PUBG Mobile 2.2 को इस तरह किया जा सकता है डाउनलोड, यहां जानें सबकुछ

PUBG Mobile और BGMI भले ही भारत में बैन हो लेकिन यह बैटल रोयाल गेम की भारत में काफी लोकप्रियता है।

Join Us icon
PUBG MOBILE 2.2

पबजी गेम बनाने वाली कंपनी Tencent गेम में कुछ न कुछ नए फीचर और आइटम जोड़ते रहती है। कंपनी गेम में रेगुलर कुछ न कुछ अपडेट प्रोवाइड करती है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में PUBG Mobile 2.2 अपडेट के बीटा वर्जन रोलआउट किया है। इस नए अपडेट के साथ गेम में नए फीचर, मैप और भी दूसरी चीजें जोड़ी गई थी। यहां हम आपको स्टेप बाई स्टेप बता रहे हैं कि PUBG 2.2 अपडेट के बीटा वर्जन को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है।

PUBG Mobile 2.2 डाउनलोड लिंक

यहां हम आपको PUBG Mobile 2.2 Update Apk को डाउनलोड करने के लिए स्टेप बाई स्टेप गाइड कर रहे हैं।

Latest APK Download Link – डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 1 – इंस्टॉलेशन प्रोसेस को शुरू करने से पहले आपको ऊपर दिए गए लिंक से पबजी की APK फाइल को डाउनलोड करना होगा।

स्टेप 2 – डाउनलोड कंप्लीट होने के बाद आपको इंस्टॉल फ़्रॉम अननोन सोर्स (Install from unknown source) इनेबल करना होगा। अगर आप पहले इसे इनेबल कर चुके हैं तो इस स्टेप को इग्नोर करा आगे बढ़ें।

स्टेप 3 – डाउनलोड फाइल को ओपन कर गेम इंस्टॉल करें।

स्टेप 4 – गेम इंस्टॉल होने के बाद आप गेम को ओपन करें और सभी ज़रूरी रिसोर्स डाउनलोड करें। एक बार प्रोसेस पूरा होने के बाद से आपको गेम को रिस्टार्ट करें और पबजी के नए गेम को स्मार्टफ़ोन को इंजॉय कर पाएँगे।


नोट : भारत सरकार ने देश की सुरक्षा और यूज़र्स की डेटा प्राइवेसी जैसी चिंताओं के चलते PUBG और इसके इंडियन वर्जन BGMI को भारत में बैन किया है। भारत में इस गेम को कई यूज़र्स VPN लगाकर इस गेम को खेलते हैं। हम आपको सलाह देंगे कि इस गेम को न ही खेलें तो बेहतर रहेगा।

PUBG Mobile 2.2 अपडेट: फीचर्स

PUBG Mobile गेम अपने फ़ीचर्स के चलते यूज़र्स के बीच में काफ़ी लोकप्रिय है। पबजी मोबाइल के 2.2 अपगेट के साथ प्लेयर्स को नए फ़ीचर्स और हेलोवीन अपडेट मिलेंगे। यहां हम आपको नए अपडेट के साथ मिलने वाली चीजों के बारे में बता रहे हैं।

New Map Nusa


PUBG Mobile के अपडेट में कंपनी नया मैप लेकर आने वाली है। पबजी में आने वाले इस नए मैप का नाम Nusa है जो कि छोटा है। इस मैप का साइज 1 वर्ग किलोमीटर है। यह गेम उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन होगा जो कम अवधि का गेम खेलना पसंद करते हैं। इस गेम में Ferris wheel और दूसरी चीजें मिलेंगी। यह भी पढ़ें : bgmi unban in india : BGMI फैन्स के लिए अच्छी खबर, जल्द हट सकता है गेम से बैन

पबजी मोबाइल के नए फीचर्स

  1. एरिया में दुश्मनों को स्कैन करने वाला फ़ीचर
  2. सप्लाई स्कैन फ़ीचर
  3. रीमोट शॉपिंग
  4. ट्रेस
  5. लकी बैकपैक
  6. हिलींग स्मोक
  7. व्हीकल एयर ड्रॉप
  8. ग्लाइडिंग डॉल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here