हाट्सएप चलाने की सुविधाः

2Accounts-Dual Apps Space

2Accounts-Dual Apps Space

आप एक फोन पर दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाने के लिए 2Accounts-Dual Apps Space ऐप की मदद ले सकते हैं। इसमें आप दो व्हाट्सएप अकाउंट के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। इसमें दोनों अकाउंट के सभी डाटा अलग-अलग सेव होते हैं और एक-दूसरे के साथ हस्तक्षेप नहीं करते हैं। यह एक गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसे 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Super Clone: Multiple Accounts

Super Clone Multiple Accounts

यह सुपर क्लोन ऐप भी एक ही फोन में 2 व्हाट्सएप अकाउंट चलाने की सुविधा देता है। इसमें व्हाट्सएप ही नहीं, बल्कि आप इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि जैसे ऐप का भी क्लोन कर सकते हैं। ऐप को पहचान करने के लिए उनके लेबल और आइकन को कस्टमाइज कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको प्राइवेसी लॉकर से सुरक्षित रखने की सुविधा भी मिलती है। Super Clone: Multiple Accounts ऐप को Google Play से डाउनलोड कर सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here