1,999 रुपये की किस्त पर उपलब्ध हुआ एप्पल आईफोन 7, साथ में 5जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉल मुफ्त

Join Us icon

भारत में आज एप्पल आईफोन 7 की बिक्री शाम 7 बचे से शुरु हो गया है। इस फोन के लिए पूरे देश में आज हलचल है और हर कंपनी इसे भूनाने में लगी है। वहीं भारत की नंबर एक सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल भी एक खास आॅफर लेकर आया है। इस प्लान के तहत आप मात्र 1,999 रुपये के मासिक किस्त पर एप्पल आईफोन 7 का उपयोग कर सकते हैं वो भी ढेर सारे डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का आॅफर के साथ। हालांकि इसके साथ कुछ नियम व शर्तें भी हैं।

क्या है प्लान
एप्पल आईफोन 7 को कंपनी ने बंडल आॅफर के तहत पेश किया है। इसमें आपको शुरुआती 19,990 रुपये चुकाने हैं। इसके बाद आपको एयरटेल के साथ 12 महीने का मोबाइल प्लान कॉन्ट्रैक्ट को साइन करना होगा। इसके तहत आपके पास 1,999 रुपये, 2,499 रुपये और 2,999 रुपये के तीन प्लान हैं। आपको इनमें से किसी एक प्लान का चुनाव करना है। 12 महीने तक आपको इस प्लान के तहत लाभ मिलेंगे।

जानें कैसे लें 249 रुपये में एयरटेल के 10जीबी 4जी डाटा का लाभ

1,999 रुपये का प्लान यदि आप लेते हैं तो इसमें आपको हर महीना 5जीबी डाटा, अनिमिटेड कॉलिंग जिसमें लोकल और एसटीडी कॉल शामिल है। वहीं 2,499 रुपये पर 10जीबी डाटा के साथ​ अनलिमिटेड कॉलिंग दिया जा रहा है। वहीं 2,999 रुपये पर आप 15जीबी 4जी डाटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग।

इस प्लान को आप देखते हैं तो पहले प्लान में आप एक साल में लगभग 44,000 रुपये चुकाते हैं जबकि आईफोन की कीमत 60,000 रुपए है। तो आपको बता दूं कि साल भर बाद 24,000 रुपये देकर इस फोन को रख सकते हैं। इस तरह एक साल में आपको लगभग 68,000 रुपये चुकाना होगा।

इस नवरात्रि एप्पल आईफोन 7 की खरीदारी करना जानें कितना है शुभ

ऐसे में इस प्लान को बुरा नहीं कहा जा सकता। क्योंकि एक साल में कम से कम आप 60 जीबी डाटा का उपयोग कर पाएंगे। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग अलग से।

इस फोन के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं। एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को क्रमश: 4.7-इंच की एचडी स्क्रीन और 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। इन फोंस में 3.5 एमएम आॅडियो जैक नहीं है आपको लाइटनिंग यूएसबी से ईयरफोन का उपयोग करना होगा।

एप्पल आईफोन 7 में 12 मेगापिक्सल का 5-एलिमेंट कैमरा दिया गया है जबकि आईफोन 7 प्लस में दो रियर कैमरे दिए हैं। दोनों फोन में सेल्फी कैमरा 7-मेगापिक्सल का है। ए10 फ्यूजन चिपसेट के साथ पेश किए गए ये फोंस में आईपी67 सर्टिफाइड है। होम बटन में भी इस बार बदला हुआ है। कंपनी ने इसमें एप्पल के टैप्टिक इंजन का उपयोग किया है। हालांकि एयरटेल की यह सर्विस फिलहाल चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है।

No posts to display