
“छोटा पैकेट, बड़ा धमाका” यानि ऐसा प्रोडक्ट जिसे देख कर आपको लगे कि यह तो छोटा सा है, लेकिन आप हैरान तब हो जाते हैं जब इस छोटे से पैकेट (प्रोडक्ट) के कारनामे उसके साइज से बड़े होते हैं। दरअसल, यह बात Aiwa SB-X350J Compact Desk Speaker पर बिल्कुल सही बैठती है। अगर मैं व्यक्तिगत रूप से अपनी बात करूं तो मुझे हर दिन गाने सुनने का काफी शौक है, इसलिए जब मेरे पास Aiwa SB-X350J स्पीकर रिव्यू के लिए आया तो इसे इस्तेमाल करने के लिए मैं काफी उत्सुक था और स्पीकर के आते ही बिना देर करे मैंने इसे इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। लगभग 20-25 दिन तक इस स्पीकर का इस्तेमाल करने के बाद अब हम अपने एक्सपीरियंस को एक रिव्यू के तौर पर आपके सामने रख रहे हैं। इस रिव्यू में हम आपको यह बताने की पूरी कोशिश करेंगे कि क्या यह स्पीकर आपको खरीदना चाहिए या नहीं? साथ ही Aiwa SB-X350J की खूबियां और खामियों की जानकारी देंगे।
Aiwa SB-X350J की खूबियां
- दमदार पावर बैकअप
- शानदार बेस के साथ बेहतर परफॉर्मेंस
- प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और फिनिश
- टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट
Aiwa SB-X350J के खामियां
- कोई IPX सर्टिफिकेशन नहीं
- स्पीकर का वजन थोड़ा ज्यादा
- क्विक चार्जिंग सपोर्ट नहीं
प्राइस
Aiwa ने एक महीने पहले अपनी हाई-फाई स्पीकर्स की नई रेंज पेश की थी। इस नए लाइनअप के तहत MI –X सीरीज और SB-X सीरीज लॉन्च की गई थी, जिसमें 6 पोर्टेबल मॉडल शामिल थे। इन स्पीकर में से SB-X350J हमारे पास रिव्यू के लिए आया, जिसकी कीमत इंडिया में 17,990 रुपए है। क्या आपको अपना अगले डेस्क स्पीकर के तौर पर SB-X350J को खरीदना चाहिए? यह जानने के लिए आगे पढ़ें पूरा रिव्यू।

Aiwa SB-X350J: डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
Aiwa एसबी-एक्स350जे स्पीकर के डिजाइन की बात करें तो यह काफी क्लासी और प्रीमियम लुक के साथ आता है। इस पिल शेप वाले स्पीकर की बॉडी को मेटल से बनाया गया है जो कि इसे देखते ही बनती है। स्पीकर के रियर और फ्रंट पर स्पीकर ग्रिल देखने को मिलती है, जिसमें सामने की तरफ AIWA की ब्रांडिंग है। वहीं, इस स्पीकर के टॉप पर एक छोटा सा एलईडी पैनल मौजूद है जो कि फोन से पेयर होते समय Aiwa की ब्रांडिंग शो करता है। साथ ही टॉप पर कंट्रोल बटन मौजूद हैं। कंट्रोल बटन में वॉल्यूम कम और ज्यादा करने के साथ ही साइलेंट और पावर ऑन-ऑफ का बटन मिलता है। इसके अलावा बॉटम पर एक थिक रबर है जिससे यह फ्लैट सरफेस पर आसानी से प्लेस किया जा सकता है। रबर होने से यह फ्लैट सरफेस पर फिसलता या हिलता नहीं है। इस स्पीकर को फोन में मौजूद ब्लूटूथ के अलावा AUX की मदद से भी कनेक्ट किया जा सकता है। वहीं, स्पीकर में DC 5V पोर्ट मौजूद है जो कि राइट साइड में थोड़ा पीछे की तरह ऑक्स के साथ प्लेस है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि इस स्पीकर की बिल्ड क्वालिटी दूसरे स्पीकर्स से काफी शानदार है। इसे भी पढ़ें: Realme Smart 4K Google TV Stick Review : क्या ये है Amazon Fire TV Stick 4K का रिप्लेसमेंट?
Aiwa SB-X350J: साउंड क्वालिटी और परफॉर्मेंस
इस कॉम्पैक्ट स्पीकर को इस्तेमाल करने के बाद मेरे मुंह से सिर्फ एक ही बात निकली “छोटा पैकेट, बड़ा धमाका’’। दरअसल, Aiwa-X350J एक पावरफुल स्पीकर है जो कि आपको काफी सरप्राइज करेगा। इस स्पीकर पर 50-70 प्रतिशत में चलने वाले गाने काफी लाउड और क्लियर थे। मुझे किसी मौके पर इस स्पीकर पर गाने सुनने में कहीं भी परेशानी नहीं हुई। दरअसल, यह हाई परफॉर्मेंस डेस्क स्पीकर को कंपनी ने Qualcomm aptX HD (हाई रेज़लूशन ऑडियो) सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा SB-X350J में दो कस्टम डिजाइन 40 mm एक्टिव ऑडियो ड्राइवर दिए हैं।

मैंने इस स्पीकर पर ज्यादातर Bollywood, Punjabi और 90s के हिट सॉन्ग सुने, जिससे मेरा एक्सपीरियंस शानदार रहा। यहां तक कि Aiwa-X350J पर सबसे ऊंचे स्तर गाना सुनने में ऑडियो मफल नहीं होता है। इसलिए हम इस कॉम्पैक्ट स्पीकर की ऑडियो क्वालिटी से ज्यादा प्रभावित हैं। इस स्पीकर पर सिर्फ गाने ही नहीं बल्कि आप फोन पर फिल्म देखते हुए भी इस स्पीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे साउंड आउटपुट के साथ थिएटर जैसा अनुभव प्राप्त होगा। इस स्पीकर में एक इनबिल्ट TWS मल्टी-लिंक तकनीक है जो आपको बेहतर ऑडियो और सराउंड साउंड के लिए एडिशनल कॉम्पिटेबल स्पीकर जोड़ने की सुविधा देती है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 3 रिव्यू : स्टाइल के साथ प्रोडक्टिविटी में है बेस्ट

इसके अलावा SB-X350J का उपयोग कॉल लेने के लिए भी किया जा सकता है और यह आपके वर्क डेस्क के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। ऑडियो आउटपुट की क्वालिटी को देखते हुए बैटरी लाइफ उतनी अच्छी नहीं है, इसलिए बेहतर होगा कि जब आप इसे इस्तेमाल कर लें तो तुरंत चार्ज कर लें।
Aiwa SB-X350J: बैटरी बैकअप
जैसा कि आपको हमने बताया कि इसमें Type–C चार्जिंग प्वाइंट दिए हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर तीन घंटे की चार्जिंग में 5 घंटे का बैकअप ऑफर करता है। लेकिन, हमारे रिव्यू के दौरान हमने पाया कि स्पीकर का चार्जिंग समय लगभग 3 घंटे ही है। लेकिन, एक बार चार्ज करने पर लगातार हमने अपने फोन के ब्लूटूथ से स्पीकर पर म्यूजिक प्ले किया तो यह लगभग 3 घंटे 40 मिनट तक ही चल पाया। इसके बाद हमें इसे फिर से चार्जिंग पर लगाना पड़ा। इस स्पीकर का चार्जिंग समय ही इसका सबसे बड़ा माइनस प्वाइंट कहा जा सकता है। अगर इस स्पीकर में कंपनी द्वारा फास्ट चार्जिंग का कोई जुगाड़ किया जाता तो यह हर पहलू पर खरा उतरता। इसे भी पढ़ें: क्या Samsung Galaxy Watch 4 है बेस्ट एंड्रॉइड स्मार्टवॉच? – एक महीने इस्तेमाल के बाद रिव्यू
लेटेस्ट वीडियो
निष्कर्ष
अगर आप एक प्रीमियम लुक के साथ शानदार म्यूजिक आउटपुट देने वाले स्पीकर की तलाश कर रहे हैं तो Aiwa SB-X350J एक शानदार स्पीकर है। यह दिखने में प्रीमियम लगता है और ऑडियो और बैटरी के मामले में भी अच्छा है। ऐसा लग रहा है कि हाई-एंड स्पीकर्स के साथ Aiwa की वापसी के बाद ऑडियो इंडस्ट्री में हलचल मचाने वाली है। लेकिन, इस स्पीकर का वजन और फास्ट चार्जिंग न होना इसे थोड़ा नीचे ले जाता है। अगर आप इन दो बातों से समझौता कर सकता हैं तो Aiwa SB-X350J को बिना सोचे-समझे खरीदा जा सकता है।


















