
अक्सर मोबाइल यूजर कहते नजर आएंगे कि ‘आज पबजी का क्रेज है’, लेकिन जरा सोचें क्या वास्तव में पबजी का क्रेज है या फिर कुछ और है? मेरे अनुसार इसका जवाब होगा कि पबजी तो चर्चा में है लेकिन क्रेज मोबाइल गेम का है। ऑफिस, घर, बस, ट्रेन, मेट्रो और एयरप्लेन तक में लोग गेम खेलते नजर आ जाएंगे। उसका कारण है कि अब लोगों के हाथो में ताकतवर मोबाइल फोन आ चुका है। कभी 512 एमबी रैम बड़ी मानी जाती थी लेकिन आज 4,6 और 8जीबी रैम वाले फोन बजट में हैं जिनमें 6 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ 64 जीबी और 128 जीबी मैमोरी मैमोरी होती है। इसके साथ ही ताकतवर ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ जीपीयू अर्थात ग्राफिक्स प्रोसेसर यूनिट अगल से होता है जो हैवी ग्राफिक्स को मोबाइल में आसानी से रेंडर करता है। इन चीजों ने मोबाइल का अहसास ही बदल दिया। पिछले कुछ सालों में मोबाइल गेम का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है जिसमें पबजी सबसे ज्यादा है। परंतु यदि आप गेम के शौकीन हैं तो सिर्फ पबजी ही क्यों? और भी कई शानदार गेम हैं जो पबजी से कहीं बेहतर कहे जाते हैं। आगे हमनें ऐसे ही 5 दमदार गेम की जानकारी दी है जो पबजी के बेहतर विकल्प हैं साथ ही इनमें भी आपको बस युद्ध लड़ना है।
कॉल ऑफ ड्यूटी
‘वार’ यानी युद्ध के लिए इससे बेहतर गेम कोई कहा ही नहीं जाता है। Call of Duty®: Mobile गेम की शुरुआत पीसी से हुई थी। 2003 में इसे बनाया गया था और उस वक्त द्वितिय विश्व युद्ध का थीम था लेकिन बाद में इसके कई वर्जन आए और हर बार अपग्रेड होता गया। हाल में इसका मोबाइल वर्जन आया है वह भी उतना ही बेहतरीन है। इसके ग्राफिक्स शानदार हैं और भरपूर मार धाड़। वहीं कहा तो यहां तक जाता है कि इसका कंट्रोल पबजी से कहीं ज्यादा अच्छा है। ऐसे में आप लंबे समय तक इसका लुत्फ उठा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 4,000mAh+ बैटरी से लैस 10 स्मार्टफोन जो पिछले 40 दिनों में हुए हैं इंडिया में लॉन्च
फ्री फायर
बेस्ट बैटलग्राउंड ऐप या फिर पबजी गेम के ऑप्शन की बात करें तो Garena Free Fire: Spooky Night का जिक्र करना जरूरी है। इसमें 50 लोंगों के साथ अपको इस गेम को आगे बढ़ाना होता है। दूर आईसलैंड में आपको छोड़ दिया जाता है जहां आपको सभी को मारना होता है। जो अंतिम योद्धा बचता है वहीं वीजेता है। इसमें आप स्टाटिंग पोजिशन चुन सकते हैं और हथियार भी अपग्रेड कर सकते हैं। आपको यह गेम खेलकर काफी मजा आएगा। इसे भी पढ़ें: Redmi Note 8 Pro vs Realme XT, कौन-सा फोन बनेगा आपकी पहली पसंद?
फोर्टनाइट
Fortnite गेम भी कम नहीं है। इसमें 100 प्लेयर्स के साथ आपको लड़ाई लड़नी होती है। आपको एक आईसलैंड में छोड़ दिया जाएगा जहां आपको युद्ध के लिए जरूरी सभी साजो समान तैयार करना है और फिर अपने हथियार उठाकर लड़ पड़ना है। हर पल खतरा होगा और पार करना है। इस गेम में भी आपको काफी मजा आएगा। फिलहाल यह गेम एंडरॉयड यूजर के लिए उपलब्ध नहीं है आईओएस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Jio के 8 प्लान जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत, जानें पूरा प्लान विस्तार से
रूल्स ऑफ सरवाइवल
RULES OF SURVIVAL गेम पबजी मोबाइल से बहुत ज्यादा मिलता जुलता है। परंतु इसमें युद्ध करने के लिए आपको काफी सालो सामान मिलते हैं। आपको सबसे पहले एरोप्लेन से किसी स्थान पर छोड़ दिया जाता है और वहां अपने आप को जिंदा रखने के लिए आपको कुछ सामान इकट्ठा करना होता है। इसके बाद कुछ लोगों को मारकर जिंदा हरना होगा। इसमें आपको 120 लोगों से लोहा लेना होता है और इसके लिए हर संभव कोशिश करनी है। पबजी मोबाइल से ज्यादा इसमें हथियार मिलेंगे। इसके साथ ही गाड़ियां आदि भी ज्यादा हैं। थोड़ी परेशानी शुरुआत में होगी लेकिन हां मजा बहुत आएगा।
बैटललैंड्स रोयाल
पबजी मोबाइल के दूसरे विकलप में देखें तो Battlelands Royale भी काफी बेहतरीन कहा जाता है। इसमें लड़ाई तो आपको 32 लोगों के साथ लोहा लेना होता है लेकिन यह इतना आसान नहीं है। इसमें कई स्टेज हैं। ज्यादातर में आपको 3—5 मिनट लगेंगे लेकिन कुछ थोड़े लंबे खींच जाते हैं। आपको न सिर्फ अपने दुश्मनों को खत्म करना है बल्कि साथ ही साथ नए हथियार भी ढूढ़ने हैं जिससे कि आप अपनी ताकत बढ़ा सकें। इसमें कैरेक्टर्स तो अपग्रेड किए जा सकते हैं, साथ ही, मैप और रोड सहित कई दूसरी चीजें भी मिलेंगी। कुल मिलाकर आपको भारी युद्ध करना है जहां भरपूर मनोरंजन होगा।






















