
डिश टीवी (Dish TV) यूजर हैं, तो कंपनी आपको इस प्लेटफॉर्म पर नए चैनल को जोड़ने और हटाने की सुविधा भी देती है। इस समय टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है, ऐसे में अगर आप डिश टीवी चैनल पैक के साथ STAR SPORTS 1 HINDI जोड़ना चाहते हैं, तो प्रक्रिया बेहद आसान है। आप ऑनलाइन, मोबाइल ऐप, मोबाइल नंबर आदि के जरिए भी चैनल को जोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर डिश टीवी तीन सेटअप बॉक्स ऑप्शन प्रदान करता है, जिनमें डिशएनएक्सटी (DishNXT), डिशएनएक्सटी एचडी (DishNXT HD) और डिशएसएमआरटी हब (DishSMRT Hub) शामिल हैं। आइए जानें इस प्लेटफॉर्म पर कैसे चैनल को जोड़ और हटा सकते हैंः
| DTH कंपनी | Dish TV |
| टोल फ्री नंबर | 95017-95017 |
| व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर | 9953060680 |
| अकाउंट अपडेट नंबर | 1800 274 4744 |
| अकाउंट की जानकारी | 1800 274 9000 |
| ऑफर की जानकारी | 87506-87506 |
| टीवी पर 101/102 की समस्या | 1800-270-2102 |
| न्यू कनेक्शन नंबर | 1800-270-0300 |
| वेबसाइट | https://www.dishtv.in |
Dish TV में चैनल जोड़ने का तरीका
डिश टीवी (Dish TV) में नया चैनल पैक जोड़ने के कई तरीके मौजूद हैं। आप चाहें, तो इसके लिए वेबसाइट, ऐप फिर कॉल के जरिए भी कर सकते हैं:
Dish TV में चैनल कैसे जोड़ें (ऑनलाइन)
स्टेप #1: डिश टीवी में ऑनलाइन चैनल जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले डिश टीवी की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.dishtv.in/) पर विजिट करना होगा।
स्टेप #2: इसके बाद आपको ‘माय अकाउंट’ वाले सेक्शन पर जाना होगा। फिर इस सेक्शन में माय अकाउंट पर टैप कर आपको साइन-इन करना होगा।

स्टेप #3: अगर आपने अब तक साइन-अप नहीं किया है, तो फिर VC No. या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए साइन-अप कर सकते हैं।
स्टेप #4: फिर साइन-इन करने के बाद Packs and Channels वाले सेक्शन में जाने के बाद ‘डिश टीवी ऐड-ऑन’ पैक को चुनें।
स्टेप #5: फिर उन चैनल को सलेक्ट कर लें, जिसे आप मौजूदा पैक में जोड़ना चाहते हैं। आपके द्वारा जोड़े गए नए चैनल्स कुछ ही मिनटों में एक्टिवेट हो जाएंगे।
डिश टीवी में My Dish TV app के जरिए कैसे जोड़ें चैनल्स
स्टेप #1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से माय डिश टीवी (My Dish TV app) को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।
स्टेप #2: इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या वीसी नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगइन कर लें।
स्टेप #3: यहां पर आपको नीचे की तरफ ‘एडिट पैक’ का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेप #4: अब आप मौजूदा पैक की डिटेल देख पाएंगे।

स्टेप #5: फिर चैनल पैक में नया चैनल जोड़ने के लिए ‘ऐड-ऑन’ बटन पर क्लिक करें और सिंगल चैनल के लिए ‘चैनल’ बटन पर टैप करें।
स्टेप #6: फिर वह चैनल चुनें, जिसे आप जोड़ना चाहते हैं और ‘Add’ पर टैप करें। अंत में ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करना न भूलें।
डिश टीवी में मोबाइल नंबर से कैसे जोड़ें चैनल
आप चाहें, तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से भी चैनल को जोड़ सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप #1: सबसे पहले डिश टीवी के साथ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800-568-XXXX पर मिस्ड कॉल दें। जहां आप XXXX को चैनल नंबर से बदल सकते हैं। 3-अंकों वाले चैनलों के लिए चैनल संख्या से पहले “0” जोड़ें। उदाहरण के लिए, STAR SPORTS 1 HINDI का चैनल संख्या 607 है, तो फिर 1800-568-0607 पर मिस्ड कॉल दें। चैनल 15 मिनट में एक्टिवेट हो जाएगा।
स्टेप #2: आप चाहें, तो SMS के जरिए भी चैनल को ऐड कर सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 57575 पर “DISHTV GET <चैनल नंबर>” लिख कर एसएमएस भेजना होगा। उदाहरण के लिए, STAR SPORTS 1 HINDI का चैनल संख्या 607 है, तो फिर “DISHTV GET 607” टाइप कर SMS कर दें।
Dish TV से चैनल को कैसे हटाएं
अपने डिश टीवी चैनल पैक से किसी भी चैनल को आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो कर सकते हैंः
Dish TV से ऑनलाइन कैसे चैनल हटाएं
स्टेप #1: इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://www.dishtv.in/) पर जाएं और अपने वीसी नंबर या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगइन करें।
स्टेप #2: अब ‘पैक और चैनल’ टैब के तहत ‘ऐड-ऑन पैक’ को सलेक्ट करें।
स्टेप #3: फिर उन चैनल्स का चयन करें, जिन्हें आप हटाना चाहते हैं। आपके द्वारा हटाए गए चैनल्स को कुछ मिनटों में ही डीएक्टिवेट यानी निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
MyDish TV ऐप के जरिए डिश टीवी से चैनल को कैसे हटाएं
स्टेप #1: इसके लिए अपने स्मार्टफोन पर माय डिश टीवी ऐप को ओपन करें।
स्टेप #2: अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या वीसी नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगइन कर लें।
स्टेप #3: सबसे नीचे ‘एडिट पैक’ का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप #4: यहां पर आप मौजूदा पैक का डिटेल देख पाएंगे और अपने पैक में सक्रिय सभी चैनल देखने के लिए ‘All’ पर क्लिक करें।
स्टेप #5: अब जिस चैनल को आप हटाना चाहते हैं, उसके बगल में स्थित ‘trash’ आइकन पर क्लिक करें। फिर सबमिट पर क्लिक करें।
डिश टीवी पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से चैनल कैसे हटाएं
डिश टीवी पर चैनल को हटाने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 57575 पर “DISHTV DEL <Channel No.>” लिख कर SMS भेजें। या फिर आप अपने फोन से 9501795017 पर कॉल करें और कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव इस प्रक्रिया में आपकी मदद करेगा।
डिश टीवी सवाल- जवाब (FAQs)
क्या डिश सेटअप बॉक्स पर यूट्यूब या अन्य ओटीटी चैनल्स देखे जा सकते हैं?
हां, अब डिशटीवी स्मार्ट/कनेक्टेड सेटअप बॉक्स वाले डिश स्मार्टहब के साथ यूट्यूब चैनल और ओटीटी प्रोग्राम देखे जा सकते हैं। डिश स्मार्टहब के साथ आप यूट्यूब, अमेजन प्राइम और वॉचो जैसी ओटीटी सेवाओं के साथ नियमित टीवी चैनल देख सकते हैं। ओटीटी के लिए सब्सक्रिप्शन अलग से लेना होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
डिश टीवी मोबाइल ऐप से अपना डिश टीवी अकाउंट कैसे रिचार्ज करूं?
आप माय डिशटीवी मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से अकाउंट रिचार्ज करा सकते हैं। इसके लिए ऐप को डाउनलोड करने के बाद साइन-इन करना होगा। फिर आप ‘रिचार्ज’ बटन दबाएं। अपनी मासिक रिचार्ज राशि के साथ रिचार्ज करने के लिए कोई ऑफर भी चुन सकते हैं। यहां भुगतान करने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड या फिर मोबाइल वॉलेट की मदद से भी रिचार्ज करा सकते हैं।
कहीं और शिफ्ट होने पर मैं अपना डिशटीवी अपने साथ कैसे ले जा सकता हूं?
आप डिश टीवी उपकरण को भारत में कहीं भी ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कॉल सेंटर नंबर 95017-95017 पर कॉल कर सकते हैं।
डिश टीवी कनेक्शन में कोई खराबी आ जाए, तो कहां संपर्क करना चाहिए?
आप डिशटीवी अकाउंट से संबंधित किसी भी समस्या के लिए 95017-95017 पर कॉल कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी डिश केयर सेंटर को भी कॉल कर सकते हैं।
मेरा व्यूइंग कार्ड खो गया है/क्षतिग्रस्त हो गया है। मुझे नया कार्ड कैसे मिलेगा?
अगर आपका व्यूइंग कार्ड खो गया है या फिर किसी कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, तो वीसी कार्ड की जमा राशि जब्त हो जाएगी। इसके लिए आपको डीलर को दोबारा भुगतान करके नया कार्ड लेना होगा।


















