UPI Circle क्या है? पेमेंट करने के लिए कैसे यूज करें

Join Us icon

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डिजिटल भुगतान को बढ़ाने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस सर्किल (UPI Circle) की शुरुआत की है। UPI Circle की खास बात यह है कि एक यूपीआई यूजर अपने अकाउंट से अधिकतम पांच लोगों को जोड़ सकते हैं। इसके लिए उनके बैंक अकाउंट को लिंक करने की जरूरत नहीं होती है। दरअसल, यह डिजिटल पेमेंट करने का नया तरीका, जिसका फायदा उन लोगों को भी होगा, जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है। बता दें कि GooglePay ने इस सुविधा को पेश कर दिया है। जल्द ही अन्य यूपीआई प्लेटफॉर्म भी इसे पेश करेंगे। आइए आपको बताते हैं यूपीआई सर्किल क्या है और कैसे इसका उपयोग किया जा सकता है?

इस लेख में:

UPI Circle क्या है?

एनपीसीआई ने यूपीआई सर्किल नामक से एक नई पेमेंट फीचर की शुरुआत की है। यह दो या उसके अधिक व्यक्तियों को यूपीआई लेनदेन के लिए एक ही बैंक अकाउंट को साझा करने की सुविधा देता है। यूपीआई सर्किल फीचर का उपयोग यूजर्स के परिवार के सदस्य, दोस्त आदि कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर किसी यूजर के पैरेंट्स के पास यूपीआई अकाउंट नहीं हैं, तो यूजर उन्हें अपने यूपीआई अकाउंट के साथ जोड़ सकते हैं, फिर वे भी यूपीआई के माध्यम से लेन-देन कर सकते हैं। इसमें यूजर्स UPI के माध्यम से कम अमाउंट वाले लेनदेन के लिए एक ही बैंक खाते का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि इसमें प्राइमरी यूजर्स के पास अन्य फैमिली मेंबर को एक्सेस देने, लेनदेन की सीमा निर्धारित करने, लेनदेन को अथॉराइज करने आदि के अधिकार होते हैं। सेकंडरी यूजर के पास बैंक अकाउंट नहीं भी है, तब भी वे यूपीआई सर्किल के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं।

UPI Circle में प्राइमरी यूजर कौन है?

बैंक अकाउंट का खाताधारक UPI सर्किल का प्राइमरी यूजर होता है। उसके पास ही यूपीआई सर्किल की अथॉरिटी होती है। प्राइमरी यूजर ही लोगों को सर्किल में जोड़ता है और लेनदेन को मैनेज करता है। उनके पास यह निर्णय लेने का अधिकार होता है कि किसे अपना विश्वसनीय अकाउंट पार्टनर बनाना है और सेकंडरी यूजर को फुल या आंशिक पहुंच प्रदान करनी है। प्राइमरी यूजर के पास ही लेनदेन की सीमा, अथॉरिटी, यूपीआई पिन, सेकंडरी यूजर को जोड़ने/हटाने का अधिकार होता है।

UPI Circle में सेकेंडरी यूजर कौन है?

UPI सर्किल में सेकेंडरी यूजर वह है, जिसे प्राइमरी यूजर के द्वारा जोड़ा जाता है। प्राइमरी यूजर अधिकतम 5 लोगों को जोड़ सकते हैं। बता दें कि सेकेंडरी यूजर को बैंक खाते से जोड़े गए UPI सर्किल से लिंक करने की आवश्यकता नहीं होती है। आमतौर पर सेकेंडरी यूजर परिवार का सदस्य, मित्र या जीवनसाथी हो सकता है।

यूपीआई सर्किल में सेकेंडरी यूजर्स पेमेंट ऑप्शन

यूपीआई सर्किल में सेकेंडरी यूजर को पेमेंट करने के लिए फुल डेलिगेशन और पार्सियल डेलिगेशन का विकल्प मिलता है। जानें इसके क्या मायने हैंः

फुल डेलिगेशन

इसके तहत प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर के लिए मंथली ट्रांजैक्शन की सीमा निर्धारित कर सकते हैं, जो कि फिलहाल 15000 रुपये है। इसमें सेकेंडरी यूजर प्राइमरी की मंजूरी के बिना यूपीआई लेनदेन कर सकते हैं।

पार्शियल डेलिगेशन
इसके तहत सेकेंडरी यूजर को यूपीआई पेमेंट करने के लिए हर बार प्राइमरी यूजर को रिक्वेस्ट भेजना पड़ता है। इसमें वे सीधे ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं। ऐसे में जब भी सेकेंडरी यूजर लेनदेन शुरू करता है, तो प्राथमिक उपयोगकर्ता को हर बार UPI पिन दर्ज करना पड़ता है।

UPI Circle कैसे काम करता है?

यूपीआई सर्किल प्राइमरी यूजर्स को उनकी ओर से डिजिटल पेमेंट करने के लिए विश्वसनीय यूजर को अधिकृत करने की सुविधा देता है। आइए समझते हैं यूपीआई सर्किल कैसे काम करता है:

UPI Circle

स्टेप-1: प्राइमरी यूजर अपनी पसंद के UPI ऐप पर UPI सर्किल शुरू कर सकता है।
स्टेप-2: वह अब सेकेंडरी यूजर यानी परिवार के सदस्य या अन्य लोगों को सर्किल में जोड़ सकता है।
स्टेप-3: प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर्स के लिए सीमा और अथॉरिटी निर्धारित कर सकता है।
स्टेप-4: सेकेंडरी यूजर को UPI सर्किल का इंविटेशन स्वीकार करना पड़ता है।
स्टेप-5: एक बार सर्किल में जुड़ने के बाद सेकेंडरी यूजर यूपीआई सर्किल का उपयोग करके यूपीआई लेनदेन कर सकते हैं।

UPI Circle को कैसे यूज करें करें?

UPI Circle को सेटअप करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

UPI Circle के लिए क्या है जरूरी?

  • यूपीआई सर्किल के लिए प्राइमरी यूजर के पास एक्टिव बैंक अकाउंट होना जरूरी है। साथ ही, उनका बैंक अकाउंट यूपीआई ऐप जैसे कि गूगल पे, फोनपे आदि से लिंक होना चाहिए।
  • सेकेंडरी यूजर का कॉन्टैक्ट नंबर प्राइमरी यूजर के लिए कॉन्टैक्ट लिस्ट में होना जरूरी है।
  • सेकेंडरी यूजर के पास भी वैलिड यूपीआई आईडी होनी चाहिए।

UPI Circle में सेकेंडरी यूजर को कैसे जोड़ें

  • इसके लिए सेकेंडरी यूजर को अपना यूपीआई ऐप ओपन करना है और प्रोफाइल सेक्शन में QR code वाले आइकन पर टैप करना है।
  • इसके बाद प्राइमरी यूजर को यूपीआई सर्किल पेज को ओपन करना होगा। इसके लिए प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके बाद प्राइमरी यूजर को सेकेंडरी यूजर का QR code स्कैन करना होगा या फिर इसे गैलरी से अपलोड करना होगा।
  • अब प्राइमरी यूजर को पेमेंट के लिए डेलिगेशन टाइप को सेटअप करना होगा। प्रत्येक पेमेंट अप्रूवल के लिए पार्सियल डेलिगेशन और मंथली लिमिट के लिए फुल डेलिगेशन को सेटअप करना होगा।
  • अंत में फाइनल सेटअप के लिए सेकेंडरी यूजर को रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करना होगा।

UPI Circle के जरिए पेमेंट कैसे करें?

यूपीआई सर्किल के जरिए पेमेंट करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: सेकेंडरी यूजर को क्यूआर कोड स्कैन करने और अमाउंट दर्ज करने के बाद पेमेंट के लिए रिक्वेस्ट करना होगा।
स्टेप-2: फिर पेमेंट रिक्वेस्ट अप्रूवल के लिए प्राइमरी यूजर के पास भेजा जाएगा। यदि सेकेंडरी यूजर को पार्सियल डेलिगेशन का अप्रूवल मिला है, तो इस स्थिति में हर बार प्राइमरी यूजर को पेमेंट के लिए अप्रूवल देना होगा। वहीं अगर सेकेंडरी यूजर को फुल डेलिगेशन का अप्रूवल मिला है, तो सेकेंडरी यूजर बिना प्राइमरी यूजर के अप्रूवल के मंथली लिमिट यानी 15000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसमें सिंगल ट्रांजैक्शन की अधिकतम लिमिट 5,000 रुपये है।
स्टेप-3:  एक बार जब पेमेंट कंप्लीट हो जाता है, तो सेकेंडरी यूजर के यूपीआई ऐप में दिखाई देगा।

UPI Circle से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें…

  • यूपीआई सर्किल में एक से अधिक यूजर्स एक ही यूपीआई प्लेटफॉर्म का उपयोग लेनदेन के लिए कर सकते हैं।
  • यूपीआई सर्किल के माध्यम से लेनदेन की अधिकतम सीमा प्रति माह 15,000 रुपये है। साथ ही, प्रति लेनदेन की अधिकतम सीमा 5,000 रुपये है।
  • यूपीआई सर्किल का उद्देश्य बच्चों, वयस्कों, बुजुर्ग नागरिकों, बिना बैंक खाते वाले शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों के लिए आसान पहुंच बना है।
  • इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है।
  • प्राइमरी यूजर अधिकतम 5 सेकेंडरी यूजर को जोड़ सकते हैं।
  • सेकेंडरी यूजर केवल एक प्राइमरी यूजर का इंविटेशन एक्सेप्ट कर सकते हैं।
  • सेकेंडरी यूजर को जोड़ते समय सेफ्टी के लिहाज से मोबाइल नंबर को नहीं जोड़ा जा सकता है। सेकेंडरी यूजर को जोड़ने के लिए सिर्फ क्यूआर कोड या यूपीआई आईडी का उपयोग किया जा सकता है।
  • सेकेंडरी यूजर द्वारा किए जाने वाले हर ट्रांजैक्शन को प्राइमरी यूजर देख सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

UPI Circle रिक्वेस्ट को कैसे ट्रैक किया जा सकता है ?

प्राइमरी और सेकेंडरी यूजर एक्टिव यूपीआई सर्किल रिक्वेस्ट की स्थिति को सीधे ऐप के भीतर अपने प्रोफाइल के जरिए ट्रैक कर सकते हैं। यह सुविधा सुनिश्चित करती है कि यूजर अपनी चल रही पेमेंट एक्टिविटीज पर नजर रख सकें।

यूपीआई सर्किल में लेन-देन की सीमाएं और वैधता क्या हैं?

पार्सियल डेलिगेशन में यूपीआई लेन-देन सीमाएं डेली लिमिट के आधार पर होती है, वहीं फुल डेलिगेशन में मंथली पेमेंट में सीमा 15,000 रुपये है, प्रति लेनदेन अधिकतम 5,000 रुपये है। पार्सियल डेलिगेशन के लिए पेमेंट रिक्वेस्ट 10 मिनट के लिए वैध होता है, जबकि फुल डेलिगेशन लेनदेन पूर्व-निर्धारित मासिक सीमा के भीतर किए जाते हैं।

यूपीआई सर्किल में कूल-ऑफ अवधि क्या है?

यूपीआई सर्किल में लिंक करने के बाद 30 मिनट की कूल-ऑफ अवधि होती है जहां कोई लेनदेन नहीं किया जा सकता है।

यूपीआई सर्किल में प्राइमरी यूजर कितने सेकेंडरी यूजर को जोड़ सकते हैं?

एक प्राइमरी यूजर अधिकतम पांच सेकेंडरी यूजर को अपनी यूपीआई सर्किल में जोड़ सकते हैं। लेकिन एक सेकेंडरी यूजर एक समय में केवल एक ही UPI सर्किल का हिस्सा हो सकते हैं।

यूपीआई सर्किल में सेकेंडरी यूजर के लिए इंविटेशन कितनी देर तक वैध होता है?

यूपीआई सर्किल में सेकेंडरी यूजर को इंविटेशन रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने के लिए 30 मिनट का समय मिलता है। यदि सेकेंडरी यूजर इस समय के भीतर इंविटेशन स्वीकार नहीं करता है, तो प्राइमरी यूजर को एक नया अनुरोध भेजना होगा।

UPI Circle के लिए क्या अलग ऐप को जरूरत पड़ेगी?

नहीं, यूपीआई सर्किल के लिए आपको किसी अलग यूपीआई ऐप को जरूरत नहीं है। आपके पास पहले से जो यूपीआई ऐप है, उसी में इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here