Asus ने लॉन्च किया फोल्डेबल लैपटॉप Zenbook 17 Fold, जानें क्या हैं खूबियां

Join Us icon

लैपटॉप बनाने वाली कंपनी आसुस ने CES 2022 में फोल्डेबल लैपटॉप Asus Zenbook 17 Fold OLED को लॉन्च किया है। Asus Zenbook 17 Fold OLED में कंपनी ने 17.3-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है जो फोल्ड होकर 12.5-इंच का हो जाता है। आसुस का कहना है कि इसमें दिए हिंज को 30,000 साइकल की ड्यूरेबिलिटी के लिए टेस्ट किया गया है।आसुस का यह फोल्डेबल लैपटॉप 12th Gen Intel Core i7 U-सीरीज प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको आसुस के फोल्डेबल लैपटॉप के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।

Asus Zenbook 17 Fold स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Asus Zenbook 17 Fold

Asus Zenbook 17 Fold लैपटॉप में 17.3-इंच OLED फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2,560×1,920 पिक्सल, मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 निट्स की है। आसुस का कहना है कि इस लैपटॉप की टच डिस्प्ले Vesa-Certified है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 4:3 है जो कि लैपटॉप में इस्तेमाल की जाती है। इस लैपटॉप में ScreenXpert फीचर की मदद से एक समय में मल्टीपल स्क्रीन में काम किया जा सकता है। इस लैपटॉप में दी 17.3-इंच का डिस्प्ले फोल्ड करने पर 12.5 इंच का रह जाता है, जिसका रेजलूशन 1,920×1,280 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 3:2 रहता है।

Asus Zenbook 17 Fold को 12th Gen Intel Core i7 (1250U) प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वहीं ग्राफिक्स ड्यूटी के लिए Intel Iris Xe दिया गया है। इस फोल्डेबल लैपटॉप में 16GB तक की रैम और 1TB तक की लेटेस्ट SSD टेक्नोलॉजी दी है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इस लैपटॉप को US MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड स्टेंडर्ड पर डिज़ाइन किया है। यह भी पढ़ें : Realme 9i की लॉन्चिंग से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, Snapdragon 680 SoC, 50MP कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस

Asus Zenbook 17 Fold की कीमत

Asus ने फिलहाल Asus Zenbook 17 Fold OLED फोल्डेबल लैपटॉप की कीमत शेयर नहीं की हैं। संभव है कि कंपनी 2022 के दूसरे क्वार्टर में इस फोल्डेबल लैपटॉप की कीमत का ऐलान कर सकती है। यह भी पढ़ें : Nubia RedMagic 7 स्मार्टफोन लॉन्च से पहले वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ होगा लॉन्च

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here