15 हजार से कम में कौन सा फोन देगा बेस्ट परफॉर्मेंस, यहां पढ़ें Vivo T3x 5G और Moto G45 5G का कंपैरिजन

Join Us icon

Moto G45 5G फोन इंडिया में लॉन्च हो गया है जिसकी कीमत 10,999 रुपये से शुरू होकर 12,999 रुपये तक जाती है। अंडर ₹15,000 बजट में Vivo T3x 5G भी अपनी तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए पहचाना जाता है। इन दोनों मोबाइल में से किस फोन में बेहतर प्रोसेसिंग और गेमिंग मिल सकती है, यह जानने के लिए हमने मोटो जी45 और वीवो टी3एक्स में कुछ बेंचमार्क ऐप्स के जरिये इनका स्कोर चेक किया है तथा फोंस में गेम खेलकर इनका टेस्ट लिया है। Vivo T3x 5G और Moto G45 5G परफॉर्मेंस कंपैरिजन को आप आगे देख सकते हैं।

Geekbench परफॉर्मेंस

हमने दोनों मोबाइल्स पर गीकबेंच बेंचमार्क रन किया और जाना किस फोन का प्रोसेसर ज्यादा बेहतर काम कर सकता हैं। गीकबेंच सिंगल-कोर स्कोर जहां हल्के काम जैसे वेब ब्राउजिंग और ऐप ओपन इत्यादि की प्रक्रिया को प्रदर्शित करता है वहीं मल्टी-कोर स्कोर गेमिंग, वीडियो जैसे बड़े कामों की ​काबिलियत को दर्शाता है।

Moto G45 5G फोन ने गीकबेंच सिंगल-कोर में 928 प्वाइंट्स तथा मल्टी-कोर में 2159 प्वाइंट्स हासिल किए हैं। इसी तरह Vivo T3x 5G का गीकबेंच सिंगल-कोर स्कोर 940 रहा तथा मल्टी-कोर में इस मोबाइल ने 2767 प्राप्त किए हैं। मोटोरोला और वीवो दोनों का सिंगल-कोर गीकबेंच रिजल्ट तकनीक एक जैसा ही रहा लेकिन मल्टी-कोर में वीवो आगे निकल गया।

मोटो जी45 5जी फोन का स्नैपड्रैगन चिपसेट जहां 2.0GHz से लेकर 2.30GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं वीवो टी3एक्स फोन का स्नैपड्रैगन चिपसेट 1.8GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

विजेता : Vivo T3x 5G

AnTuTu टेस्ट

एनटूटू बेंचमार्क में फोन के CPU, GPU, Memory और UX की क्षमता को टेस्ट किया जाता है। इस सभी आस्पेक्ट की पावर अलग-अलग सामने आती है जिससे पता चलता है कि कौन सा फोन किस जगह पर आगे है। ओवरॉल एनटूटू स्कोर की बात करें तो Moto G45 5G ने बेंचमार्क टेस्ट में 449055 प्वाइंट्स पाए हैं तथा Vivo T3x 5G ने 549494 फुल एनटूटू स्कोर हासिल किया।

वीवो टी3एक्स 5जी फोन का ओवरॉल एनटूटू स्कोर मोटो जी45 5जी फोन से आगे तो निकलता है ही वहीं, सीपीयू, जीपीयू, मेमोरी और यूएक्स में भी वीवो फोन मोटोरोला मोबाइल को पीछे छोड़ता है। एनटूटू बेंचमार्क में Vivo T3x 5G फोन Moto G45 5G को तगड़ी पटखनी देता है।

AnTuTu ScoreMoto G45 5GVivo T3x 5G
फुल स्कोर449055549494
सीपीयू स्कोर157271194595
जीपीयू स्कोर8406795529
मेमोरी स्कोर94354124911
यूएक्स स्कोर113363134459

विजेता : Vivo T3x 5G

Throttling टेस्ट

मोटो जी45 5जी और वीवो टी3एक्स 5जी फोन में से किसके प्रोसेसर में काबिलियत है कि वह हैवी लोड के दौरान भी स्थिरता के साथ परफॉर्म कर सके? इसका जवाब जानने के लिए हमने दोनों में Burnout बेंचमार्क ऐप को रन किया और परखा कि थ्रॉटलिंग के दौरान कौन सा फोन बेहतर काम कर सकता है।

Moto G45 5G और Vivo T3x 5G दोनों पर तकनीक 9 मिनट तक यह ऐप चली और इस दौरान फोन प्रोसेसर पर कम का अतिरिक्त दवाब डाला गया। इस टेस्ट में मोटो जी45 5जी फोन ने अपनी क्षमता का 51.7 प्रतिशत हिस्सा काम पूरा करने में लगाया। वहीं वीवो टी3एक्स 5जी के प्रोसेसर ने थ्रॉटल होने पर भी 81 प्रतिशत कैपेबिलिटी का प्रदर्शन किया।

यानी हैवी प्रोसेसिंग और बड़े 3डी गेम्स खेलने पर वीवो टी3एक्स 5जी फोन ज्यादा बेहतर काम करेगा।

विजेता : Vivo T3x 5G

Gaming टेस्ट

मोबाइल गेमिंग में किस फोन की परफॉर्मेंस ज्यादा बेहतर साबित होगी, मोटो जी45 5जी या वीवो टी3एक्स 5जी की? यही जानने के लिए हमने इन दोनों स्मार्टफोंस में 30-30 मिनट तक दो अलग-अलग गेम खेले और चेक किया कि कौन सा मोबाइल गेम में ज्यादा गर्म हुआ तथा किसमें बैटरी की खपत ज्यादा हुई।

टेस्टिंग के दौरान जब इस फोन में कॉल ऑफ ड्यूटी खेला गया तो Moto G45 5G का टेंपरेचर 7.2 डिग्री तक बढ़ गया तथा इसकी बैटरी 5 प्रतिशत घट गई है। वहीं दूसरी ओर इस गेम को खेलने के बाद Vivo T3x 5G का तापमान सिर्फ 3.7 डिग्री ही बढ़ा पाया गया। इस फोन की बैटरी भी 5 प्रतिशत ड्रॉप हुई।

गेमिंग परफॉर्मेंस (30 मिनट टेस्ट रिजल्ट)Moto G45 5GVivo T3x 5G
COD ग्राफिक्स सेटिंगVery High 60FPSVery High 60FPS
COD में फोन हीट7.2°3.7°
COD में बैटरी ड्रॉप5%5%
BGMI ग्राफिक्स सेटिंगUltra HDHD
BGMI में फोन हीट2.5°5.3°
BGMI में बैटरी ड्रॉप7%6%

बीजीएमआई खेलकर जब मोबाइल गेमिंग परफॉर्मेंस चेक की गई तो यहां रिजल्ट COD से उलटा मिला। आधा घंटा यह गेम खेलने के बाद मोटो जी45 5जी फोन सिर्फ 2.5 डिग्री हीट हुआ जब्कि वीवो टी3एक्स 5जी का तापमान 5.3 डिग्री बढ़ा। बैटरी ड्रॉप की बात करें तो मोटोरोला में 7 प्रतिशत तथा वीवो में 6 प्रतिशत की कमी पाई गई।

विजेता : Moto G45 5G

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्सMoto G45 5GVivo T3x 5G
डिस्प्ले6.5″ HD+ 120Hz IPS LCD6.72″ FHD+ 120Hz LCD Display
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 6s Gen 3Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
मैमोरी8GB RAM + 128GB Storage8GB RAM + 128GB Storage
ओएसAndroid 14 + My UXAndroid 14 + FunTouch OS
बैक कैमरा50MP Main + 8MP Macro50MP Main + 2MP Depth
फ्रंट कैमरा16MP Selfie8MP Selfie
बैटरी5,000mAh Battery6,000mAh Battery
चार्जिंग18W Fast Charging44W SUPERVOOC
5जी क्षमता12 5G Bands8 5G Bands

कीमत का कंपैरिजन

Moto G45 5G प्राइस

  • 4GB RAM + 128GB Memory – ₹10,999
  • 8GB RAM + 128GB Memory – ₹12,999

मोटोरोला मोटो जी45 5जी फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके 4जीबी+128जीबी मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है तथा बड़े वेरिएंट 8जीबी+128जीबी का रेट 12,999 रुपये है। यह मोबाइल Brilliant Blue, Brilliant Green और Viva Magenta कलर में परचेज किया जा सकता है।

Vivo T3x 5G प्राइस

  • 4GB RAM + 128GB Storage = ₹13,499
  • 6GB RAM + 128GB Storage = ₹14,999
  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹16,499

वीवो टी3एक्स 5जी फोन तीन रैम वेरिएंट्स में उपलब्ध है। ये मॉडल 4जीबी, 6जीबी व 8जीबी रैम वाले हैं जिनमें 128जीबी स्टोरेज मिलती है। इनका रेट क्रमश: 13,499 रुपये, 14,999 रुपये तथा 16,499 रुपये है। इस वीवो फोन को Crimson Bliss और Celestial Green कलर में खरीदा जा सकेगा।

प्रोसेसिंग और गेमिंग किसमें बेहतर

Vivo T3x 5G की कीमत Moto G45 5G से कुछ ज्यादा है और इसी का असर फोन की परफॉर्मेंस में भी देखने को मिलता है। गीकबेंच, एनटूटू और थ्रॉटलिंग टेस्ट में वीवो टी3एक्स 5जी फोन मोटोरोला मोबाइल से आगे निकलता है। वहीं गेमिंग के दौरान स्मार्टफोन हीटिंग की बात आती है तो ये दोनों ही डिवाइस तकरीबन एक जैसा परफॉर्म करते हैं।

हमारे टेस्ट में सीओडी गेम में जहां मोटो जी45 ज्यादा तथा वीवो टी3एक्स कम गर्म हुआ वहीं बीजीएमआई में रिजल्ट इसके विपरीत रहा। यहां टेम्परेचर हीट की डिग्री को देखें तो Moto G45 5G का तापमान 32.4° से उपर नहीं जाता है जब्कि Vivo T3x 5G 33.4° से 36.4° तक गर्म हुआ है। फर्क साफ है कि मोटोरोला का स्मार्टफोन वीवो के मोबाइल से कम हीट होता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here