
Infinix ने पिछले महीने ही बता दिया था कि कंपनी इंडिया में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए ‘हॉट’ सीरीज़ में नया मोबाइल फोन लॉन्च करेगी। बीते दिनों जहां कंपनी ने इस फोन के नाम से पर्दा उठा दिया था वहीं आज Infinix Hot 10S स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। ब्रांड के अन्य फोंस की ही तरह इनफिनिक्स हॉट 10एस भी लो बजट में उतारा गया है जो 6,000एमएएच बैटरी, 6 जीबी रैम और बड़ी डिसप्ले के साथ मीडियाटेक के हीलियो जी85 चिपसेट पर नन करता है।
Infinix Hot 10S की डिसप्ले
इनफिनिक्स हॉट 10एस को कंपनी की ओर से 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 X 1 640 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.82 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी ड्रॉपनॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.66 प्रतिशत का है तथा यह डिसप्ले 440निट्स ब्राइटनेस, 1500:1 कॉट्रास्ट रेशियो और आईकेयर मोड से लैस है।

Infinix Hot 10S की प्रोसेसिंग
इनफिनिक्स हॉट 10एस को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो एक्सओएस 7.6 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 64बिट आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है। इनफिनिक्स ने अपने फोन को Dar-link गेम बूस्ट टेक्नोलॉजी से लैस कर बाजार में उतारा है। यह भी पढ़ें : Samsung का कम दाम वाला मास्टर स्ट्रोक, लॉन्च किया 8GB रैम और 4,500mAh बैटरी वाला Galaxy F52 5G
Infinix Hot 10S की रैम व स्टोरेज
इंडिया में Infinix Hot 10S को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन को बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इन दोनों ही वेरिएंट्स में इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Infinix Hot 10S का कैमरा
इनफिनिक्स हॉट 10एस को कंपनी की ओर से ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया गया है। फोन के बैक पैनल पर क्वॉड एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और थर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंसर सपोर्ट करता हे। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Realme Quicksilver होगा Snapdragon 778 5G चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां
Infinix Hot 10S की बैटरी
बड़ी डिसप्ले और गेमिंग पावर के चलते इनफिनिक्स ने अपने फोन को बड़ी और पावरफुल बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा है। Infinix Hot 10S स्मार्टफोन में 6,000एमएएच बैटरी दी गई है जिसे 18वॉट फास्ट चार्ज तकनीक से लैस किया गया है। फास्ट चार्जिंग के साथ ही यह फोन पावर मैराथन टेक इम्बेडेड भी है।

Infinix Hot 10S की कीमत व सेल
इनफिनिक्स हॉट 10एस की सेल के लिए कंपनी ने शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट को चुना है। Infinix Hot 10S के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। इसी तरह फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। यह फोन 27 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जिसे Heart of Ocean, Morandi Green, 7-Degree Purple और 95-Degree Black कलर में खरीदा जा सकेगा।


















