भारत में पिछले कुछ सालों से टेलीविजन मार्केट में कई कंपनियों ने एंट्री की है। अब एक और कंपनी इंडियन टेलीविज़न मार्केट में दस्तक देने की तैयारी कर रहा है। 91 मोबाइल्स को टिपस्टर इशान अग्रवाल से मिली जानकारी के मुताबिक, Acer जल्द ही मार्केट में एंट्री कर सकता है। Acer भारत में अगले महीने नया स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। एसर भारत में दो स्मार्ट टीवी 32 इंच से 70 इंच के साइज़ में भारत में एंट्री कर सकती है। एसर के स्मार्ट टीवी का प्रोडक्शन इंडियन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Dixon करेगी जो Google AndroidTV ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेंगे। इसमें Netflix, Amazon Prime Video और YouTube ऐप्स प्रीलोडेड आएंगे। इसके साथ ही ये टीवी Google Assistant सपोर्ट करेंगे।
Acer Smart TVs स्क्रीन साइज़ और फीचर्स
91Mobiles की रिपोर्ट की माने तो Acer Smart TV भारत में 32 inch, 42 inch, 43 inch, 50 inch, 55 inch, 58 inch और 70 inch के स्क्रीन साइज में पेश कर सकते हैं। एसर का 32 inch वर्जन टीवी कंपनी का सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट है जो HD Ready डिस्प्ले, 1.5GB रैम, 60Hz रिफ्रेश रेट और 3000:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी अपने अपकमिंग टीवी के स्टेंडर्ड और फ्रेमलैस वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही 42 इंच वाले टीवी का रेजलूशन FHD और रिफ्रेश रेट 60Hz है, जो AndroidTV प्लेटफॉर्म पर रन करेगा।
इसके साथ ही Acer भारत में 4K रेजलूशन वाले टीवी को भी लॉन्च करेगा। एसर भारत में 43 इंच, 50 इंच, 58 इंच और 70 इंच के 4K Ultra HD रेजलूशन वाले टीवी को AndroidTV प्लेटफॉर्म के साथ पेश करेगी। इसमें 43 इंच का फ्रेमलेस 4K Ultra HD Android TV और दूसरे टीवी भी हैं। एसर के 4K TV में 2GB की RAM, 60Hz रिफ्रेश रेट और 5000:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो ऑफर किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें UHD अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी और सभी टीवी में LED डिस्प्ले पैनल पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले जानें स्पेसिफिकेशन्स, फ़ीचर, लॉन्च डेट और क़ीमत
इसके साथ ही Acer Smart TV को भारत में 20,000 रुपये से 70,000 रुपये की कीमत में पेश किये जा सकते हैं। फ़िलहाल यह साफ़ नहीं है कि एसर वास्तव में अपने 70 इंच का टीवी भारत में लॉन्च करेगा या नहीं। अगर ऐसा हुआ तो 70 हज़ार रुपये में 70 इंच वाला यह भारत में सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी हो सकता है। यह भी पढ़ें : Nubia Red Magic 6S Pro गेमिंग स्मार्टफोन धाकड़ स्पेसिफिकेशन्स के साथ 6 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें खूबियां