
Jio Plan Price Hike: Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स को कई सस्ते प्लान्स ऑफर करती है। लेकिन, इइस बार जियो यूजर्स (Jio users) को जोर का झटका देते हुए मुकेश अंबानी ने जियो के एक प्लान में पूरे 150 रुपये का इजाफा कर दिया है। इस प्लान को पहले यूजर्स कम कीमत में कई सारे कमाल के बेनिफिट्स के साथ यूज कर पा रहे थे। लेकिन, अब कंपनी के इस कदम के बाद ग्राहकों की जेब पर ज्यादा बोझ पड़ने वाला है। आइए जानते हैं कि हम किस प्लान की बात कर रहे हैं, इसकी कीमत को कितना बढ़ाया गया है और इसमें आपको क्या बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
Jio का ये Plan हुआ महंगा
कंपनी ने जिस प्लान की कीमत में इजाफा किया है वह दरअसल, खास तौर पर जियो फोन यूजर्स के लिए है। आपको बता दें कि यूजर्स की लिए 4जी फीचर फोन JioPhone को खरीदने के लिए कंपनी कई प्रकार के ऑप्शन देती है, जिसके तहत 1999 रुपये, 1499 रुपये और 749 रुपये का विकल्प चुनने का ऑप्शन मिलता है। लेकिन, अब कंपनी ने 749 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 899 रुपये कर दी है। यानी इस प्लान की कीमत में पूरे 150 रुपये का इजाफा किया गया है। इसे भी पढ़ें: इन दो रिचार्ज पर FREE 4G फोन दे रहा Jio, यहां जानें फुल ऑफर

JioPhone का 899 रुपये का ऑफर
अगर बात करें इस ऑफर कि तो यह जियोफोन के वर्तमान यूजर के लिए है। अगर वह यूजर्स नया JioPhone खरीदना चाहते हैं तो 899 रुपये में उन्हें जियो फोन तो मिलेगा ही, साथ ही 1 साल का अनलिमिटेड प्लान फ्री ऑफर किया जाएगा। इसमें उन्हें सालभर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ कुल 24 जीबी डाटा मिलता है। इसके साथ जियो ऐप्स का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इसे भी पढ़ें: Jio के इन रिचार्ज से सस्ता और कुछ नहीं, डाटा और कॉलिंग समेत मिलते हैं कई बेनिफिट्स, शुरुआती कीमत 10 रुपये

JioPhone के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
जियो फोन के फीचर्स की बात करें तो रिलायंस जियो के इस फर्स्ट जेनरेशन 4G फीचर फोन में 240×320 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 2.4-इंच की क्यूडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 2-मेगापिक्सल का कैमरा और और फ्रंट पैनल पर वीजीए कैमरा है। जियो फोन की बैटरी 2000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट शामिल हैं।


















