Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus, 200MP Camera वाले इन फोंस में जानें क्या है फर्क

Join Us icon

इंडियन रेडमी फैंस के लिए साल 2024 की शुरूआत शानदार हुई है। कंपनी ने अपनी लेटेस्ट ‘नोट 13’ सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसके तहत Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus आए हैं। इनमें से दोनों ‘प्रो’ मॉडल 200MP Camera सपोर्ट करते हैं जो सेग्मेंट में खास है। अगर आप भी इनमें से कोई एक फोन लेने की सोच रहे हैं तथा किसी एक का नाम तय नहीं कर पा रहे हैं तो आगे हमनें इसी उलझन को सुलझाने की कोशिश की है। रेडमी नोट 13 प्रो और नोट 13 प्रो प्लस में क्या समानता और क्या अंतर है, इसे जानने के लिए हमने दोनों का कंपैरिजन किया है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्सRedmi Note 13 ProRedmi Note 13 Pro+
स्क्रीन6.67″ 1.5K AMOLED6.67″ 1.5K 3D Curved AMOLED
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 2MediaTek Dimensity 7200-Ultra
ओएसMIUI 14 + Android 13MIUI 14 + Android 13
रैम12GB LPDDR4X RAM12GB LPDDR5 RAM
स्टोरेज256GB UFS 2.2 Storage512GB UFS 3.1 Storage
बैक कैमरा200MP ISOCELL HP3
+
8MP UltraWide Angle
+
2MP Macro
200MP Ultra-High Res Samsung ISOCELL HP3
+
8MP UltraWide Angle
+
2MP Macro
फ्रंट कैमरा16MP Selfie Camera16MP Selfie Camera
चार्जिंग67W Turbo Charge120W HyperCharge
बैटरी5,100mAh Battery5,000mAh Battery

स्क्रीन

रेडमी नोट 13 प्रो में 2712 x 1220 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की 1.5के डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट तथा 1920​हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट करती है। फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से लैस है। इस पर डॉल्बी विज़न, 1800निट्स ब्राइटनेस और 446पीपीआई जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस स्मार्टफोन की स्क्रीन का साईज़ भी प्रो मॉडल जितना ही है। इसमें भी 2712 x 1220 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की 1.5के डिस्प्ले मिलती है। बड़ा फर्क यह है कि प्रो+ में 3डी कर्व्ड एमोलेड पैनल पर इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा यह मोबाइल भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 1920​हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस जैसे फीचर्स से लैस है।

प्रोसेसिंग

Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस रेडमी फोन में एड्रेनो ए710 जीपीयू दिया गया है। रेडमी नोट 13 प्रो में Graphene Sheets Cooling system का इस्तेमाल किया गया है।

Redmi Note 13 Pro+ ने मीडियाटेक के 4एनएम फेब्रिकेशन्स बेस्ड डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मार्केट में एंट्री ली है। यह 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस कर सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह रेडमी स्मार्टफोन एआरएम जी610 एमसी4 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह फोन 4000mm² VC Stainless Steel कूलिंग सिस्टम सपोर्ट करता है वहीं गेमिंग के दौरान फोन को हीट होने से बचाने के लिए HyperEngine 5.0 भी मौजूद है।

बैक कैमरा

फोटोग्राफी के मामले में से दोनों रेडमी स्मार्टफोन एक जैसे हैं। ये ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं जिसमें 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। यह 1/1.4″ सेंसर है जो एफ/1.65 अपर्चर पर काम करता है। इसे OIS और EIS तकनीक से लैस किया गया है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है।

फ्रंट कैमरा

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi Note 13 Pro तथा Note 13 Pro Plus दोनों स्मार्टफोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं। बता दें कि रेडमी नोट 13 प्रो+ में जहां 1080p@60fps वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है वहीं नोट 13 प्रो में आप ​1080p@30fps तक ही वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा दोनों मोबाइल्स में ही कई आर्कषक मोड व ब्यूटी फिल्टर्स दिए गए हैं जो सेल्फी तथा व्लॉग को अटरेक्टिव बनाने में मदद करते हैं।

बैटरी व चार्जिंग

रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,100एमएएच बैटरी दी गई है जो 67वॉट टर्बो चार्ज तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। यह फोन Smart Charging Engine के साथ ही Battery Health 3.0 से लैस भी है जो इसे ओवर चार्ज तथा बैटरी ​हीट होने से बचाती है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ 17 मिनट चार्ज पर लगाने मात्र से ही यह फोन पूरे दिन का बैकअप देने में सक्षम हो जाता है।

रेडमी नोट 13 प्रो+ 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 120वॉट हायपरचार्ज तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। चार्जिंग फास्ट बनाए रखने तथा बैटरी की सुरक्षा के लिए फोन में Xiaomi Surge P1 चिप का इस्तेमाल भी किया गया है। यह फोन भी स्मार्ट चार्जिंग इंजन सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 19 मिनट में ही इसे 0 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है।

वॉटर प्रूफिंग

Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ में एक बड़ी अंतर इस फोंस को प्राप्त IP Rating का भी है। नोट 13 प्रो जहां IP54 सर्टि​फाइड है वहीं नोट 13 प्रो प्लस को IP68 रेटिंग मिली हुई है। यानी वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ के मामले में प्रो प्लस मॉडल ज्यादा बेहतर और स्ट्रांग है।

कनेक्टिविटी

बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के अलावा रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है जो कि नोट 13 प्रो+ में नहीं मिलता है। वहीं दूसरी ओर सीरीज़ के बड़े मॉडल यानी Note 13 Pro+ में NFC का बेनिफिट भी मिल जाता है।

Redmi Note 13 pro plus

ओएस

Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus दोनों स्मार्टफोन मीयूआई 14 आधा​रित एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च हुए हैं। ये 3 साल की एंड्रॉयड अपडेट तथा 4 साल की सिक्योरिटी पैच अपडेट के साथ आते हैं।

5जी बैंड्स

रेडमी नोट 13 प्रो और नोट 13 प्रो+ दोनों स्मार्टफोंस में 10 5G Bands दिए गए हैं जिनमें n1, n3, n5, n8, n28a, n38, n40, n41, n77 और n78 शामिल हैं।

कीमत का कंपैरिजन

Redmi Note 13 ProRedmi Note 13 Pro+
वेरिएंटलॉन्च प्राइसवेरिएंटलॉन्च प्राइस
8GB + 128GB₹25,9998GB + 128GB₹31,999
8GB + 256GB₹27,99912GB + 256GB₹33,999
12GB + 256GB₹29,99912GB + 512GB₹35,999

Redmi Note 13 Pro प्राइस

रेडमी नोट 13 प्रो 5जी फोन तीन मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इसके दो मॉडल जहां 8जीबी रैम सपोर्ट करते हैं वहीं एक में 12जीबी रैम मिलती है। कीमत की बात करें तो 8जीबी + 128जीबी का रेट 25,999 रुपये, 8जीबी + 256जीबी का प्राइस 27,999 रुपये तथा 12जीबी + 256जीबी की कीमत 29,999 रुपये है।

Redmi Note 13 Pro+ प्राइस

यह रेडमी फोन भी तीन मेमोरी वेरिएंट्स में लाया गया है। बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 31,999 रुपये है। इसी तरह फोन का दूसरा वेरिएंट 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका रेट 33,999 रुपये है। सबसे बड़े Redmi Note 13 Pro+ 12जीबी + 512जीबी का प्राइस 35,999 रुपये है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here