Nothing Phone 2a Plus vs OPPO F27 Pro Plus कैमरा कंपैरिजन: देखें किसकी फोटोज़ बेहतर

Join Us icon

हमारे Nothing Phone (2a) Plus (रिव्यू) और OPPO F27 Pro Plus (रिव्यू) के परफॉर्मेंस और बैटरी कंपैरिजन में, Nothing Phone (2a) Plus ने OPPO F27 Pro Plus पर थोड़ी बढ़त हासिल की थी। आज, हम मोबाइल फोटोग्राफी के शौकिन्स के लिए इन दोनों स्मार्टफोंस का कैमरा कंपैरिजन लेकर आए हैं।

OPPO F27 Pro Plus में 64MP का बड़ा सेंसर है, जबकि Nothing Phone (2a) Plus में 50MP सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। चूंकि OPPO में अल्ट्रावाइड लेंस नहीं है, इसलिए हम इस तुलना में अल्ट्रावाइड शॉट्स को शामिल नहीं करेंगे। दोनों फोन की कीमत भारत में ₹27,999 है।

 

Daylight

Nothing Phone (2a) Plus में 50MP सेंसर है, जिसमें f/1.88 अपर्चर के साथ ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन का मिश्रण है, जबकि OPPO F27 Pro Plus 64MP सेंसर और f/1.7 अपर्चर का उपयोग करता है। यह मामूली तकनीकी अंतर परिणामों में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। दिन के समय की तस्वीरें न केवल अधिक विस्तृत होती हैं, बल्कि शैडो एरिया को भी बेहतर स्पष्टता के साथ कैप्चर करती हैं। वहीं इन तस्वीरों में नॉइज़ भी कम होता है।

Before image
Nothing Phone (2a) Plus
After image
OPPO F27 Pro Plus

Nothing Phone (2a) Plus से ली गई तस्वीरों में एक वार्म टोन थी, जिसमें बेहतर डायनामिक रेंज और कलर्स अधिक ​आर्कषक थे और काफी हद तक वास्तविक लग रहे थे। इसके अलावा, Phone (2a) Plus का फ़ील्ड ऑफ़ व्यू भी अधिक चौड़ा था।

हमने पूरे सीन को स्थिर रखने की कोशिश की, लेकिन तेजी से बदलते मौसम के कारण OPPO F27 Pro Plus की तस्वीर में बादल छा गए। इसलिए, इस राउंड में किसी एक को विजेता चुनना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है, और यह राउंड ड्रॉ पर समाप्त होता है।

विजेता: एक समान

Portrait

पोर्ट्रेट्स में भी वही कलर साइंस देखी जा सकती है, क्योंकि Nothing Phone (2a) Plus से लिए गए पोर्ट्रेट्स में शार्पनेस, हाई कंट्रास्ट और अटरेक्शन है। अगर आप नीचे दिए गए सैंपल इमेज को ध्यान से देखें तो आप भी इस बात से सहमत होंगे कि फोन ऐज़ डिटेक्शन में संघर्ष करता है, बैकग्राउंड में लगे पेड़ पर आउटलाइन थोड़ी गड़बड़ दिखाई देती है। हालांकि, दाईं ओर यह पेड़ के तने को अच्छी तरह से अलग कर पाने में सफल रहता है। वहीं फोटो में स्किन टोन पीली आई है तथा यहां फोन भी ठीक से एक्सपोज़ नहीं हो पाता है। गौर करने पर देख पाएंगे कि माथे के आस-पास जहां हाइलाइट्स ओवरएक्सपोज़ हो रहे हैं।

Before image
Nothing Phone (2a) Plus
After image
OPPO F27 Pro Plus

OPPO F27 Pro Plus ऐज़ डिटेक्शन में सब्जेक्ट के चारों ओर बेहतर प्रदर्शन करता है। कपड़े में अधिक डिटेल्स आई हैं, और रंग भी सटीक कैप्चर हुए हैं। पूरी तस्वीर में संतुलित एक्सपोज़र मिलता है, लेकिन ज़मीन की टाइल्स और आसमान ओवरएक्सपोज़ हो जाते हैं। इस वजह से कुछ हिस्सों में ज्यादा चमक दिखाई देती है।

विजेता: OPPO F27 Pro Plus

Selfie

Nothing Phone (2a) Plus ने सब्जेक्ट के चेहरे पर हल्का टच-अप किया है, जिससे डिटेल्स थोड़ी सॉफ्ट दिखती हैं और चेहरे पर हल्का लाल टिंट आता है। आसमान में हाइलाइट्स भी अधिक दिखाई देते हैं। शर्ट कलर में भी असंतुलित प्रोसेसिंग को देखा जा सकता है। इससे कुछ जगहों पर रंग नेचुरल नहीं लगते।

Before image
Nothing Phone (2a) Plus
After image
OPPO F27 Pro Plus

इसके विपरीत, OPPO F27 Pro Plus ने हाइलाइट्स और स्किन व फैब्रिक के कलर टेम्परेचर को बेहतर तरीके से संभाला है। OPPO F27 Pro Plus ने सब्जेक्ट के चेहरे की डिटेल्स भी अधिक सटीक रूप से कैप्चर की हैं, जिससे कुल मिलाकर तस्वीर अधिक प्राकृतिक और संतुलित दिखती है।

विजेता: OPPO F27 Pro Plus

Low light (नाइट मोड ऑफ)

लो-लाइट सिचुएशंस में, Nothing Phone (2a) Plus ने ब्राइटर शॉट्स लिए, जिनमें बैलेंस्ड एक्सपोज़र और वाइब्रेंसी थी। इसने बिल्डिंग के शैडो एरिया में भी बेहतर डिटेल्स कैप्चर की। हालांकि, बाईं ओर लाइट सोर्स की लेंस फ्लेयर को सही ढंग से मैनेज नहीं किया गया है और आसमान में सफेद टोन आसानी से नज़र आती है। इससे तस्वीर की क्वालिटी थोड़ी प्रभावित होती है।

Before image
Nothing Phone (2a) Plus
After image
OPPO F27 Pro Plus

OPPO F27 Pro Plus ने लाइट सोर्स के आस-पास के एक्सपोज़र और साइन बोर्ड्स में लाल रंगों को संभालने में अच्छा काम नहीं किया। शैडो एरिया में भी काफी नॉइज़ है और डिटेल्स की कमी है।

दोनों फोनों ने कुछ रंगों जैसे पर्पल और पिंक, ग्रीन और येलो में असंगत प्रदर्शन किया, जहां कलर सटीक रूप से नहीं दिखे।

विजेता: एक समान

Low light (नाइट मोड ऑन)

नाइड मोड ऑन करने पर दोनों स्मार्टफोन इमेज में एक वार्म टोन को जोड़कर रेड कलर और एक्सपोज़र को कुछ बेहतर कर देते हैं। फिर भी, Nothing Phone (2a) Plus के परिणाम अधिक वायब्रेंट और पंची दिखते हैं। आसमान में भी हेलो इफेक्ट अधिक स्पष्ट दिखाई देता है।

Before image
Nothing Phone (2a) Plus
After image
OPPO F27 Pro Plus

OPPO F27 Pro Plus से ली गई तस्वीरें लो नाइट मोड में भी डल दिखाई देती हैं। इसके शैडो एरिया में नॉइज़ में कोई सुधार नहीं हुआ है। इससे तस्वीरों की क्वालिटी प्रभावित होती है।

विजेता: Nothing Phone (2a) Plus

निष्कर्ष

चलिए Nothing Phone (2a) Plus और OPPO F27 Pro Plus कैमरा कंपैरिजन के अंतिम परिणामों पर एक नज़र डालते हैं:

ScenarioWinner
Daylightएक समान
PortraitOPPO F27 Pro Plus
SelfieOPPO F27 Pro Plus
Low lightएक समान
Night modeNothing Phone (2a) Plus

 

टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से Nothing Phone (2a) Plus बेहतर कैमरा सेटअप प्रदान करता है। लेकिन वास्तविकता में, इमेजिंग कैपेसिटी के मामले में दोनों तकरीबन एक जैसे हैं। Nothing Phone (2a) Plus लो लाइट में बेहतर प्रदर्शन करता है और बेहतर नाइट शॉट्स प्रदान करता है। इसके विपरीत, OPPO F27 Pro Plus प्राकृतिक दिखने वाले पोर्ट्रेट्स और सेल्फीज़ में आगे है।

एक ओर जहां OPPO F27 Pro Plus ने हमारे कैमरा कंपैरिजन में जीत हासिल की। वहीं दूसरी ओर Motorola Edge 50 (रिव्यू) और Realme 13 Pro (रिव्यू) भी इसी प्राइस सेग्मेंट में अपनी कैमरा काबिलियत के लिए जाने जाते हैं। आपको एक बार Nothing (2a) Plus और Realme 13 Pro का कैमरा कंपैरिजन भी देखना चाहिए।

Nothing Phone (2a) Plus स्टॉक एंड्रॉयड के करीब एक ब्लोट-फ्री यूआई प्रदान करता है और इसमें इंट्यूटिव Glyphs लाइट्स हैं। OPPO F27 Pro Plus इंडियन मार्केट का पहला और एकमात्र फोन है जो IP69 रेटिंग के साथ आता है तथा पानी, धूल व एक्सीडेंटल ड्रॉप्स से सुरक्षित रहता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here