भारत सरकार से बात कर रही Krafton, जानें लेटेस्ट अपडेट

BGMI Ban India Update : BGMI के बैन पर केंद्र सरकार ने बताया कि आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत गेम पर बैन लगाया गया है। सरकार इस मसले पर क्राफ्टन के साथ बातचीत कर रही है।

Join Us icon

पॉपुलर बैटल रोयाल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी BGMI पर बैन लगने को दो महीने बाद फैन्स के बीच में वापसी को लेकर एक बार फिर से चर्चा होने लगी है। इस बीच क्राफ्टन के अधिकारियों ने बैन हटाने को लेकर सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू की है। हालांकि अभी इस गेम की वापसी को लेकर ठोस जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे गेम के फैन्स काफी मायूस हैं। एक आरटीआई के जवाब में सरकार ने बीजीएमआई पर बैन लगाए जाने को लेकर जानकारी शेयर की है। यहां हम आपके साथ बीजीएमआई पर बैन (BGMI ban in India) के बारे में लेटेस्ट अपडेट शेयर कर रहे हैं।

ट्विटर पर GodYamrajOP ने एक फोटो शेयर कर बताया कि केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने BGMI Ban पर लगाई आरटीआई का जवाब दिया है। इस आरटीआई में सरकार से गेम पर बैन लगाने के कारण और क्राफ्टन के साथ मीटिंग को लेकर सवाल पूछे गए हैं। बीजीएमआई पर बैन हटने की टकटकी लगाए फैन्स के लिए आखिर कार सरकारी की ओर से ऑफिशियल जानकारी सामने आई है। सरकार ने कंफर्म किया है कि इस गेम को आईटी अधिनियम की धारा 69A के तहत बैन किया है। यह भी पढ़ें : BGMI Unban Update : बैन लगने के बाद पहली बार क्राफ्टन ने तोड़ी चुप्पी, जानें गेम बनाने वाली कंपनी ने क्या कहा

MeitY ने बताया बैन का कारण

bgmi

MeitY ने बैन को लेकर आरटीआई के जवाब में बताया कि इस गेम को इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 की धार 69A के तहत बैन किया गया है। इसके साथ ही आरटीआई के जवाब में आगे कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आए अनुरोध के आधार पर MeitY ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी Battlegrounds Mobile India (BGMI) पर बैन लगाया गया है। यह भी पढ़ें : BGMI Unban Date : Battlegrounds Mobile India की भारत में वापसी, जानें क्या है लेटेस्ट खबर

इसके साथ ही भारत सरकार ने कंफर्म किया है कि गेम पर बैन लगाए जाने के बाद से क्राफ्टन के अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है। इस मामले को गोपनीय बताते हुए ज़्यादा डिटेल नहीं दी गई है। बीजीएमआई फ़ैन्स को लगता है कि जल्द ही गेम की भारत में वापसी हो सकती है। फ़िलहाल डेट को लेकर जानकारी नहीं है। बीजीएमआई पर बैन (BGMI ban in India) से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए हमें फॉलों करें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here