Jio और Airtel की राह चली Vi, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री डाटा के साथ लॉन्च किए ये नए प्लान

Join Us icon

इंडियन टेलिकॉम सेक्टर में मौजूद सभी कंपनियों में होड़ लगी हुई है कि वह अपने ग्राहकों को एक से बढ़िया एक प्लान उपलब्ध कराएं। इसी लिस्ट में जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने Disney+ Hotstar फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ नए प्लान को पेश किया है। कंपनी ने कुल तीन नए प्लान लॉन्च किए है जिनकी कीमत 501 रुपये, 601 रुपये और 2,595 रुपये है। आइए आगे आपको डीटेल में बताते हैं इन प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में सबकुछ।

501 रुपये वाला प्लान

सबसे पहले बात करते हैं Vodafone Idea के 501 रुपए वाले प्लान की तो इसमें डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इतना ही नहीं रिचार्ज में यूजर्स को डेली 3जीबी डाटा और 100 फ्री एसएमएस ऑफर किए जा रहे हैं। इसके अलावा 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान कंपनी की ओर से रात में बिना किसी कैपिंग के अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इतना ही नहीं इस रिचार्ज में वीकेंड रोलओवर डाटा का लाभ भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: Jio, Airtel और Vodafone Idea, जानें 30 दिन का प्लान किसका है बेस्ट

vi-disney-plus-hotstar

601 रुपये वाला प्लान

यह एक डाटा एड ऑन प्लान कहा जा सकता है जो कि वैधता के साथ आता है। इसके अलावा इसमें कॉलिंग लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन, इस प्लान में भी यूजर्स को डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। वहीं, इस प्रीपेड प्लान में 56 दिन की वैधता के साथ डेली 3जीबी डाटा मिलता है। इसे भी पढ़ें: ये रहे Vodafone Idea के 300 रुपए से कम के रिचार्ज, फ्री कॉलिंग और डाटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Image Source: livemint
Image Source: livemint

2597 रुपये वाला प्लान

इस लिस्ट मे ंयह सबसे महंगा प्लान है जो कि ज्यादा लाभ के साथ भी आता है। इसमें डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके अलावा रिचार्ज में यूजर्स को 365 दिनों की वैधता के साथ डेली 1.5GB डाटा दिया जा रहा है जो कि एक साल में कुल 547 जीबी डाटा से भी अधिक होता है। इतना ही नहीं इस प्लान में यूजर्स को Vi movies and TV, Weekend data rollover और Binge All Night के साथ ़डेली 100 एसएमएस फ्री दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि नए प्लान्स की बात करें तो यहां पर Disney+ Hotstar के हर कंटेंट का मजा यूजर्स ले पाएंगे। साथ ही अंग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल कंटेंट भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें Disney+ ओरिजनल, Disney+ मार्वल के टीवी शो, स्टार वार्स, नेशनल ज्योग्राफिक, एचबीओ, एफएक्स, शोटाइम जैसे लोकप्रिय कंटेंट्स का एक्सेस यूजर्स को दिया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here