Moto G 5G Vs OnePlus Nord: जानें इंडिया के सबसे सस्ते 5जी फोन में कौन ज्यादा दमदार

Join Us icon

Motorola ने भी इंडियन मार्केट में बढ़ती 5G मिड-रेंज मार्केट में अपने ‘किफायती’ स्मार्टफोन Moto G 5G को पेश कर दिया है। काफी लंबे समय से स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ कम कीमत आने के कारण सुर्खियों में छाया हुआ था। इस फोन के आने से पहले इंडिया में सबसे कम कीमत वाले 5G फोन का ताज OnePlus Nord 5G  के पास था। लेकिन, 20,999 रुपये की कीमत में मोटो जी 5जी को इंडिया में पेश कर मोटोरोला ने वनप्लस नॉर्ड को कड़ी चुनौती पेश की है। दोनों ही फोन बिना प्रीमियम कीमत के 5G और कई शानदार फीचर्स फीचर्स से लैस हैं।

दोनों फोन के बीच जो थोड़ा बहुत नज़र आने वाला अंतर है, वह इनका कैमरा सेटअप है। तो यदि आप सोच रहे हैं कि OnePlus Nord की तुलना मेंMoto G 5G कितना अलग है, तो यहां हम दोनों स्मार्टफोन की कीमतों और स्पेसिफिकेशन के बीच तुलना कर रहे हैं।

डिजाइन

Moto G 5G और OnePlus Nord दोनों ही स्मार्टफोन फुलव्यू डिसप्ले के साथ आते हैं। हालांकि, मोटोरोला ने अपने फोन में स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दिया गया है। वहीं, OnePlus के फोन में फ्रंट पर टॉप लेफ्ट में डुअल पंच-होल है। इसके अलावा दोनों फोन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। मोटो जी 5जी के बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो चौकोर शेप में स्थित है। वहीं, नॉर्ड में वर्टिकल शेप क्वाड कैमरा सेटअप है। मोटोरोला के बैक पैनल पर ही बीच में मोटोरोला का लोगो लगा हुआ है जो फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड है। साईड पैनल पर वॉल्यूम रॉकर, पावर बटन और सिम स्लॉट दिया गया है। नॉर्ड के बीच में रियर पर वनप्लस का लोगो दिया गया है। इसे भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के टॉप 10 5G स्मार्टफोन, Samsung का नाम है सबसे उपर लेकिन 10 में से 7 चीनी ब्रांड

शानदार डिसप्ले

Moto G 5G स्मार्टफोन को 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले के साथ आता है जो एचडीआर 10 सपोर्ट करता है। अगर बात करें वनप्लस नॉड की तो इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिसप्ले 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। वहीं, इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है।

कैमरा

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो मोटो जी 5जी के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: ये है सबसे छोटा 5G iPhone, जाने इसके बारे में सबकुछ

वनप्लस नॉर्ड में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से चार रियर पर और दो फ्रंट पर मौजूद हैं। डिवाइस के रियर में बाईं ओर क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में Sony IMX586 सेंसर के साथ OIS फीचर वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, जिसका अपर्चर f/1.75 है। इसके अलावा फोन में अपर्चर f/2.25 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्र-वाइड ऐंगल लेंस, अपर्चर f/2.24 के साथ 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक अपर्चर f/2.24 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।

प्रोसेसर

Moto G 5G स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 750 5जी चिपसेट पर रन करता है। यह चिपसेट फोन को डुअल मोड 5G (SA/NSA) की कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है। वहीं, में प्रोसेसिंग के लिए 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लाक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 765जी मौजूद है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन एड्रेनो 620 जीपीयू सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: इस देश में है सबसे फास्ट 5G स्पीड, पलक झपकते ही होगा पूरी मूवी डाउनलोड

बैटरी और कनेक्टिविटी

Moto G 5G और OnePlus Nord डुअल सिम फोन है जो 5जी के साथ 4जी पर भी काम करते हैं। एनएफसी और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोटोरोला फोन 20वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। इसके अलावा OnePlus Nord में 30t वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4115एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। दोनों ही फोन फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है जिसके जरिए फोन को चार्ज किया जा सकता है।

कीमत और उपलब्धता

इंडिया में यह फोन 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ था जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Moto G 5G को 20,999 रुपए की कीमत मेें 7 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा।

भारत में वनप्लस नॉर्ड की कीमत 24,999 रुपए से शुरू होती है। यह दाम फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। OnePlus Nord का 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपए और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 29,999 रुपए में बेचा जाएगा। बता दें कि वनप्लस नॉर्ड के सेल के लिए उपलब्ध है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here