OnePlus Nord 4 vs Redmi Note 13 Pro Plus फोन कंपैरिजन, जानें कौन किस पर भारी

Join Us icon

OnePlus Nord 4 इं​डिया में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 29,999 रुपये से शुरू होकर 35,999 रुपये तक जाती है। इस बजट में Redmi Note 13 Pro+ पहले से ही मौजूद है जिसका रेट भी 35,999 रुपये तक है। दोनों ही स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर, तगड़ी रैम तथा ताकतवर कैमरा से लैस हैं। ऐसे में 30 हजार रुपये चुकाकर कौन सा फोन खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता है, यही जानने के लिए हमने वनप्लस नॉर्ड 4 तथा रेडमी नोट 13 प्रो+ का कंपैरिजन किया है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

OnePlus Nord 4Redmi Note 13 Pro+
वेरिएंटलॉन्च प्राइसवेरिएंटलॉन्च प्राइस
8GB + 128GB₹29,9998GB + 128GB₹31,999
8GB + 256GB₹32,99912GB + 256GB₹33,999
12GB + 256GB₹35,99912GB + 512GB₹35,999

OnePlus Nord 4 का प्राइस

वनप्लस नोर्ड 4 5जी फोन 8GB RAM और 12GB RAM के साथ कुल तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसका बेस मॉडल 8जीबी+128जीबी सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। इसी तरह 8जीबी+256जीबी वेरिएंट 32,999 रुपये में तथा सबसे बड़ा 12जीबी+256जीबी वेरिएंट 35,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। फोन की बिक्री 3 अगस्त से शुरू होगी तथा इसे Obsidian Midnight, Mercurial Silver और Oasis Green कलर में खरीदा जा सकेगा।

Redmi Note 13 Pro+ का प्राइस

यह रेडमी फोन भी तीन मेमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 31,999 रुपये है। इसी तरह फोन का दूसरा वेरिएंट 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका रेट 33,999 रुपये है। सबसे बड़े Redmi Note 13 Pro+ 12जीबी + 512जीबी का प्राइस 35,999 रुपये है। इस रेडमी 5जी फोन को Fushion White, Fushion Black और Fushion Purple कलर में खरीदा जा सकता है।

डिजाइन का कंपैरिजन

OnePlus Nord 4 की इमेज

Redmi Note 13 Pro+ की इमेज

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्सOnePlus Nord 4Redmi Note 13 Pro+
स्क्रीन6.7″ 1.5K 120Hz AMOLED6.67″ 1.5K 120Hz 3D Curved AMOLED
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 3MediaTek Dimensity 7200-Ultra
ओएसOxygenOS 14 + Android 14MIUI 14 + Android 13
रैम12GB LPDDR4X RAM12GB LPDDR5 RAM
स्टोरेज256GB UFS 4.0 Storage512GB UFS 3.1 Storage
बैक कैमरा50MP Sony LYT-600
+
8MP UltraWide Angle
200MP Ultra-High Res Samsung ISOCELL HP3
+
8MP UltraWide Angle
+
2MP Macro
फ्रंट कैमरा16MP Selfie Camera16MP Selfie Camera
चार्जिंग100W SUPERVOOC120W HyperCharge
बैटरी5,500mAh Battery5,000mAh Battery

डिस्प्ले

वनप्लस नोर्ड 4 स्मार्टफोन 20.1:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जो 2772 × 1240 पिक्सल रेजोेल्यूशन वाली 6.74 इंच की 1.5K डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह Super Fluid AMOLED स्क्रीन जो Ultra HDR तथा 2150nits पिक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट और सपोर्ट करती है।

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 2712 x 1220 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की 1.5के डिस्प्ले मिलती है। यह 3D Curved AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट और 1920​Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट करता है। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस जैसे फीचर्स से लैस है।

प्रोसेसिंग

प्रोसेसिंग के लिए Nord 4 5G को Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारा गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता है। इस 8-कोर प्रोसेसर में एक 2.8GHz Cortex-X4 कोर, चार 2.6GHz Cortex-A720 कोर तथा तीन 1.9GHz Cortex-A520 शामिल हैं।

Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस कर सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह रेडमी स्मार्टफोन में एआरएम जी610 एमसी4 जीपीयू मिलता है।। यह फोन 4000mm² VC Stainless Steel कूलिंग सिस्टम सपोर्ट करता है वहीं गेमिंग के दौरान फोन को हीट होने से बचाने के लिए HyperEngine 5.0 भी मौजूद है।

बेंचमार्क रिजल्ट

BenchmarksOnePlus Nord 4Redmi Note 13 Pro+
एनूटूट फुल स्कोर1169622715627
एनटूटू सीपीयू स्कोर267640217378
एनटूटू जीपीयू स्कोर496873183274
एनटूटू मैमोरी स्कोर221431147914
एनटूटू यूएक्स स्कोर183678167061
गीकबेंच सिंगल-कोर17441128
गीकबेंच म​ल्टी-कोर43652680

गेमिंग परफॉर्मेंस

91मोबाइल्स की टेस्टिंग टीम ने वनप्लस नॉर्ड 4 और रेडमी नोट 13 प्रो प्लस दोनों स्मार्टफोन पर तीन अलग-अलग तरह के गेम्स खेले तथा सभी गेम्स को आधा घंटा यानी 30 मिनट तक मोबाइल पर रन किया। गेम खेलने पर किस मोबाइल का क्या रिस्पांस रहा, यह आप आगे देख सकते हैं।

गेमिंग परफॉर्मेंस (30 मिनट टेस्ट रिजल्ट)OnePlus Nord 4Redmi Note 13 Pro+
COD ग्राफिक्स सेटिंगVery High 60FPSVery High 60FPS
COD में फोन हीट10.2°5.5°
COD में बैटरी ड्रॉप7%7%
BGMI ग्राफिक्स सेटिंग60FPS Ultra HDR60FPS Ultra HDR
BGMI में फोन हीट8.8°5.4°
BGMI में बैटरी ड्रॉप6%9%
Real Racing 3 ग्राफिक्स सेटिंगStandard 59.8FPSStandard
Real Racing 3 में फोन हीट4.4°2.9°
Real Racing 3 में बैटरी ड्रॉप6%7%

ओएस

वनप्लस नोर्ड 4 5जी फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर लॉन्च हुआ है जो वनप्लस के पसर्नल यूजर इंटरफेस OxygenOS 14.0 पर काम करता है। कंपनी की ओर से इस मोबाइल पर 4 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट तथा 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट दी जाएगी। यानी यह मोबाइल Android 18 के लिए रेडी है।

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी फोन Android 13 पर लॉन्च किया गया था जो 3 साल की एंड्रॉयड ओएस अपडेट के साथ आया था। यह मोबाइल अब आपको Android 14 से लैस मिलेगा जो एंड्रॉयड 16 तक के लिए तैयार है। वहीं साथ ही इस रेडमी स्मार्टफोन के साथ 4 साल की सिक्योरिटी पैच अपडेट भी दी जा रही है।

फोटोग्राफी

बैक कैमरा

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नोर्ड 4 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर OIS तथा EIS सपोर्ट वाला 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर दिया गया है। बता दें कि OnePlus 12 Series के फोन में यही कैमरा सेंसर मिलता है। वहीं नोर्ड 4 के बैक कैमरा सेटअप में 112° FoV वाला 8MP Ultra-Wide Sony सेंसर भी मौजूद है।

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी फोन फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। यह 1/1.4″ सेंसर है जो OIS और EIS तकनीक से लैस है तथा एफ/1.65 अपर्चर पर काम करता है। इसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलता है।

फ्रंट कैमरा

सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए OnePlus Nord 4 5G फोन 16MP Front कैमरा सपोर्ट करता है। इस कैमरा से 30fps 1080p वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है तथा साथ ही सेल्फी कैमरा पर Time-Lapse, Dual-View, Portrait, Night और Google lens जैसे मोड्स भी मिलते हैं।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi Note 13 Pro+ एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं। यह ​1080p@60fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है तथा कई आर्कषक मोड व ब्यूटी फिल्टर्स से लैस है।

बैटरी

वनप्लस नोर्ड 4 को लंबा पावर बैकअप प्रदान देने के लिए इसमें 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। इस दमदार कैपेसिटी के साथ ही फोन में Battery Health Engine तकनीक भी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसे 4 सालों में 1600 बार भी चार्ज किया जाए, तो भी इसकी हेल्थ 80% से ज्यादा ही रहेगी। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग मौजूद हो कंपनी के मुताबिक सिर्फ 28 मिनट में ही Nord 4 को 1% से 100 प्रतिशत फुल चार्ज कर सकती है।

रेडमी नोट 13 प्रो+ पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 120वॉट हायपरचार्ज तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। चार्जिंग फास्ट बनाए रखने तथा बैटरी की सुरक्षा के लिए फोन में Xiaomi Surge P1 चिप का इस्तेमाल भी किया गया है। यह फोन भी स्मार्ट चार्जिंग इंजन सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 19 मिनट में ही इसे 0 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है।

निष्कर्ष

सबसे पहले प्रोसेसिंग की ही बात करें तो 91मोबाइल्स के टेस्ट रिजल्ट में Redmi Note 13 Pro+ की गेमिंग परफॉर्मेंस OnePlus Nord 4 से बेहतर आई है। रेडमी फोन कम हीट हुआ तथा गेम खेलने पर इस बैटरी ने भी सही साथ दिया है। वहीं दूसरी ओर बेंचमार्क स्कोर में नॉर्ड 4 रेडमी नोट फोन के आगे निकला है! कैमरा सेग्मेंट में दोनों कमाल है परंतु AI क्षमता वनप्लस को बेहतर साबित कर सकती है। मजबूती के मामले में Nord 4 स्ट्रांग है तो डिस्प्ले Redmi की अच्छी है। कुल मिलाकर दोनों ही मोबाइल एक दूसरे को सीधी टक्कर देते हैं, किसी एक को ज्यादा बेहतर कहना कुछ मु​श्किल है। यहां यूजर अपने फेवरेट ब्रांड के साथ जा सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here