
Reliance Jio शुरुआत से ही अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए प्लान पेश कर रहा है। कंपनी इन्हीं प्लान के दम पर आज इंडिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि Jio के पास दो ऐसे भी रिचार्ज प्लान (Jio Recharge Plan) मौजूद हैं, जिसके साथ सिर्फ फ्री कॉलिंग और डाटा ही नहीं बल्कि एक 4G स्मार्टफोन (Free 4G Mobile) भी फ्री में दिया जा रहा है। शायद अपको इस बात का यकीन न हो लेकिन, यह बिल्कुल सच है। काफी समय से चल रहे इस ऑफर को अभी भी कंपनी चला रही है। आइए आगे आपको जियो के इन प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Jio Free 4G Phone Offer
आपको बता दें कि यह ऑफर कंपनी ने काफी समय पहले पेश किया था। लेकिन, इस ऑफर का फायदा अभी भी उठाया जा सकता है। जियो फोन के लिए खासतौर पर आए 1,999 रुपये और 1,499 रुपये के साथ यूजर्स जियो फोन को मुफ्त पा सकते हैं। आइए आगे जानते हैं कैसे। इसे भी पढ़ें: JIO के सबसे सस्ते डेली 1.5GB डाटा वाले रिचार्ज, कीमत 119 रुपये से शुरू
Jio Rs 1999 Recharge
Jio के 1,999 रुपये वाले प्लान की वैधता 2 साल की है। इस प्लान में 48 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान की खास बात है कि ग्राहकों को इस जियो फोन प्लान में 4जी जियो फोन फ्री मिलता है। साथ ही जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में मुफ्त दिया जा रहा है।
Jio Rs 1499 Recharge
अगर बात करें 1,499 रुपए वाले जियो प्लान की तो इसमें 1 साल की वैधता मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 24 जीबी डाटा मिलता है। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है। ग्राहकों को कंपनी इस प्लान में जियो फोन मुफ्त देती है। इसे भी पढ़ें: Jio और Airtel के मंथली प्लान में कौन सस्ता और बेस्ट, जानें यहां
लेटेस्ट वीडियो
Jio Phone
जियो फोन के फीचर्स की बात करें तो रिलायंस जियो के इस फर्स्ट जेनरेशन 4G फीचर फोन में 240×320 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 2.4-इंच की क्यूडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 2-मेगापिक्सल का कैमरा और और फ्रंट पैनल पर वीजीए कैमरा है। जियो फोन की बैटरी 2000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट शामिल हैं।