
त्यौहारों का सीजन आते ही दुकान कम दिखती हैं और आॅफर्स व छूट के बैनर तथा बोर्ड ज्यादा दिखने लगते हैं। ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ राह चलते नजर आता है बल्कि इंटरनेट पर भी कुछ भी सर्च करें तो आॅफर, सेल और डिस्काउंट ही दिखते हैं। इन आॅफर्स और डिस्काउंट के चक्कर में हम खरीदारी कर ही लेते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि आॅफर्स बुरे होते हैं बल्कि त्यौहार के सीजन का तो इंतजार होता है। कई अच्छे आॅफर्स मिलते हैं जिससे खरीदारी में मजा आ जाता है। परंतु एक बाद आपको बता दूं कि यहां सावधान रहना जरूरी है। अच्छे आॅफर्स के नाम पर आपसे काफी ठगी भी होती है। इतना ही नहीं त्यौहार के इस सीज़न में आॅफर्स के चक्कर में गलत प्रोडक्ट चुन लेते हैं और परेशानी में पड़ जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि खरीदारी के दौरान आप सतर्क रहें। खास कर आॅनलाइन खरीदारी में तो और भी जरूरी है। यदि आप इस सीजन में खरीदारी कर रहे हैं तो इन आॅफर्स का जरूर ध्यान रखें नहीं तो उल्लू बन सकते हैं।
1. भरोसेमंद हो साइट

आज आॅनलाइन खरीदारी के लिए कई वेबसाइट उपलब्ध हैं हर कोई आपको सबसे बेस्ट आॅफर का दावा करता है। परंतु आपको बता दूं कि इनमें से कुछ ही वेबसाइट पर आप भरोसा कर सकते हैं। कई वेबसाइट आपसे पैसे तो वसूल लेते हैं लेकिन सामान की डिलीवरी नहीं होती। यदि होती भी है तो समय की गारंटी नहीं। ऐसे में कोशिश करें कि कुछ चुनिंदा वेबसाइट से ही खरीदारी करें। एंडरॉयड फोन में स्क्रीन हो रही है ब्लैक, जानें कैसे करें ठीक
2. सही हो विक्रेता

आप अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी साइट से खरीदारी तो करते हैं लेकिन आपको शायद मालूम नहीं है कि वहां भी अलग-अलग विक्रेता होते हैं जो इन साइट के माध्यम से अपने सामान बेचते हैं। ऐसे में खरीदारी के वक्त आपको सतर्क रहना जरूरी है। क्योंकि कई विक्रेता ज्यादा छूट दिखाकर गलत सामान भेज देते हैं। इसलिए आप कोई भी सामान खरीद रहे हैं तो सबसे पहले विक्रेता को देखें और उसकी रेटिंग पर भी नज़र डालें। यदि रेटिंग सही हो तभी खरीदारी करें अन्यथा ना कर दें। यदि विक्रेता अमेजन फुलफिल या फ्लिपकार्ट अस्योर्ड जैसे हैं तो ज्यादा बेहतर हैं। जानें कैसे चलाएं 1,500 रुपये वाले जियोफोन में व्हाट्सऐप
3. कैश आॅन डिलीवरी आॅप्शन है सही

यदि आपको किसी ऐसे साइट पर बेस्ट डील मिल रहा है जिसका थोड़ा नाम तो है लेकिन आपने कभी खरीदारी नहीं की है तो फिर कैश आॅन डिलीवरी का आॅप्शन रखें तो बेस्ट है। इतना ही नहीं समान मिलते ही डिलीवरी ब्वॉय के सामने ही उसे खोलें तो ज्यादा बेहतर है। नए एंडरॉयड 9 पाई के टॉप 10 फीचर्स, जानें क्यों है यह ओएस खास
4. पुराने प्रोडक्ट को कहें ना

इसमें कोई शक नहीं है कि त्योहारों के सीज़न में छूट बहुत ज्यादा मिलती हैं लेकिन यही वह समय होता है जब आॅफर के नाम पर पुराने प्रोडक्ट को भी कंपनियां सेल करती हैं और इन्हें लेना आपके लिए किसी नुकसान से कम नहीं हैं। जैसे आपको किसी फोन पर भारी छूट मिल रही है और वह मार्श मेलो या नुगट पर रन कर रहा है तो फिर कोई फायदा नहीं है। क्योंकि कुछ दिनों में ही आप फोन से परेशान हो जाएंगे। इसलिए कोशिश करें कि थोड़ा कम ही आॅफर मिले लेकिन नए प्रोडक्ट को लें।
5. सही हो कीमत

आॅनलइन शॉपिंग साइट से जब भी आप कुछ खरीदारी करते हैं तो उसमें भारी डिस्काउंट लिखा होता है। परंतु बता दूं कि वास्तव में उतना डिस्काउंट नहीं होता। क्योंकि ये कंपनियां कंज्यूमर को दिखाने के लिए एमआरपी या फिर सबसे पुराने एमआरपी का जिक्र करते हैं जिसमें कीमत बहुत ज्यादा दिखाई गई होती है। जबकि मार्केट में प्राइस एमआरपी से बहुत अलग होता है। ऐसे में खरीदारी से पहले दो-तीन जगहों पर जरूर जांच लें।
6. रिफर्बिश प्रोडक्ट का रखें ध्यान

आप जानते हैं रिफर्बिश प्रोडक्ट क्या होता है। नहीं! इसे आप साधारण बोल चाल की भाषा में सेकेंड हैंड प्रोडक्ट भी कह सकते हैं। ये वो प्रोडक्ट भी होते हैं जिनमे कभी मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट की वजह से वापस हो जाते हैं और उन्हें थोड़ी मरम्मत करके मार्केट में फिर से लाया जाता है। इसके अलावा उपयोग किए गए प्रोडक्ट को भी थोड़ी बहुत मरम्मत के साथ रिफर्बिश के तहत बेचा जाता है। सभी जियो यूजर्स के लिए यह ट्रिक है बड़े काम की
यदि आॅनलाइन शॉपिंग के दौरान बहुज ज्यादा छूट दिखा रहा है तो आप थोड़ा ज्यादा सतर्क हो जाएं। क्योंकि छूट के नाम पर आपको रिफर्बिश प्रोडक्ट बेच दिया जाता है। कई साइट्स ऐसा काम करते हैं और अनजान साइट्स पर तो बहुत ज्यादा होता है। बड़े साइट पर रिफर्बिश की जानकारी छोटे अक्षरों में कही लिखी होती है लेकिन कई साइट्स में इसकी जानकारी तक नहीं होती। इसलिए अनजान साइट्स से खरीदारी करने से बचें।
7. नकली प्रोडक्ट भी है उपलब्ध

भारी छूट दिखाकर कई आॅनलाइन स्टोर पर नकली प्रोडटक्ट भी बेचा जा रहा है। इसलिए यदि किसी प्रोडक्ट की खरीदारी कर आॅनलाइन स्टोर से कर रहे हैं तो उसके नाम, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले लें। साथ ही साथ जिस ब्रांड का प्रोडटक्ट है उसके साइट पर जाकर सभी कुछ अच्छी तरह से मिला लें अन्यथा धोखा हो सकता है।
8. गारंटी और वारंटी
अंतत: यही कहूंगा कि खरीदारी से पहले गारंटी और वारंटी को भली भांति देख लें। प्रोडक्ट पर सेलर वारंटी न लें मैन्यूफैक्चरर वारंटी ही लें।
9. आॅफर को पढ़ें

आॅनलाइन शॉपिंग में कई बार छूट तुरंत मिल जाता है जबकि कई बार कुछ दिन या कुछ महीने बाद कैश बैक के रूप में आता है। इसलिए पहले ही जानकारी ले लें। यदि कोई आॅफर कोड है तो उसका भी उपयोग करें।
इसके साथ यह भी देख लें कि किस बैंक या कार्ड के साथ अतिरिक्त छूट मिल रही है उसी का उपयोग करें।
10. खुद से करें खरीदारी किसी और का सहारा न लें

आॅनलाइन स्टोर में आप अपने सामान की खरीदारी खुद से करें। किसी कस्टमर एक्जिक्यूटिव को अपने क्रेडिट या डेबीट कार्ड की जानकारी न दें। अन्यथा भारी नुकसान हो सकता है।
11. आॅरिजनल बिल

खरीदारी के बाद बिल आपके ईमेल पर आना चाहिए इसके साथ ही सामान के साथ भी आॅरिजनल बिल मिलना जरूरी है।


















