कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के बाद बड़े पर्दे से जहां लोगों ने दूरी बनाई है वहीं छोटी स्क्रीन यानी स्मार्टफोन व टेलीविज़न को अधिक अपनाया है। इन बीते दो वर्षो में SmartTV की डिमांड में तेजी देखी गई है तथा लोग Android TV को अधिक खरीद रहे हैं। इसी कड़ी में Acer ने भी अपने नए स्मार्टटीवी की घोषणा की है जो H-Series और S-Series में लॉन्च किए जाएंगे।
Acer कंपनी इंडिया में 5 नए स्मार्ट टेजीविज़न लॉन्च कर रही है। ये पांचों Android TV 11 होंगे जो कंपनी की एच सीरीज़ और एस सीरीज़ में लाए जाएंगे। डिसप्ले साईज़ की बात करें तो यह पांच 32” HD, 43” UHD, 50” UHD, 55” UHD और 65” UHD और वाले होंगे जिनकी कीमत व फीचर्स की डिटेल्स आगे दी गई है।
Acer TV Price –
32” HD TV = Rs. 14,999
43” UHD TV = Rs. 29,999
50” UHD TV = Rs. 34,999
55” UHD TV = Rs. 39,999
65” UHD TV = Rs. 64,999
Acer TV के फीचर्स
एसर कंपनी ने अपने स्मार्ट टेलीविज़न को MEMC टेक्नोलॉजी से लैस किया है जो स्मूथ पिक्चर व वीडियो क्वॉलिटी प्रदान करती है। वहीं बेहतरीन पिक्चर के साथ ही शानदार साउंड क्वॉलिटी के लिए Hi-Fi Pro audio system का इस्तेमाल किया गया है 60वॉट साउंट आउटपुट प्रदान करते हैं।
Acer SmartTV Android आधारित हैं जिनमें एचएलजी सपोर्टेड एचडीआर 10+, सुपर ब्राइटनेस, ब्लैक लेवल आग्यूमेंटेशन, 4के अपस्केलिंग, 2 वे ब्लूटूथ और डुअल बैंड वाईफाई जैसे फीचर्स मौजूद हैं। बता दें कि कंपनी अपने सभी यूएचडी मॉडल्स पर 3 साल की वारंटी भी मुफ्त दे रही है।