Vivo V40 वर्सेस Vivo V40e: यहां देखें प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी का कंपैरिजन

Join Us icon

वीवो ‘वी’ सीरीज के तहत पिछले दिनों दो नए स्मार्टफोन Vivo V40 और Vivo V40e लॉन्च हुए हैं। ये दोनों ही मोबाइल मिड बजट सेग्मेंट में उतारे गए हैं जिनकी कीमत क्रमश: 34,999 रुपये औ 28,999 रुपये से शुरू होती है। प्राइस में 6 हजार का फर्क है लेकिन दोनों स्मार्टफोंस में ऐसा क्या है जो इन्हें एक दूसरे से अलग बनाता है? आगे हमने वीवो वी40 और वी40ई की स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इनका परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी कंपैरिजन किया है जिसे पढ़कर आप दोनों का अंतर जान पाएंगे।

कीमत का कंपैरिजन

Vivo V40 प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹34,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹36,999
  • 12GB RAM + 512GB Storage – ₹41,999

वीवो वी40 5जी फोन तीन मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 34,999 रुपये है। इसी तरह फोन को 8जीबी+256जीबी वेरिएंट का प्राइस 36,999 रुपये तथा सबसे बड़े 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इस फोन को Lotus Purple, Ganges Blue और Titanium Grey कलर में खरीदा जा सकता है।

Vivo V40e प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹28,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹30,999

वीवो वी40ई 5जी स्मार्टफोन 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो दो स्टोरेज ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसके 128जीबी का रेट 28,999 रुपये तथा 256जीबी का प्राइस 30,999 रुपये है। नए वीवो फोन को Mint Green और Royal Bronze कलर में खरीदा जा सकता है।

डिजाइन का कंपैरिजन

Vivo V40 इमेज

Vivo V40e इमेज

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्सVivo V40Vivo V40e
डिस्प्ले6.78″ 1.5k 120Hz 3D Curved AMOLED6.77″ FHD+ 120Hz 3D Curved AMOLED
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Gen 3MediaTek Dimensity 7300
मैमोरी12GB RAM + 512GB Storage8GB RAM + 256GB Storage
ओएसFuntouch OS 14 + Android 14Funtouch OS 14 + Android 14
बैक कैमरा50MP ZEISS (f/1.88)
+
50MP Wide Angle (f/2.0)
50MP Sony IMX882 (f/1.79)
+
8MP Wide Angle (f/2.2)
फ्रंट कैमरा50MP Selfie Camera (f/2.0)50MP Selfie Camera (f/2.0)
बैटरी5,500mAh Battery5,500mAh Battery
चार्जिंग80W FlashCharge80W FlashCharge
5जी क्षमता8 5G Bands8 5G Bands

डिस्प्ले

वीवो वी40 5जी फोन में 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की 1.5के पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह 3डी कर्व्ड स्क्रीन है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 4500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

वीवो वी40ई स्मार्टफोन 2392 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह भी 3डी कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 1300निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

कौन बेहतर : Vivo V40 डिस्पले रेजोल्यूशन में ज्यादा अच्छा है तथा इसकी ब्राइटनेस भी वी30ई से ज्यादा है।

कैमरा

Vivo V40 में शानदार फोटोग्राफी के लिए ZEISS लेंस का इस्तेमाल किया है जो बैक और फ्रंट दोनों कैमरा में मौजूद है। सेल्फी खींचने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं डुअल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर तथा एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा एंगल लेंस मौजूद है।

Vivo V40e के फ्रंट कैमरा की बात करें तो यहां भी 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है। वहीं फोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 सेंसर दिया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

कौन बेहतर : Vivo V40 का कैमरा वी40ई से उम्दा है। लेंस की अपर्चर क्षमता अधिक है जो अच्छा फोटोग्राफी रिजल्ट दे सकती है। इसी तरह वी40 में फिल्ड ऑफ व्यू भी ज्यादा मिलता है।

कैमरा सैंपल :

Before image
Vivo V40
After image
Vivo V40e
Before image
Vivo V40
After image
Vivo V40e
Before image
Vivo V40
After image
Vivo V40e
Before image
Vivo V40
After image
Vivo V40e

प्रोसेसर

Vivo V40 और Vivo V40e को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है जो फनटच ओएस 14 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए वी40 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है तथा वी40ई Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर काम करता है।

प्रोसेसिंग पावरVivo V40Vivo V40e
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300
क्लॉक स्पीड1 x 2.63GHz Kryo Prime Cortex-A715
3 x 2.4GHz Kryo Gold Cortex-A715
4 x 1.8GHz Cortex-A510
4x 2.5GHz Cortex-A78
4x 2GHz Cortex-A55
जीपीयूएड्रेनो 720 जीपीयूमाली-जी615 जीपीयू
मेमोरी12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज

91मोबाइल्स की टीम ने इन दोनों फोंस के प्रोसेसर की क्षमता को जांचने के लिए इनमें कुछ बेंचमार्क ऐप्स को रन किया जिनका स्कोर आप आगे देख सकते हैं।

बेंचमार्क परफॉर्मेंस

BenchmarksVivo V40Vivo V40e
एनूटूट फुल स्कोर810653670195
एनटूटू सीपीयू स्कोर264927202622
एनटूटू जीपीयू स्कोर258921147363
एनटूटू मैमोरी स्कोर124900161221
एनटूटू यूएक्स स्कोर161905158989
गीकबेंच सिंगल-कोर1164962
गीकबेंच मल्टी-कोर32162892
पीसीमार्क परफॉर्मेंस1107510569
बर्नआउट बेंचमार्क68.8%62.6%

कौन बेहतर : Vivo V40 का बेंचमार्क स्कोर ज्यादा है जो भरोसा दिलाता है कि इस मोबाइल में ज्यादा बेहतर और फास्ट प्रोसेसिंग मिलेगी।

गेमिंग परफॉर्मेंस

बेंचमार्क ऐप्स के साथ ही मोबाइल गेमिंग के दौरान ये मोबाइल कैसा परफॉर्म करेंगे यह चेक करने के लिए हमने इनमें 3 मोबाइल गेम खेले। ये तीनों गेम 30-30 मिनट तक रन किए गए है तथा परखा कि कौन-सा फोन कितना हीट होता है तथा किसी बैटरी ज्यादा घटती है।

गेमिंग परफॉर्मेंस (30 मिनट टेस्ट रिजल्ट)Vivo V40Vivo V40e
COD ग्राफिक्स सेटिंग (औसत)Very High 49.6FPSVery High 55.77FPS
COD में फोन हीट2.9°3.2°
COD में बैटरी ड्रॉप5%7%
BGMI ग्राफिक्स सेटिंग (औसत)Ultra HDR 38.58FPSHDR 37.23FPS
BGMI में फोन हीट5.3°5.1°
BGMI में बैटरी ड्रॉप6%5%
Real Racing 3 ग्राफिक्स सेटिंग (औसत)Standard 57.77FPSStandard 57.34FPS
Real Racing 3 में फोन हीट4.2°
Real Racing 3 में बैटरी ड्रॉप5%5%

मेमोरी

वीवो वी40 तीन मेमोरी वेरिएंट्स में लाया गया है जिसमें 12जीबी रैम मेमोरी मिलती है। वहीं वीवो40ई 8जीबी रैम के साथ दो मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। Vivo V40 12GB Extended RAM सपोर्ट करता है तथा Vivo V40e 8GB Extended RAM. वहीं कंपनी की मानें तो वीवो वी40 में एक साथ 40 से ज्यादा ऐप्स बैकग्राउंड में एक्टिव रह सकती है। वहीं वी40ई 27 Active Background Apps संभाल सकता है।

कौन बेहतर : Vivo V40 में मल्टी टास्किंग आसानी से की जा सकेगी तथा एक साथ कई ऐप्स का इस्तेमाल बिना रूकावट होगा।

बैटरी

Vivo V40 और V40e दोनों ही मोबाइल फोन 5,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करते हैं। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इनमें 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है। एक जैसी बैटरी और चार्जिंग तकनीक होने पर भी दोनों मोबाइल अलग अलग परफॉर्म करते हैं। इनकी काबिलियत जानने के लिए हमने इनमें कुछ टेस्ट किया जिनका रिजल्ट आप नीचे देख सकते हैं।

बैटरी टेस्टVivo V40Vivo V40e
बैटरी कैपेसिटी5,500एमएएच5,500एमएएच
चार्जिंग स्पीड80वॉट फास्ट चार्जिंग80वॉट फास्ट चार्जिंग
पीसीमार्क बैटरी लाइफ13 घंटे15 घंटे 51 मिनट
यूट्यूब बैटरी ड्रॉप (30 मिनट 4के वीडियो)3%3%
20% से 100% चार्ज टाइम35 मिनट42 मिनट

कौन बेहतर : Vivo V40e यहां पर वी40 स्मार्टफोन की तुलना में बेहतर बैकअप देता है। इसका पीसीमार्क बैटरी स्कोर अपेक्षाकृत काफी सही आया है। वहीं दूसरी ओर फोन बैटरी से 20 प्रतिशत से फुल चार्ज करने के​ दौरान V40 जल्दी चार्ज हुआ है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here