शुरू हुआ अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल, लगी है छूट और आॅफर की झड़ी

कुछ दिन पहले ही अमेजन ने यह जानकारी दी थी कि 17 अक्टूबर से कंपनी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू करने वाली है। दिवाली से पहले शुरू होने वाले इस सेल में उपभोक्ताओं को खरीदारी पर भारी छूट और आॅफर्स मिलेंगे। वहीं आज से यह सेल शुरू हो चुका है। कंपनी की यह सेल 20 अक्टूबर तक चलेगी। अगर आप स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो शायद आपके लिए यह सही मैका है। इस सेल के दौरान कई फोन पर आपको आॅफर्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर्स और कैशबैक भी भी मिलेंगे।

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में आप सिटी बैंक के क्रेडिट/डेविट कार्ड से ऐप के माध्यम से खरीदारी करते हैं तो आपको 15 फीसदी का कैश बैक मिलेगा जबकि वेब के माध्यम से किसी भी तरह की खरीदारी पर 10 फीसदी का कैश बैक मिलेगा। आगे हमने ऐसे ही फोंस की जानकारी दी है जो अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में भारी छूट के साथ उपलब्ध हैं।

जल्द ही लॉन्च होगा 6जीबी रैम वाला सैमसंग गैलेक्सी सी9, जानें इस फोन में और क्या है खास

मोटो जी4 प्लस
moto-g4-plus-1
इस साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोंस में से एक मोटो जी4 प्लस है। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में इस फोन पर 1,500 रुपये की छूट दी जा रही है और यह फोन 11,999 में उपलब्ध हो गया है।

कूलपैड नोट 3
इस फोन पर अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 8,499 रुपये है जबकि फिलहाल इसे 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

दिवाली सेल में शाओमी देगा 1 रूपये में डिवाइस

लेनोवो वाइब के4 नोट
लेनोवेा वाइब के4 नोट स्मार्टफोन को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फेस्टिवल सेल में कपंनी 2,000 रुपए की छूट दे रही है और अब यह 9,999 रुपए में उपलब्ध है। इसके साथ सिटी बैंक के डेटिड या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर अपको 1,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा।

लेनोवो वाइब के5
lenovo-vibe-k5
लेनोवो वाइब के5 को भारत में 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इसे 6,999 रुपए में खरीद सकते है। कंपनी इस पर 500 रुपए का डिस्काउंट आॅफर कर रही है।

वनप्लस 3
इस फोन की वास्तविक कीमत 27,999 रुपये है लेकिन अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में इस फोन पर 20,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलाव कैश बैक और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे आॅप्शन भी हैं।

एयरटेल ने लॉन्च किया सुपरफास्ट ब्रौडबैंड सेवा, फ्री कॉल के साथ 100 एमबीपीएएस स्पीड

सैमसंग आॅन7 प्रो
samsung-galaxy-on7-pro-1
कुछ माह पहले ही सैमसंग ने इस फोन को भारत में लॉन्च किया था। सेल के दौरान फोन पर 1,200 रुपये की छूट दी जा रही है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 11,190 रुपये है जबकि छूट के बदा फोन को 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

हुआवई आॅनर 5सी
हुआवई आॅनर 5सी पर भी 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है और इस फोन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि इस फोन को लॉन्च हुए कुछ समय हो गया है लेकिन लेकिन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में अब भी शानदार है।

यू यूफोरिया
यू यूफोरिया का डील भी बुरा नहीं है। कंपनी ने इसे 6,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन यह अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 4,749 रुपये में उपलब्ध है।

माइक्रोमैक्स कैनवस 5
माइक्रोमैक्स कैनवस 5 की कीमत 14,999 रुपए है। पंरतु सेल के दौरान यह फोन 7,499 रुपये में उपलब्ध है। इस लगभग 50 फीसदी का छूट दिया जा रहा है। मीडियाटेक प्रोसेसर पर आधारित माइक्रोमैक्स कैनवस 5 में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5.2-इंच डिसप्ले और 3जीबी रैम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here