मोबाइल खरीदारी की बात आती है तो हर कोई आपको अच्छी सलाह दे सकता है लेकिन जब बात लैपटॉप लेने की हो तो फिर चंद लोग ही हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं। क्योंकि इस बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी ही नहीं है। अगर कहीं से सलाह मिलती भी है तो आपको वह स्टाइलिश लैपटॉप बता सकता है या फिर भारी भरकम लंबी बैटरी बैकअप वाला डिवाइस। परंतु जब बात आती है ऑलराउंडर लैपटॉप की जो न सिर्फ देखने में स्मार्ट हो बल्कि बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ आपको शानदार डिसप्ले, दमदार परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी बैकअप का भरोसा दे तो फिर गिने-चुने ऑप्शन ही बच जाते हैं और उन्हीं ऑप्शन में से एक को चुनकर हम आपके लिए लाए हैं। जी हां! हम बात कर रहे हैं Acer Aspire 7 सीरीज लैपटॉप की। यह लैपटॉप न सिर्फ देखने में प्रीमियम फील कराता है बल्कि पावरफुल हार्डवेयर से लोडेड है जो मल्टी-थ्रेड वर्कलोड के साथ हैवी ग्राफिक्स वाले गेम को भी आसानी से रन करने में सक्षम है। हमें भी इस लैपटॉप का उपयोग करने का थोड़ा मौका मिला और उसके आधार पर जो भी अनुभव हमें हुआ वह आपके सामने लेकर आए हैं।
इस लेख में:
डिजाइन: प्रीमियम एंड स्टाइलिश
सबसे पहले बात करते है इस लैपटॉप के डिजाइन की और कह सकते हैं कि Acer की डिजाइन टीम ने काफी मेहनत की है। पहली नजर में यह आपको आकर्षित करने का दम रखता है। Aspire 7 देखने में काफी प्रीमियम है और इसका अहसास छूने पर भी होता है। हालांकि, लैपटॉप मोनोक्रोमैटिक चारकोल ब्लैक कलर में है जो दूर से आपको साधारण लगेगा लेकिन, करीब से लाइट पड़ने पर इसमें एक ग्रेडिएंट फिनिश दिखाई देती है जो कि ज्यादा चमकीली भी नहीं है। यह कहा जा सकता है कि लैपटॉप के लुक को बैलेंस करने के लिए कंपनी ने इसमें ग्रेडिएंट फिनिश दिया है जो इसे दिखने में काफी आकर्षक और लुभावना बनाता है।
इसके अलावा ऐसा लगता है कि कंपनी ने Aspire 7 को एक टैंक की तरह मजबूती दी है। लैपटॉप का चेसिस काफी टफ है। इसे दमदार बनाने का पूरा श्रेय एल्युमिनियम बॉडी को जाता है। सबसे दिलचस्प बात है कि लैपटॉप का मजबूत डिजाइन भी इसकी पोर्टेबिलिटी को बिलकुल भी इफेक्ट नहीं करता है। डिवाइस का वजन दो किलोग्राम से थोड़ा ज्यादा है, जिससे इसे ट्रेवलिंग के दौरान आप आसानी से अपने बैगपैक में लेकर घूम सकते हैं। कीबोर्ड डेक की बात करें तो यह काफी अच्छी क्वॉलिटी से बना हुआ है जो हैवी यूज़ में भी खराब नहीं होगा। इसमें साथ ही इसके हिंज मैकेनिज्म काफी अच्छा है, जो कि कीबोर्ड डेक को थोड़ा ऊपर उठा देते हैं, जिससे यूजर्स को आरामदायक टाइपिंग एक्सपीरियंस मिल सके।
कनेक्टिविटी – अप टू डेट
Acer Aspire 7 में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की कमी नहीं है। आपको एडवांस लेवल के ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें USB Type-C पोर्ट दिया है, जो लेटेस्ट ThunderBolt 4 को सपोर्ट करता है। इसे एक बड़ा फ़ीचर कहा जा सकता है। एसर के लैपटॉप में अच्छी डिस्प्ले मिलती है लेकिन आप Type-C Thunderbolt पोर्ट की मदद से इसे 8K मॉनिटर में कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही I/O कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन USB 3.2 Type-A पोर्ट, RJ45 ईथरनेट कनेक्टर, HDMI पोर्ट और ऑडियो के लिए 3.5mm जैक पोर्ट भी दिया गया है।
डिसप्ले और कीबोर्ड – शानदार डिसप्ले के साथ स्मार्ट कीबोर्ड
डिसप्ले की बात करें तो Aspire 7 को कंपनी ने 15.6-इंच की FHD+, IPS LCD स्क्रीन दी है। इसमें 60Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट है लेकिन यह जबरदस्त व्यूइंग एंगल ऑफर करता है जो कि बेहद ही पतले स्लीक बैजल के साथ आता है। इस लैपटॉप का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81 प्रतिशत का है। इस लैपटॉप की डिसप्ले आपके मीडिया कंजम्शन एक्सपीरियंस को कई गुना बढ़ा देगी। यही बात इस लैपटॉप में दिए कीबोर्ड और ट्रैकपैड पर भी लागू होती है जो कि बेहतर टाइपिंग और स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस देते हैं।
खासतौर पर कीबोर्ड की बात करें तो यह काफी आरामदायक है जिसमें की (बटन) के शेप अच्छी तरह से उभरे हुए हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि फास्ट टाइपिंग के दौरान की आपकी उंगलियां इधर-उधर नहीं पड़ती हैं। कीबोर्ड में एलईडी बैकलिट का सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से आप लो-लाइट में भी एरर फ्री टाइपिंग कर पाएंगे। एक और बात जिसका ज़िक्र हम करना चाहते हैं वह ये है कि इस लैपटॉप में आपको पूरा नंबर पैड (NumPad) मिलता है जो कि एक्सेल शीट पर काम करते हुए आपके लिए काफी यूजफुल हो जाता है।
सिर्फ इतना ही नहीं Acer Aspire 7 में कई और ऐसे फीचर्स छिपे हैं जो यूज़ को बेहद आसान बनाते हैं। इन्हीं में से एक है लैपटॉप के कीबोर्ड डेक में मौजूद एयर वेंटिलेशन फीचर। उपयोग के दौरान मशीन को गर्म होने से रोकने के लिए लैपटॉप चेचिस में खास जगह बनाई गई है जहां ठंडी हवा का बहाव बना रहता है। इसी के चलते यह एसर लैपटॉप अपने सिर्फ एयर वेंट्स पर निर्भर रहने वाले अपनी प्रतिद्वंदी मॉडल्स की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक बेहतर कूलिंग देता है।
कीबोर्ड ट्रैकपैड की बात करें तो इसमें लगाए गए प्रेसिजन ड्राइवर बेहद कमाल के हैं जो Windows 11 पर रन करने वाले हर लैपटॉप की पहली जरूरत हैं। ट्रैकपैड का टच सर्फेस बेहद स्मूथ और सॉफ्ट है जिस पर माउस टोगल को दर्शाते हुए लेफ्ट और राइट क्लिक भी बनाए गए हैं। टचपैड का फास्ट सेंसर और बटन क्लिक स्पीड न सिर्फ इंटरनेट ब्राउजिंग तथा कंटेट स्क्रॉलिंग को आसान बनाते हैं बल्कि फोटोशॉप जैसे डेलिकेट एडिटिंग टास्क में भी सलेक्शन और करसर मूवमेंट के तालमेल को आसान बनाती हैं। इस ट्रैकपैड पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो सिर्फ एक टच पर ही सीधे लैपटॉप की होम स्क्रीन पर ले जाता है।
परफॉर्मेंस – पावर पैक्ड
आप भी जानते हैं परफॉर्मेंस ही मशीन की सबसे बड़ी ताकत है और यहां भी Acer Aspire 7 खुद को विनर साबित करता है। पहले स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो इस लैपटॉप में Intel का 12 जेनरेशन कोर आई5-1240पी प्रोसेसर (12th gen Core i5-1240P processor) दिया गया है जो एनविडिया जीटीएक्स 1650टीआई जीपीयू (Nvidia GTX 1650Ti GPU) के साथ मिलकर काम करता है। इस प्रोसेसर आर्किटेक्चर में 4 परफॉर्मेंस कोर + 8 एफिशियंस कोर दिए गए हैं जिन्हें वर्चुअलाइजेशन प्रोसेसर हार्डवेयर बेस हाइपरथ्रेडिंग का सपोर्ट प्राप्त है। देखा जाए तो इस एसर मशीन में हाइपरथ्रेड P-cores और E-cores को मिलाकर कुल 16 थ्रेड्स की पावर मिल जाती है जिसे शानदार कहा जाएगा।
इस लैपटॉप को हम हालांकि ज्यादा समय तक तो उपयोग नहीं कर पाए लेकिन जितना भी किया उसके हिसाब से काफी अच्छा लगा। सबसे खास बात कही जा सकती है कि यह डिवाइस मल्टी-थ्रेड वर्कलोड जैसे कि वीडियो एडिटिंग आदि को आसानी से हैंडल करने में सक्षम है। इसके बारे में कहा जा सकता है कि परफॉर्मेंस में 11th Gen Core i7 बेस्ड दूसरे लैपटॉप की तुलना में यह कहीं बेहतर है। इसकी गवाही Cinebench R23 बेंचमार्क भी देता है। यह बेंचमार्क खास तौर से लैपटॉप के सिंगल और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस को टेस्ट करता है। इस बेंचमार्क पर जब हमने इस एसर लैपटॉप को टेस्ट किया तो यह डिवाइस सिंगल-कोर पर 1,682 तक का स्कोर करने में सक्षम रहा जबकि मल्टी-कोर पर 8,539 स्कोर तक गया। यह स्कोर इंटेल के कोर i7-1165G7 चिपसेट बेस्ड लैपटॉप्स के स्कोर से कहीं आगे है।
इस लैपटॉप में हमें एक और अच्छी बात लगी कि कंपनी ने इसमें डेडिकेटेड GPU दिया है और इसका फायदा है कि आप इसमें अपने फैवरेट गेम्स को मिडियम-हाई सेटिंग पर खेल पाएंगे। प्रमुख गेम Apex Legends की बात करें तो यह लो-मिडियम सेटिंग पर औसतन 80-100FPS पर रन कर रहा था। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि गेम खेलने के दौरान लैपटॉप का फैन काफी तेजी से स्पिन कर रहा था बावजूद इसके हमें इसकी बॉडी में कहीं भी हीटिंग नहीं मिली और हम लैपटॉप के कीबोर्ड डेक पर आराम से अपनी हथेली रखकर गेम का मजा ले पा रहे थे।
अब हम बात करते हैं आजकल के सबसे पॉपुलर गेमिंग GTA V की तो बता दूं कि यदि सभी विजुअल सेटिंग हाई प्रीसेट में लॉक नहीं है तो यह लैपटॉप आसानी से 1080p रेजोल्यूशन पर ग्राफिक्स को औसतन 80-100 FPS पर रेंडर करता है। वहीं यह लैपटॉप Valorant और Rocket league जैसे esports टाइटल्स को भी बड़े आराम से रन कर रहा था। Rocket League में तो यह 1080p रेजोल्यूशन पर 140-160FPS पर गेम को रन कर रहा था। वहीं यदि सभी सेटिंग्स हाई प्रिसेट पर नहीं हैं तो भी यह डिवाइस Valorant जैसे गेम को 120FPS पर रन करने में सक्षम है। कुल मिलाकर यदि परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो कहा जा सकता है कि Acer Aspire 7 आपके दिन भर के हैवी वर्क को आसानी से हैंडल कर सकता है और यदि आपको गेमिंग पसंद है तो भी यह डिवाइस अपने रेंज में किसी से पीछे नहीं है।
निष्कर्ष
सब कुछ देखने के बाद अंतत: निष्कर्ष की आती है तो यही कहा जाएगा कि कंपनी ने Acer Aspire 7 में स्टाइलिश और मजबूत डिजाइन के साथ आपको एक पावर पैक्ड लैपटॉप देने की कोशिश की है। एल्युमिनियम फ्रेम पर बनी इसकी बॉडी न सिर्फ हल्की और मजबूत है बल्कि प्रीमियम फील भी करती है। कंपनी ने हल्के बेज़ल वाले डिसप्ले के साथ इसे पेश किया है जहां आप फूल व्यू का मजा ले पाएंगे। वहीं बैकलिट एलईडी के साथ इसका बड़ा-सा कीबोर्ड डेक न सिर्फ टाइपिंग को आसान बनाता है बल्कि लंबे समय तक उपयोग करने पर भी आरामदायक साबित होता। रही बात परफॉर्मेंस की तो स्कोर में आप देख ही चुके हैं। वहीं डेली वर्क के साथ गेमिंग में भी यह बेहतर है। Acer के इस पोर्टेबल लैपटॉप को आप ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।