
एप्पल आईफोन कुछ भी करता है तो वह चर्चा का विषय बन जाता है। आज कल ऐसी ही चर्चा एप्पल के नए आॅपरेटिंग सिस्टम आईओएस 11 की है जिसे कंपनी ने हाल ही में प्रदर्शित किया है। यह आॅपरेटिंग सिस्टम सितंबर तक नए आईफोन के साथ उपलब्ध होगा। इसी के साथ ही पुराने आईफोन के लिए भी आईओएस 11 को रिलीज किया जाएगा। कंपनी ने आईओएस के प्रदर्शन के साथ ही इस नए आॅपरेटिंग सिस्टम के फीचर्स के बारे में बताया है। आगे हमनें आईओएस के ऐसे ही 11 फीचर्स की जानकारी दी है।
1. नया कंट्रोल सेंटर
आईओएस 11 में कंपनी ने कंट्रोल सेंटर को पूरी तरह से रीडिजाइन कर दिया है। इसमें कस्टमाइजेशन का विकल्प ज्यादा बेहतर मिलेगा। यहां वॉल्यूम आईकॉन को सिर्फ पुश डाउन करके ही आप वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा म्यूजिक इंटरफेस पर पुश करके आप प्लेलिस्ट को कंट्रोल कर सकते हैं।

2. सभी नोटिफिकेशन होंगे एक जगह
आईओएस 11 में कंपनी ने नोटिफिकेशन में काफी बदलाव किया है। यहां एक ही जगह आपको सभी नोटिफिकेशन मिल जाएंगे जिसे आप नीचे स्क्रॉल करके देख सकते हैं और फिर कवर शीट की तरह ही वह पैक हो जाएगा। इसमें आपको सभी रिसेंट मैसेज और कॉल के नोटिफिकेशन के दिख जाएंगे।
जानें एंडरॉयड ओ और एंडरॉयड गो में क्या है अंतर
3. ज्यादा उपयोगी हुआ सीरी
इवेंट के दौरान एप्पल ने वर्चुअल असिस्टेंट सीरी के बारे में विशेष जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि सीरी का उपयोग अब भारत में भी खास होगा। आप अंग्रेजी में सवाल पूछ कर किसी भी दूसरी भाषा में जवाब पा सकते हैं।
4. 3डी टच में मिलेगा अतिरिक्त कंट्रोल
जैसा कि मालूम है एप्पल आईफोन में 3डी टच का उपयोग करता है। आईओएस 11 में इसका अहसास और बेहतर होगा। इसमें आपको 3डी टच के दौरान किसी ऐप में पहले की अपेक्षा ज्यादा कंट्रोल मिलेंगे।

5. हाईडेफिनिशन फोटो होगा स्टोर
आईओएस 11 में कैमरा ऐप काफी बेहतर हो गया है। कंपनी का दावा है कि यह पहले की अपेक्षा 2 गुना ज्यादा बेहतर फोटो कंप्रेशन सपोर्ट करने में सक्षम है। वहीं यदि आप ऐप में वीडियो सेव करते हैं तो वीडियो क्वालिटी खराब नहीं होगी।
एंडरॉयड फोन के 15 छुपे हुए फीचर्स जो हैं बेहद उपयोगी
6. मैप कराएगा नया अहसास
आईओएस 11 में कंपनी ने मैप सर्विस में भी काफी बदलाव किया है। अब आप किसी मॉल या एयरपोर्ट के इंडोर मैप को देख सकते हैं। किसी रेस्टोरेंट के अंदर क्या है और मॉल में कौन सी शॉप या कितने स्टेज हैं सारी जानकारी मिल जाएगी। वहीं ड्राइविंग के दौरान मैप आपको किसी रोड की स्पीड लिमिट भी बताएगा। हालांकि यह मैप भारत में कितना सटीक होगा इस बारे में फिलहाल दावा नहीं किया जा सकता।

7. डू नॉट डिस्टर्ब
यह फीचर भी कमाल का है। इसमें आप ड्राइविंग के दौरान खूद ही डू नॉट डिस्टर्ब एक्टिव हो जाएगा। आप ड्राइविंग पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करें इसलिए फोन साइलेंट हो जाएगा और आॅटो रिप्लाई भी करेगा।
8. आॅटो सेटअप होगा आईफोन
आईओएस 11 का यह फीचर भी काफी अच्छा है। अब आप अपना नया फोन सेटअप करेंगे तो ज्यादा समय नहीं लगेगा यह खुद ही सेट हो जाएगा। अपने फोन को किसी भी आईओएस या मैक डिवाइस के नजदीक लाएं और नए फोन को सेटअप करें। यह खुद ही जान लेगा कि आपको क्या पसंद है और क्या नहीं उसी के अनुसार फोन को सेटअप कर देगा।
9. स्क्रीन रिकॉर्डिंग
अब आप अपने आईओएस डिवाइस में कुछ भी करें तो उसे रिकॉर्ड कर सकते हैं। पहले स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना होता था लेकिन अब आईओएस 11 में इसे ओएस के साथ इंटीग्रेट कर दिया गया है।
10. पर्सन टू पर्सन पेमेंट
हालांकि एप्पल पे फिलहाल भारत में नहीं है लेकिन कंपनी ने एप्पल पे में काफी बदलाव किया है। अब आप एप्प्ल पे से ही किसी दूसरे एप्पल यूजर को पे कर सकते हैं। अर्थात एप्पल पे अब पर्सन टू पर्सन पेमेंट को सपोर्ट करेगा। अब एप्पल आई मैसेज के माध्यम से आप पेमेंट पा सकते हैं।
11. आप सुनें और दूसरों को बताएं
आईओएस 11 में म्यूजिक सर्विस में भी कंपनी ने बदलाव किया है। अब आप जो म्यूजिक सुन रहे हैं उसे दूसरों को भी बता सकते हैं। आप अपनी म्यूजिक इन्फॉर्मेंशन को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं।


















