Vivo V60e vs Vivo V50e कंपैरिजन: पहले वाले से कितना एडवांस है नया मोबाइल, जानें यहां

Join Us icon

वीवो ने अप्रैल महीने में 50MP Selfie कैमरा वाला 5G फोन Vivo V50e इंडिया में लॉन्च किया था। वहीं अब इसके 5 महीने बाद ही वी50ई का सक्सेसर Vivo V60e भारत में लॉन्च हो गया है। यह 30 हजार से कम का स्मार्टफोन है जो कई मामले में जहां वी50ई के जैसा प्रतीत होता है, तो कई मामले में पहले वाले मॉडल से एडवांस लगता है। वीवो वी50ई और वी60ई में क्या अंतर और क्या सामनताएं हैं, यह जानने के लिए हमने दोनों मोबाइल का कंपैरिजन (Vivo V60e vs Vivo V50e) किया है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं। ​

कीमत का कंपैरिजन

प्राइसVivo V60eVivo V50e
8GB RAM + 128GB Storage₹29,999₹28,999
8GB RAM + 256GB Storage₹31,999₹30,999
12GB RAM + 256GB Storage₹33,999

वीवो वी60ई की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलती है। वहीं 8जीबी+256जीबी का रेट 31,999 रुपये है। इसका 12जीबी रैम वाला 5जी फोन मॉडल 33,999 रुपये में लॉन्च हुआ है जिसमें 256जीबी मेमोरी दी गई है।

वीवो वी50ई 5जी इंडिया में 8जीबी रैम पर खरीदा जा सकता है। इसके 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 28,999 रुपये में और 256जीबी मेमोरी वेरिएंट को 30,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। बताते चलें कि इस कंपैरिजन को लिखे जाते वक्त यह मोबाइल 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्सVivo V60eVivo V50e
डिस्प्ले6.57″ FHD+ 120Hz AMOLED6.77″ FHD+ 120Hz AMOLED
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7360 TurboMediaTek Dimensity 7300
रैम12GB LPDDR4X RAM8GB LPDDR4X RAM
स्टोरेज256GB UFS 2.2 Storage256GB UFS 2.2 Storage
बैक कैमरा200MP OIS + 8MP Wide-Angle50MP OIS + 8MP Wide-Angle
फ्रंट कैमरा50MP Selfie32MP Selfie
बैटरी6,500mAh Battery5,600mAh Battery
चार्जिंग90W FlashCharge90W FlashCharge

डिस्प्ले

वीवो वी60ई 5जी फोन 1080 x 2392 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले लाया गया है। यह AMOLED पैनल पर बनी क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 1600nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह मोबाइल इन​-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसपर डायमंड शिल्ड ग्लास की लेयर चढ़ाई गई है।

वीवो वी50ई 5जी फोन 2392 × 1080 ​पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन भी एमोलेड पैनल पर बनी ​जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2160Hz PWM डिमिंग और 1800nits ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। यह फोन भी इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है जिसपर डायमंड शिल्ड ग्लास की लेयर चढ़ी है।

परफॉर्मेंस

वीवो वी60ई इंडियन मार्केट का पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7360 टर्बो प्रोसेसर से लैस होकर आया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट सितंबर महीने में अनाउंस हुआ है जो 2.0GHz से लेकर 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है।

वीवो वी50ई फोन की बात करें तो यह वीवो 5जी फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जो 2.0GHz से लेकर 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में भी माली-जी615 जीपीयू मिलता है।

बेंचमार्क टेस्टVivo V60eVivo V50e
एनटूटू बेंचमार्क8,82,6926,88,905
पीसीमार्क परफॉर्मेंस10,65910,511
गीकबेंच सिंगल-कोर1,0271,030
गीकबेंच मल्टी-कोर2,9072,874
बर्नआउट टेस्ट62.4%60.5%

प्रोसेसिंग के ​मामले में वीवो ने अपने नए फोन को पहले की तुलना में अधिक पावरफुल प्रोसेसर के साथ पेश किया है। दोनों फोन में हालांकि एक समान जीपीयू मौजूद है। ऐसे में वीवो वी60ई और वी50ई की चिपसेट पावर को जानने के लिए हमने इनमें कुछ बेंचमार्क टेस्ट रन किए, जिनका रिजल्ट आप ऊपर लगी टेबल में देख सकते हैं। वहीं दोनों स्मार्टफोंस की रियल लाइफ परफॉर्मेंस परखने के लिए हमने इनमें आधा-आधा घंटा मोबाइल गेम भी खेले। गेमिंग के दौरान इनकी फ्रेम रेट कैसी रही और ये कितना ​हीट हुए, इसकी डिटेल आप नीचे लगी टेबल में पढ़ सकते हैं।

वीवो वी60ई गेमिंग टेस्ट

Vivo V60e (30 मिनट गेमिंग)फ्रेम रेट (औसत)फोन टेम्परेचर में बढ़ोतरीबैटरी में गिरावट
BGMI37.1FPS1.9 डिग्री5 प्रतिशत
COD58.8FPS3.9 डिग्री6 प्रतिशत

वीवो वी50ई गेमिंग टेस्ट

Vivo V50e (30 मिनट गेमिंग)फ्रेम रेट (औसत)फोन टेम्परेचर में बढ़ोतरीबैटरी में गिरावट
BGMI38FPS7.6 डिग्री7 प्रतिशत
COD59.8FPS4.7 डिग्री6 प्रतिशत

मेमोरी

वीवो वी60ई इंडिया में 8जीबी रैम और 12जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। यह फोन एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो 8जीबी फिजिकल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम और 12जीबी फिजिकल रैम में 12जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 24GB RAM (12जीबी+12जीबी) की ताकत प्रदान करता है। यह फोन LPDDR4X RAM + UFS 2.2 Storage तकनीक पर काम करता है।

वीवो वी50ई 5जी फोन भारतीय बाजार में 8जीबी रैम पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी दी गई है जो फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) की पावर देती है। यह मोबाइल भी LPDDR4X RAM और UFS 2.2 Storage सपोर्ट करता है। यानी रैम व मेमोरी टेक्नोलॉजी के मामले में दोनों ही ताकत तकरीबन एक समान ही है।

कैमरा

Vivo V60e 5G की खासियत है कि यह ब्रांड का पहला मोबाइल फोन है जिसमें 200 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है। यह 1/1.56 इंच अल्ट्रा लार्ज सेंसर है जो 85MM Telephoto Portrait और 30x SuperZoom की क्षमता से लैस है। इसके साथ बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वी60ई 5जी फोन 92° एफओवी और एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Vivo V50e 5G फोन के फ्रंट पैनल पर भी 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह भी एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है और 92° वाइड एंगल सपोर्ट करता है। इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर और 116° फिल्ड ऑफ व्यू की क्षमता वाले 8 मेगापिक्सल wide-angle लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए Vivo V60e 5G फोन को तगड़ी 6,500एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। Vivo V50e 5G फोन की बात करें तो यह मोबाइल 5,600एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है और इसे चार्ज करने के लिए भी कंपनी ने 90वॉट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को शामिल किया है।

दोनों वीवो 5जी फोन की बैटरी परफॉर्मेंस कैसी है? फुल चार्ज के बाद लोड उठाने के साथ ही मोबाइल बैटरी कितनी देर तक चल सकती हैं और इन्हें चार्ज करने के कितनी देर लग सकती हैं। ये सभी डिटेल्स जानने के लिए हमने दोनों मोबाइल्स में कुछ टेस्ट किए, जिनका रिजल्ट आप आगे पढ़ सकते हैं।

बैटरी – चार्जिंग टेस्टVivo V60eVivo V50e
पीसीमार्क बैटरी बेंचमार्क15 घंटे, 17 मिनट15 घंटे, 8 मिनट
चार्जिंग टाइम (20%-100%)40 मिनट42.23 मिनट
यूट्यूब बैटरी ड्रॉप (30 मिनट)3 प्रतिशत2 प्रतिशत

कौन बेहतर

स्क्रीन के मामले में दोनों मोबाइल्स लगभग एक जैसे हैं। डिस्प्ले साइज, पैनल और रिफ्रेश रेट समान हैं लेकिन गौर से देखें तो पहले वाला Vivo V50e यूजर्स को थोड़ी अधिक ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करता है। प्रोसेसिंग पावर नए Vivo V60e की पहले वाले मॉडल से बेहतर और फास्ट है। वीवो ने 12GB RAM लाकर ग्राहकों को नया विकल्प तो दे दिया है लेकिन LPDDR4X की जगह LPDDR5 मिल जाती तो ज्यादा बेहतर कहा जाता है। इसी तरह UFS 2.2 को भी पुराना कहा जाएगा। यहां कंपनी द्वारा बेहतर अपग्रेड दी जानी चाहिए थी।

Vivo V series का कैमरा हमेशा से ही ब्रांड की पहचान बनता रहा है। नया वी60ई 5जी फोन भी इस लैगेसी को कंटिन्यू करेगा। कंपनी ने 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देकर न सिर्फ अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बल्कि मोबाइल यूजर्स के लिए भी नया और बेहतर ऑप्शन पेश ​कर दिया है। वहीं 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा इसकी खूबी को बढ़ा देता है। फोटोग्राफी के मामले में कहा जा सकता है कि नया V60e पहले वाले V50e पर भारी पड़ सकता है।

बैटरी सेगमेंट में भी कंपनी ने अपने फैंस को बेहतर अपग्रेड पेश की है। वी50ई की 5,600mAh बैटरी के आगे वी60ई की 6,500mAh बैटरी यूजर्स को पसंद आएगी। हालांकि दोनों स्मार्टफोन एक समान 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करते हैं। अंत में बताते चलें कि ये दोनों वीवो 5जी फोन 3 साल की एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड के साथ आते हैं लेकिन वी60ई के साथ कंपनी 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट दे रही है जब्कि वी50ई में यह 4 साल के लिए मिलती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here