Vivo V60 वर्सेस Vivo V50: लेटेस्ट फोन ही खरीदें या 6 महीने पुराना मॉडल आ जाएगा आपके काम, देखें कंपैरिजन

Join Us icon

Vivo V60 इंडिया में लॉन्च हो गया है। यह इसी साल फरवरी महीने में लाए गए Vivo V50 के अपग्रेडेड वर्ज़न के तौर पर लाया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन 30 हजार से 40 हजार रुपये की रेंज में आते हैं और दोनों ही फोटोग्राफी में माहिर हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि नया वीवो वी60 फोन ही खरीदना चाहिए या फिर 6 महीने पुराना वीवो वी50 स्मार्टफोन भी परचेज किया जा सकता है। इन दोनों विवो 5जी फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन करते हुए हमने जानने की कोशिश की है कि कौन-सा फोन खरीदना ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है।

प्राइस कंपैरिजन

Vivo V60Vivo V50
8GB RAM + 128GB Storage₹36,9998GB RAM + 128GB Storage₹34,999
8GB RAM + 256GB Storage₹38,9998GB RAM + 256GB Storage₹36,999
12GB RAM + 256GB Storage₹40,99912GB RAM + 512GB Storage₹40,999
16GB RAM + 512GB Storage₹45,999

वीवो वी60 और वीवो वी50 के बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलती है। नया वी60 36,999 रुपये में लॉन्च हुआ है जब्कि पुराना वी50 34,999 रुपये में आया था। वहीं 8जीबी+256जीबी मेमोरी वाले वी60 का रेट 38,999 रुपये और वी50 का लॉन्च प्राइस 36,999 रुपये था।

वीवो वी50 5जी फोन के 12जीबी रैम मॉडल को 512जीबी स्टोरेज के साथ 40,999 रुपये में लाया गया था जब्कि नए वी60 में 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है और इसका रेट भी 40,999 रुपये है। कंपनी ने Vivo V60 को 16जीबी रैम पर भी पेश किया है जिसकी कीमत 45,999 रुपये है। इसमें 512जीबी स्टोरेज मिलती है।

बताते चलें कि वीवो वी60 इंडिया लॉन्च से पहले कंपनी द्वारा वीवो वी50 पर 2,000 रुपये का प्राइस ड्रॉप किया जा चुका है। उपर टेबल में वीवो वी50 का लॉन्च प्राइस लिखा गया है लेकिन ये सभी वेरिएंट मार्केट में 2 हजार रुपये सस्ते रेट पर खरीदे जा सकते हैं। इसका सेलिंग प्राइस क्रमश: 32999, 34999 और 38999 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन्स कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्सVivo V60Vivo V50
डिस्प्ले6.77″ 120Hz Quad Curved AMOLED6.77″ 120Hz Quad Curved AMOLED
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Gen 4Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
रैम16GB LPDDR4X RAM12GB LPDDR4X RAM
मेमोरी512GB UFS 2.2 Storage512GB UFS 2.2 Storage
बैक कैमरा50MP OIS + 50MP super Telephoto + 8MP Ultra-wide50MP OIS + 50MP wide-angle
फ्रंट कैमरा50MP Selfie Camera50MP Selfie Camera
बैटरी6,500mAh Battery6,000mAh Battery
चार्जिंग90W FlashCharge90W FlashCharge

डिस्प्ले

वीवो वी60 को 2392 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की 2K डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन है जो एमोलड पैनल पर बनी है। इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5000nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है। यह विवो 5जी फोन इन-डिस्प्ले फिंगर​प्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और इसकी प्रोटेक्शन के लिए डायमंड शील्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जो पिछली जेनरेशन से 37% ज्यादा ड्रॉप-रेसिस्टेंट है।

वीवो वी50 5जी फोन 2392 × 1080 ​पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह अल्ट्रा स्लीम क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन है जो एमोलेड पैनल पर बनाई गई है। फोन डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही 4500nits ब्राइटनेस और 387PPI आउटपुट प्रदान करती है। इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक मिलती है और फोन को Diamond Shield Glass से प्रोटेक्ट किया गया है।

परफॉर्मेंस

Vivo V60 5G फोन एंड्रॉयड 15 पर लाया गया है जो Funtouch OS 15 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz से लेकर 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वीवो का कहना है कि यह स्मार्टफोन 5 साल तक स्मूथ लैगफ्री यूजर एक्सपीरियंस देने की क्षमता रखता है।

Vivo V50 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित Funtouch OS 15 के साथ मिलकर काम करता है। कंपनी का कहना है कि यह मोबाइल 60 महीने का स्मूथ एक्सपीरियंस प्रदान करने में सक्षम है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस 5जी मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

91मोबाइल्स ने इस दोनों स्मार्टफोन की परफार्मेंस को परखने के लिए इनमें कुछ बेंचमार्क टेस्ट रन किए हैं। इन बेंचमार्क में वीवो वी60 और वी50 का स्कोर कैसा रहा, यह आप नीचे लगी टेबल में देख सकते हैं।

बेंचमार्क टेस्टVivo V60Vivo V50
एनटूटू10,06,8858,21,023
सिंगल-कोर गीकबेंच12441154
मल्टी-कोर गीकबेंच35853088
पीसीमार्क परफॉर्मेंस14,51510,537
एआई बेंचमार्क28171420
बर्नआउट टेस्ट55.0%69.0%

मेमोरी

वीवो वी60 और वी50 दोनों ही स्मार्टफोन LPDDR4X RAM और UFS 2.2 Storage टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं। 40 हजार रुपये तक की रेंज में जाकर यह रैम और रोम देना यही नहीं कहा जाएगा। V50 के साथ नए Vivo V60 में तो कम से कम LPDDR5X RAM और UFS 3.1 दी जानी चाहिए थी। यहां पर कंपनी वी60 को एक असली अपग्रेडेड फोन के तौर पर पेश कर सकती थी, लेकिन अब यूजर्स को निराशा ही हाथ लगेगी।

दोनों फोन के बेस ​वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। वीवो वी50 का टॉप वेरिएंट जहां 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं वीवो वी60 के टॉप वेरिएंट में 16जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज दी गई है।

कैमरा

Vivo V60 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया गया है। इसके बैक पैनल पर AI Aura Light Portrait 2.0 लाइट के साथ एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन OIS IMX766 सेंसर दिया गया है जो एफ/2.65 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल सुपर टेलीफोटो IMX882 सेंसर और एफ/2.0 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के ​लिए वीवो वी60 एफ/2.2 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है

Vivo V50 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं इसके बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल OIS मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.0 अपर्चर तथा 119° फिल्ड ऑफ व्यू की क्षमता वाला 50 मेगापिक्सल wide-angle लेंस मिलता है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है जो Auto Focus तकनीक से लैस है तथा 92° वाइड एंगल सपोर्ट करता है।

बैटरी

वीवो वी60 5जी फोन को कंपनी ने 6,500एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया है। वहीं वीवो वी50 5जी फोन 6,000एमएएच बैटरी पर लाया गया था। जिस वक्त वी50 लॉन्च हुआ था, उस वक्त 6,000एमएएच को वाकई में बड़ा माना जाता था। लेकिन अब इन दिनों 7,000एमएएच तक की बैटरी वाले फोन कम कीमत पर आ रहे हैं। ऐसे में वीवो वी60 की 6,500एमएएच बैटरी बहुत ज्यादा हैरान नहीं करती है। वहीं ये दोनों स्मार्टफोन 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करते हैं। Vivo V60 में इसे बढ़ा दिया जाता तो बेहतर होता। इन दोनों का बैटरी बेंचमार्क और टेस्ट रिजल्ट आप आगे देख सकते हैं।

बैटरी टेस्टVivo V60Vivo V50
पीसीमार्क बैटरी12 घंटे, 42 मिनट16 घंटे, 16 मिनट
चार्जिंग टाइम (20%-100%)47 मिनट39 मिनट
यूट्यूब बैटरी ड्रॉप (30 मिनट)1 प्रतिशत3 प्रतिशत
बीजीएमआई बैटरी ड्रॉप (30 मिनट)4 प्रतिशत6 प्रतिशत
सीओडी बैटरी ड्रॉप (30 मिनट)6 प्रतिशत7 प्रतिशत

किसे खरीदें

दोनों वीवो स्मार्टफोंस का स्क्रीन साइज एक समान है। नए वी60 में निट्स ब्राइटनेस पुराने वी50 से कुछ अधिक मिल जाती है लेकिन इसे कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं कहा जाएगा। वीवो की ‘वी’ सीरीज अपने कैमरा के लिए पहचानी जाती है। नए वी60 5जी फोन में कंपनी ने लेंस के मामले में बहुत बड़े बदलाव तो नहीं किए हैं लेकिन AI फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन आर्कषक और एडवांस फोटोग्राफी कर सकता है।

Vivo V50 में जो ​मोबाइल चिपसेट दिया गया था। उसकी नेक्स्ट और एडवांस जेनरेशन पर Vivo V60 5G फोन लाया गया है। माना जा सकता है कि जो खामियां वीवो वी50 के प्रोसेसर में आई थी, वो वी60 में नहीं मिलेगी। वीवो वी60 का प्रोसेसर वी50 से अधिक फास्ट रन कर सकता है। अगर आप उन लोगों में से हैं जो हमेशा लेटेस्ट मॉडल ही चलाना चाहते हैं तो वीवो वी60 खरीद लीजिए। वहीं अगर दिखावे का शौक नहीं रखते हैं तो वीवो वी50 5जी फोन वी60 से बहुत ज्यादा पिछड़ा नहीं है।

मोबाइल गेमिंग दोनों में ही की जा सकती है और दोनों ही औसत से बेेहतर परफॉर्म कर सकते हैं। कैमरा लेंस बेशक वी60 में एक अधिक ​लगा दिया गया है लेकिन दोनों ही स्मार्टफोन एक समान Smart AI फॉलो करते हैं। ऐसे में फोटोग्राफी रिजल्ट भी बहुत ज्यादा अलग नहीं आएंगे। अभी खबर लिखे जाते वक्त कंपनी वेबसाइट पर Vivo V50 का 8GB RAM + 256GB Memory वेरिएंट 34,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। यह V60 से 4,000 रुपये सस्ता है। पैसे बचाकर 6 महीने पुराना मॉडल लेना घाटे का सौदा नहीं है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here