
यदि आप स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो जाहिर है हमेशा यही कोशिश करते हैं कि फोन में किसी तरह वायरस न आ जाए। ये वायरस न सिर्फ फोन को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि आपके फोन से डाटा चोरी करने का भी कार्य करते हैं। मुख्य रूप से वायरस आपके फोन में बैठे चोर ही होते हैं जो डाटा में सेंध लगाने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप थोड़ा सतर्क रहें और वायरस को आने से रोकें। फोन में वायरस हमारी और आपकी गलतियों से ही आते हैं। आगे हमनें कुछ ट्रिक्स सुझाए हैं जिनके माध्यम से आप फोन में आने वाले वायरस को रोक सकते हैं।
1. फोन को पिन पैटर्न से रखे प्रोटेक्ट
फोन को वायरस से बचाने का सबसे पहला तरीका है कि हमेशा पिन पासवर्ड से उसको प्रोटेक्ट रखें। हो सके तो ऐप्स को भी अलग से प्रोटेक्ट करें।
2. अनजान लिंक पर क्लिक न करें
आपके फोन में अक्सर मैसेज और मेल आते हैं जिन्हें आप जानते नहीं। उस पर अजीब सा लिंक भी होता और क्लिक करने के लिए प्रेरित करता है। इन मेल और लिंक पर कभी भी क्लिक न करें। ये वायरस ही होते हैं।
3. विश्वासी स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें
एंडरॉयड फोन में आप कहीं से भी एपीके डाउनलोड कर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल कर लेते हैं जबकि यह गलत है। इससे भी भारी मात्रा में फोन में वायरस आते हैं। आप कोशिश करें कि विश्वासी स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें। आप एंडरॉड फोन में गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर तो बेहतर है। इतना ही नहीं किसी अनजान पीसी से भी अपने फोन को कनेक्ट कर करें। इससे भी भारी मात्रा में वायरस आते हैं।
4. डाटा को करें एन्क्रिप्ट
वायरस से बचाने के लिए आप अपने फोन डाटा को एन्क्रिप्ट भी कर सकते हैं। फोन एन्क्रिप्शन का विकल्प आपको सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी में मिलेगा।
5. ओपेन वाईफाई से कभी न करें कनेक्ट
आप वाईफाई सर्च करेंगे तो एक साथ कई वाईफाई आपको दिखाएगा। इसमें कुछ वाईफाई तो पासवर्ड प्रोटेक्ट होते हैं जबकि कुछ आपको ओपेन दिखाई देंगे। ये वाईफाई तुरंत कनेक्ट हो जाते हैं। वास्तव में ये वायरस होते हैं जो आपके फोन से डाटा चोरी करने का कार्य करते हैं। इनसे अपने फोन को कनेक्ट न करें।
फोन अपडेट से होते हैं ये 5 फायदे
6. एडल्ट ऐप को कहें ना
एडल्ट ऐप भी फोन में वायरस भेजने का मुख्य स्त्रोत हैं। इसलिए या तो इन ऐप को डाउनलोड ही न करें या फिर डाउनलोड से पहले जांच लें। वहीं ऐप पर्मिशन पर भी ध्यान दें कि यह कॉन्टैक्ट, मैसेज और मेल तो ऐक्सेस नहीं कर रहे हैं।

7. लॉटरी और इनाम से बचें
फोन में अक्सर आपको लॉटरी और इनाम का मेल और मैसेज आते हैं। इसमें इनाम पाने के लिए क्लिक का भी आॅप्शन होता है। यहां सोचने वाली बात है कि कोई आपको इनाम और लॉटरी क्यों देगा। यह वायरस होते हैं जो बस एक क्लिक से आपके फोन में आ जाते हैं। इसलिए इस तरह के मैसेज और मेल को तुरंत डिलीट करें।
8. फोन में डाउनलोड को करें रिस्ट्रिक्ट
आप अपने फोन में डाउनलोड को रिस्ट्रिक्ट करें। डाउनलोड को पिन और पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर सकते हैं। इससे यदि आपका बच्चा आपका फोन यूज कर रहा है या फिर कोई दूसरा आपके फोन का उपयोग कर रहा है तो बिना आपकी अनुमति के डाउनलोड नहीं कर पाएगा। डाउनलोड रिस्ट्रिक्ट करने का विकल्प सेटिंग में यूजर के अंदर पैरेंटल कंट्रोल में मिलेगा।
जानें फोन को चार्ज करने का सही तरीका
9. फोन को रखें अपडेट
आप अपने फोन का सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट रखें। क्योंकि अपडेट में हमेशा सिक्योरिटी को मजबूत किया जाता है।
10. ब्लूटूथ को रखें आॅफ
आप अपने फोन का ब्लूटूथ भी हमेशा आॅफ रखें। जब जरूरत हो तभी आॅन करें। क्योंकि ब्लूटूथ से भी वायरस आते हैं। किसी अनजान ब्लूटूथ से डाटा रिसीव न करें। इतना ही नहीं यदि अपने फोन के ब्लूटूथ को नॉन डिस्कवरेबल मोड पर रखें तो भी बेहतर है।
11. एंटी वायरस का करें उपयोग
फोन को वायरस से बचाने के लिए आप किसी भरोसेमंद एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं। कैसपरस्की, एवीआर और नॉर्टन जैसे कुछ खास एंटी वायरस सॉफ्टवेयर एंडरॉयड फोन के लिए भी उपलब्ध हैं।


















